हास्य-व्यंग्य के सरताज बेतकल्लुफ़ शाजापुरी को श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के "सिलसिला" में सजी स्मृतियों और शायरी की महफ़िल ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर भोपाल / शाजापुर। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्त्वावधान में ज़िला अदब गोशा शाजापुर द्वारा "सिलसिला" कार्यक्रम के तहत प्रसिद्ध शायर बेतकल्लुफ़ शाजापुरी को समर्पित स्मृति गाथा एवं रचना पाठ का आयोजन 29 मार्च 2025 को पी. एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, ए. बी. रोड, शाजापुर में ज़िला समन्वयक अमन जादौन के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने "सिलसिला" के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य शाजापुर के शायरों और साहित्यकारों को मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि बेतकल्लुफ़ शाजापुरी ने हास्य-व्यंग्य शायरी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का नाम देश-विदेश तक पहुँचाया था, और उनकी अनुपस्थिति में यह विधा प्रदेश में लगभग शून्य हो गई है। बेतकल्लुफ़ शाजापुरी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर ने की, जबकि साहित्यकार चिंटू आग़ा ने बेतकल्लुफ़ शाजापुरी के जीवन और साहित्यिक...