Posts

Featured Post

हास्य-व्यंग्य के सरताज बेतकल्लुफ़ शाजापुरी को श्रद्धांजलि

Image
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के "सिलसिला" में सजी स्मृतियों और शायरी की महफ़िल ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल / शाजापुर। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्त्वावधान में ज़िला अदब गोशा शाजापुर द्वारा "सिलसिला" कार्यक्रम के तहत प्रसिद्ध शायर बेतकल्लुफ़ शाजापुरी को समर्पित स्मृति गाथा एवं रचना पाठ का आयोजन 29 मार्च 2025 को पी. एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, ए. बी. रोड, शाजापुर में ज़िला समन्वयक अमन जादौन के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने "सिलसिला" के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य शाजापुर के शायरों और साहित्यकारों को मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि बेतकल्लुफ़ शाजापुरी ने हास्य-व्यंग्य शायरी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का नाम देश-विदेश तक पहुँचाया था, और उनकी अनुपस्थिति में यह विधा प्रदेश में लगभग शून्य हो गई है। बेतकल्लुफ़ शाजापुरी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर ने की, जबकि साहित्यकार चिंटू आग़ा ने बेतकल्लुफ़ शाजापुरी के जीवन और साहित्यिक...

भोपाल सेंट्रल जेल में इंसानियत और हमदर्दी की अनूठी मिसाल

Image
ख़ुद्दाम-ए-मिल्लत कमेटी की ऐतिहासिक इफ्तार, क़ैदियों की आँखें छलक उठीं ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर भोपाल।  रोज़े की इबादत, दुआओं की गूंज और इंसानियत की महक से सराबोर एक अनूठा नज़ारा भोपाल सेंट्रल जेल में देखने को मिला, जब ख़ुद्दाम-ए-मिल्लत कमेटी ने एक ऐतिहासिक इफ्तार का एहतिमाम किया। पिछले 15 सालों से लगातार इस नेक सरगर्मी को जारी रखते हुए, इस बार भी क़ैदियों के लिए सिर्फ़ रोज़ा इफ्तार का इंतज़ाम ही नहीं हुआ, बल्कि उनके दिलों पर दस्तक देने वाला एक जज़्बाती मंज़र भी देखने को मिला। इफ्तार की घड़ी और छलकते जज़्बात जेल की सलाखों के पीछे रहने वाले सैंकड़ों क़ैदियों ने जब एक साथ रोज़ा खोला, तो वहां मौजूद हर शख़्स के दिल में इंसानियत और भाईचारे का जज़्बा उमड़ पड़ा। यह कोई आम दावत नहीं थी, बल्कि उन लोगों के लिए एक नई रोशनी थी, जिनकी ज़िंदगी अंधेरों में घिरी हुई है। नमाज़-ए-मग़रिब के बाद जब क़ारी सैयद शाहवेज़ परवेज़ हुसैनी नदवी ने ख़ास दुआ कराई , तो माहौल पूरी तरह जज़्बाती हो गया। जैसे ही दुआ में क़ैदियों की इस्लाह, उनकी रिहाई, उनके घर-परिवार की भलाई और सब्र की दुआएं मांगी गईं , तो न जाने कितनी आ...

आदिल खान की मेहनत रंग लाई, बने यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के प्रदेश सचिव

Image
भोपाल। मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित समाजसेवी आदिल खान को यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल (Universal Human Rights Council) का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण बांकोलिया द्वारा की गई। समाज सेवा और मानवाधिकारों की रक्षा के क्षेत्र में आदिल खान के महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। समर्थकों में हर्ष, बधाइयों का तांता आदिल खान की नियुक्ति की खबर मिलते ही उनके समर्थकों और शुभचिंतकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आदिल खान ने भी अपने वरिष्ठ जनों, मार्गदर्शकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे मानवाधिकारों की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। सामाजिक उत्थान की दिशा में बड़ा कदम इस नियुक्ति को प्रदेश में मानवाधिकार जागरूकता और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठन के सदस्यों ने भी आदिल खान को शुभकामन...

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा धार, छतरपुर और अशोकनगर में "सिलसिला" के तहत साहित्यिक आयोजन संपन्न

Image
साहित्य, श्रद्धांजलि और शायरी का संगम छतरपुर /धार /अशोक नगर|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर म ध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में ज़िला अदब गोशा द्वारा धार, छतरपुर और अशोकनगर में "सिलसिला" और "तलाशे जौहर" के तहत विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश के प्रतिष्ठित उर्दू शायरों की स्मृति को समर्पित रहा, जिसमें साहित्यिक व्याख्यान, शायरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ रचना पाठ भी शामिल था। छतरपुर में कमालुद्दीन निज़ामी क़मर को समर्पित विमर्श एवं रचना पाठ छतरपुर के प्रसिद्ध शायर कमालुद्दीन निज़ामी क़मर की स्मृति में 25 मार्च 2025 को जिनी पैलेस, छतरपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने इस आयोजन को उर्दू साहित्य की समृद्ध परंपरा के संरक्षण और नई प्रतिभाओं को मंच देने का महत्वपूर्ण प्रयास बताया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में "तलाशे जौहर" के तहत लेखन प्रतियोगिता हुई, जिसमें अब्दुल मजीद, अभिषेक अरजरिया और अभिजीत सुहाने को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्रा...

जुमातुल विदा आज : तरावीह में मुकम्मल हुआ कुरान, तफ़सीरा के साथ की इबादत

Image
शबे कद्र की रात गुनाहों की माफी और रहमत की दुआओं से गूंजीं मस्जिदें रमज़ान विशेष|✍️नौशाद कुरैशी  र मजान के पाक महीने के अंतिम अशरे की 27वीं रात को शब-ए-कद्र के रूप में मनाया जाता है, जो इबादत और दुआओं के लिहाज से बेहद अहम मानी जाती है। इस खास मौके पर जुमातुल विदा की पूर्व संध्या और गुरुवार रात शहर की मस्जिदों में विशेष इबादत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने तरावीह की नमाज अदा की और सामूहिक रूप से दुआएं मांगीं। जुमातुल विदा की नमाज शुक्रवार को अदा की जाएगी।  शहर की प्रमुख मस्जिदों में इस्लामिक परंपरा के अनुसार मुकम्मल कुरआन पढ़ा गया। साउथ टीटी नगर स्थित मस्जिद नूर उल इस्लाम में विशेष आयोजन किया गया, जहां हाफिज हामिद साहब ने तरावीह की नमाज पढ़ाई। इस पवित्र अवसर पर हाफिज हामिद सहित मस्जिद के इमाम और मोअज्जिन का सम्मान किया गया। उन्हें मस्जिद कमेटी के सदर और नायब सदर ने तोहफे और नजराने भेंट किए गए, साथ ही उपस्थित नमाजियों में तबर्रुक भी वितरित किया गया। इस मौके पर ताजुल मसाजिद के प्रमुख मौलाना अशरफ साहब ने सामूहिक दुआ करवाई, जिसमें अल्लाह से गुनाहों की माफ...

चिलमन: महिलाओं की आवाज़ और सशक्तिकरण का मंच – डॉ. नुसरत मेहदी

Image
अहिल्याबाई त्रिशताब्दी पर ‘चिलमन’ मुशायरे से सजी महिला शायरों की महफ़िल भोपाल|✍️ नौशाद कुरैशी  म ध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, म.प्र. संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह के अवसर पर विशेष व्याख्यान एवं महिला मुशायरा ‘चिलमन’ का आयोजन सोमवार दोपहर 2:00 बजे दुष्यंत संग्रहालय, शिवाजी नगर, भोपाल में किया गया। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण को समर्पित था, जिसमें देशभर से आईं महिला शायरों ने अपने बेहतरीन कलाम पेश किए। उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी का वक्तव्य कार्यक्रम की शुरुआत उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने ‘देवी अहिल्याबाई होल्कर: नेतृत्व एवं बुद्धिमत्ता की प्रतीक’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा— "अहिल्याबाई केवल एक शासक नहीं, बल्कि न्याय, लोकसेवा और महिला सशक्तिकरण की मिसाल थीं। उनका जीवन संघर्ष और समाज सेवा की प्रेरणा देता है। उर्दू अकादमी का ‘चिलमन’ कार्यक्रम भी इसी उद्देश्य को पूरा करता है, जहां महिलाओं को अपनी बात रखने, सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ने और अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलता है।" मुश...

जनसेवा के लिए एकजुट हुए भाजपा–कांग्रेस पार्षदों के संयुक्त प्रयास की सराहना

Image
महापौर मालती राय ने किया रोडक्रॉस पुनर्निर्माण का भूमिपूजन 42 साल पुरानी समस्या से जहांगीराबाद को मिली राहत भोपाल|✍️नौशाद कुरैशी [📱9424002407]  25 मार्च सोमवार को भोपाल की लोकप्रिय महापौर मालती राय ने जहांगीराबाद स्थित चर्च रोड पर जैन साहब की मिठाई की दुकान के पास पुराने रोडक्रॉस के पुनर्निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह रोडक्रॉस पिछले 42 वर्षों से जर्जर अवस्था में था और बीच से धंस जाने के कारण नाले का पानी आए दिन सड़क पर बहने लगता था, जिससे राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने मिलकर संयुक्त प्रयास किया। निर्माण कार्य वार्ड 34 के वरिष्ठ भाजपा पार्षद काका पप्पू विलास राव घाडगे और वार्ड 42 के कांग्रेस पार्षद अजीजुद्दीन की पार्षद निधि से पूरा किया जा रहा है। भूमि पूजन का वीडियो यहां 👇 देखें इस अवसर पर दोनों वार्डों के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने वर्षों पुरानी समस्या के निराकरण के लिए महापौर मालती राय तथा दोनों पार्षदों का आभार व्यक्त किया। महापौर ने इस पहल को जनहित में एक महत्वपूर्ण कद...

महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता पर आसरे ने आयोजित की जागरूकता कार्यशाला

Image
भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  ए सोसिएशन फॉर सस्टेनेबल रूरल एम्पावरमेंट (आसरे) की ओर से महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 22 मार्च 2025 को वार्ड क्रमांक 25 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र, न्यू एमएलए क्वार्टर, भोपाल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री जगदीश यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कार्यशाला में भाग ले रही महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे विषयों पर बात करना और जागरूकता फैलाना आज के दौर की आवश्यकता है। उन्होंने इस दिशा में आसरे द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यशाला के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने, संक्रमण से बचाव और जननांग स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। विशेषज्ञों ने मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियों को दूर करते हुए सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने की सलाह दी। प्रतिभागी महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यशाला उनके लिए अत्यंत उपयोगी रही और इससे उन्हें अपने स्वास्थ्य के प...

एम्स भोपाल के निदेशक और डॉक्टरों की टीम का सफल हृदय प्रत्यारोपण हेतु सम्मान

Image
पर्यावरण-सांस्कृतिक संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुआ विशेष सम्मान समारोह भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  चि कित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करने की कड़ी में पर्यावरण सांस्कृतिक संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा एम्स भोपाल के निदेशक डॉ. अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में सफल हृदय प्रत्यारोपण करने वाली चिकित्सकों की टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से पधारे पी.एन.बी. (सी.ओ.) एवं सीबीआई के साथ स्वतंत्र अधिकारी के रूप में सेवा दे चुके सेवा सुश्रुत श्रेष्ठी यशवंत एस. जैन उपस्थित रहे। उन्होंने कार्डियो-थोरैसिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. योगेश निवारिया एवं उनकी टीम के उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना करते हुए ट्रस्ट की ओर से सम्मान पत्र और आभार प्रदान किया। इस अवसर पर यशवंत एस. जैन ने कहा कि “एम्स भोपाल चिकित्सा क्षेत्र में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, जो न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।” उन्होंने कहा कि एम्स अब अपनी दक्ष सर्जरी, उन्नत चिकित्सा सेवाओं और कम खर्च में प्रभावी इलाज...

भोपाल में “चिलमन” मुशायरा एवं व्याख्यान का आयोजन आज

Image
महिला दिवस व देवी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह के अवसर पर होगा विशेष कार्यक्रम भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  म ध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, म.प्र. संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा 24 मार्च 2025 को महिला सशक्तिकरण और साहित्य के अद्भुत संगम के रूप में “चिलमन” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष आयोजन देवी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 2:00 बजे दुष्यंत संग्रहालय, शिवाजी नगर, भोपाल में किया जाएगा। इस अवसर पर अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी “देवी अहिल्याबाई होलकर: नेतृत्व एवं बुद्धिमत्ता की प्रतीक” विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी। डॉ. मेहदी ने जानकारी देते हुए बताया कि देवी अहिल्याबाई होलकर न्यायप्रियता, लोकसेवा और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक रही हैं, इसलिए इस वर्ष का "चिलमन" कार्यक्रम उन्हें समर्पित किया गया है। कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि इसमें देशभर की विख्यात शायरात अपनी रचनाओं के माध्यम से समकालीन समाज, स्त्री दृष्टिकोण और उर्दू अदब की खूबसूरती को पेश करें...

एक-एक बूंद की कीमत समझें, जल बचाना हम सबकी जिम्मेदारी : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

Image
न्यायिक दिशा, सामाजिक सहभागिता – एक सफल जल जागरूकता अभियान विधिक सेवा प्राधिकरण और वैश्य महासम्मेलन समाज की संयुक्त पहल देपालपुर |सप्तग्रह रिपोर्टर  वि श्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण और संवर्धन को लेकर एक प्रेरणादायक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन देपालपुर में किया गया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश माननीय हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन समाज देपालपुर का विशेष सहयोग रहा। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान ने कहा, "जल है तो कल है। जल ही जीवन का मूल आधार है और इसके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सबकी है।" उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने दैनिक जीवन की आदतों में सुधार लाकर पानी की एक-एक बूंद बचाने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हर व्यक्ति प्रतिदिन केवल एक लीटर पानी की बचत करे, तो यह प्रयास मिलकर एक बड़ा प...

राजगढ़ में प्रसिद्ध शायर इक़बाल हुसैन क़ादरी को समर्पित "सिलसिला" कार्यक्रम का आयोजन आज

Image
भोपाल |सप्तग्रह रिपोर्टर  म ध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद एवं संस्कृति विभाग के तत्त्वावधान में "सिलसिला" श्रृंखला के अंतर्गत राजगढ़ जिले में आज, 23 मार्च 2025 को, प्रख्यात शायर इक़बाल हुसैन क़ादरी को समर्पित विमर्श एवं रचना पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ज़िला अदब गोशा, राजगढ़ द्वारा, ज़िला समन्वयक राहुल कुम्भकार के सहयोग से ब्यावरा स्थित राधा रेस्टोरेंट, इन्द्रा कॉलोनी, राजगढ़ रोड पर सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने जानकारी दी कि अकादमी द्वारा "सिलसिला" और "तलाशे-जौहर" कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में दिवंगत रचनाकारों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में साहित्यिक, काव्य एवं सांगीतिक गोष्ठियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में राजगढ़ जिले के प्रतिष्ठित दिवंगत शायर इक़बाल हुसैन क़ादरी को यह कार्यक्रम समर्पित है। राजगढ़ ज़िले के विभिन्न गांवों, तहसीलों और बस्तियों से ऐसे साहित्यकार एवं शायर कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिन्हें अकादमी के मंचों पर अब तक कम अवसर मिला है।...

न्यायपालिका के निर्णय जनकल्याणकारी होना चाहिए समाज विरोधी नहीं

Image
✍️ डॉ. सैय्यद खालिद कैस, एडवोकेट  (लेखक, पत्रकार, आलोचक, विचारक)  ग त दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक अजीबो गरीब फैसला सुनाया, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। अमूमन वरिष्ठ न्यायालयों के निर्णय पूरे देश के लिए नजीर अर्थात् न्याय दृष्टांत बनते हैं जो निचली अदालतों के निर्णयों पर प्रभावी होते हैं और उनका महत्व होता है। लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस निर्णय ने न्यायपालिका की गरिमा और विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट को यथाशीघ्र स्वयं संज्ञान लेकर फैसले को पलटना होगा अन्यथा उसके दूरगामी परिणाम विनाशकारी होंगे। दअरसल 11 साल की बच्ची के केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक ऐसा फैसला सुनाया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक अजीबो-गरीब फैसले में कहा है कि किसी नाबालिग लड़की के निजी अंग पकड़ना, उसके पायजामे की डोरी तोड़ना और उसे घसीटने की कोशिश करना दुष्कर्म या दुष्कर्म के प्रयास का मामला नहीं बनता। कोर्ट ने इसे अपराध की 'तैयारी' और 'वास्तविक प्रयास' के बीच का अंतर बताया और निचली कोर्ट द्वारा तय गंभीर आरोप में संशोधन का आदेश दिया। इलाहाबा...

धामनोद: मां नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित हुआ जॉब फेयर, युवाओं को मिला रोजगार का अवसर

Image
धामनोद |✍️ सैयद रिजवान अली  धा मनोद के मां नर्मदा महाविद्यालय में एक दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर प्रदान किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ हुई, जिसे दीपक कुमार (एचआर मैनेजर, एमआरएफ कंपनी, गुजरात), महाविद्यालय के निदेशक डॉ. मनोज नाहर, निदेशिका श्रीमती रीना नाहर तथा प्राचार्या डॉ. प्रिया त्रिवेदी ने विधिवत संपन्न किया। मुख्य वक्ता दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करने के लिए तकनीकी और व्यावहारिक कौशल का होना अत्यंत आवश्यक है। एमआरएफ कंपनी चयनित युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनके कौशल विकास में भी सहयोग प्रदान करेगी। महाविद्यालय के निदेशक डॉ. नाहर ने कहा कि मां नर्मदा महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने की दिशा में भी अग्रसर है। उन्होंने बताया कि कॉलेज बीएससी, बीए और बीकॉम स्तर के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न वर्कशॉप और कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम आयोजित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित कर रहा है।...