Posts

Featured Post

उर्दू और हिंदी भाषा के महान लेखक कृष्णचंद्र की जयंती के बहाने :अदबी हलकों ने ही किया फरामोश

Image
✍️ एम.डब्ल्यू.अंसारी (आईपीएस) 20 से अधिक उर्दू उपन्यासों, 30 लघु कथाओं के संग्रह और रेडियो नाटकों के अनगिनत संग्रहों के लेखक, उर्दू और हिंदी लघु कथाओं और उपन्यासों के लेखक, कृष्ण चंद्र का जन्म आज ही के दिन, 23 नवंबर, 1914 को भरतपुर, राजस्थान में हुआ था। कृष्ण चन्द्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा तहसील महेंद्रगढ़ में प्राप्त की। उन्होंने पांचवीं कक्षा से उर्दू भाषा का अध्ययन शुरू किया और आठवीं कक्षा में फारसी को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना। उन्होंने विक्टोरिया हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होने कॉलेज में दाखिला लिया। इसी दौरान उनकी मुलाकात भगत सिंह के साथियों से हुई और वे क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लेने लगे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और दो महीने तक हिरासत में रखा गया। कृष्णचंद्र ने अपने कथा साहित्य और उपन्यासों के माध्यम से प्रगतिशील साहित्य को आगे बढ़ाया और उसे विश्व मंच पर पहुंचाया। उन्होंने दर्जनों उपन्यास और 500 से अधिक लघु कहानियाँ लिखीं। उनकी रचनाओं का विश्व की विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया है। ऐसा कहा जाता है कि कृष्ण चन्द्र के

अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्‍त टीम की कार्यवाही

Image
01 ट्रेक्टर ट्राली, 08 मोटर वोट की गई जप्त ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  क लेक्टर सोनिया मीना से प्राप्त निर्देश के पालन में अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी है। खनिज विभाग नर्मदापुरम द्वारा गत दिवस 20 नवम्‍बर को करबलाघाट नर्मदापुरम से रेत का अवैध उत्खनन करने पर 01 ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है।  शुक्रवार 22 नवम्‍बर को ग्राम बाबरी-डिमावर, तहसील सिवनीमालवा से नर्मदा नदी में रेत का अवैध उत्खनन करने पर 8 मोटर वोट जप्त कर पुलिस थाना शिवपुर की अभिरक्षा में रखा गया है।  उक्त कार्यवाही में दिवेश मरकाम खनिज अधिकारी, पिंकी चौहान खनिज निरीक्षक नर्मदापुरम तथा पुलिस बल उपस्थित रहा। उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

आंगनवाड़ी केंद्र विक्रम नगर रसूलिया को पोषण भी, पढ़ाई भी अभियान के तहत

Image
केन्‍द्र को नर्सरी प्ले स्कूल में उन्नयन किया गया ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शु क्रवार को संचनालय महिला एवं बाल विकास के आदेश अनुसार, पोषण भी पढ़ाई भी की थीम पर कलेक्टर नर्मदापुरम के निर्देशन में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डेहरिया एवं परियोजना अधिकारी नर्मदापुरम शहरी प्रीति यादव के मार्गदर्शन एवं सेक्टर पर्यवेक्षक आस्था शिवहरे के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्र विक्रम नगर रसूलिया 25.1 में पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत केंद्र को नर्सरी प्ले स्कूल में उन्नयन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में वार्ड पार्षद महिमा रोहित गौर के द्वारा फीता काटकर आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें उपस्थित बच्चों को तिलक लगाकर एवं माला पहनकर बच्चों का स्वागत किया गया एवं बच्चों को उपहार में खिलौने दिए गए। मीनाक्षी मदरे एवं राहुल परसाई के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को उपहार में आंगनबाड़ी केंद्र के उन्नयन के लिए कुर्सी दी गई। अशोक यादव एवं अनीता मालवीय के द्वारा बच्चों के लिए ड्रेस दिया गया एवं केंद्र पर नाश्ते के लिए रेखा मालवीय के द्वारा कटोरी एवं प्लेट दिए गए। अलका दीवान

संभागायुक्त ने फोटो निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा की

Image
स्वीप की गतिविधियां तेज करने के दिए निर्देश युवा मतदाता के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने पर विशेष फोकस करने के दिए निर्देश ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  न र्मदापुरम संभागायुक्त केजी तिवारी ने शुक्रवार को 1 जनवरी 2025 के अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। संभागायुक्त ने नए मतदाताओं के नाम विशेष तौर पर युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से जुड़वाने के लिए स्वीप की गतिविधियां तेज करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कहा कि महिलाएं एवं युवा तथा वे मतदाता जो 18 वर्ष के हो चुके हैं या किसी कारणवश जिनका नाम मतदाता सूची से जुड़ने से वंचित रह गया है। ऐसे नव मतदाताओं का नाम प्राथमिकता से मतदाता सूची मे जोड़े जाएं। उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम संभागायुक्त केजी तिवारी को जिले के लिए रोल आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। तत्‍संबंध में संभागायुक्त ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में मतदाता सूची तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्य की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में भारती

24 नवंबर को संपूर्ण मंडलों का निकलेगा पथ संचलन

Image
✍️ माखन नगर से उमेश तिवारी की रिपोर्ट  रा ष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड माखन नगर के गनेरा में मंडल संचलन निकाला गया। संचलन के पूर्व स्वयं सेवको को जिला प्रचारक अनिल पाटीदार का बौद्धिक प्राप्त हुआ। पाटीदार ने कहा हिंदू समाज को सबल बनाने के लिए हर एक हिंदू अपनी सहभागिता तय करे, नहीं तो मुट्ठी भर लोग हमको फिर से कही ग़ुलाम ना बना दे। यह कार्य किसी एक के बस का नहीं है, सभी को साथ मिलकर करना होगा। खण्ड के सभी मंडलों में संचलन निकल गए है।  24 नवंबर रविवार को माखन नगर में संपूर्ण मण्डलों का एक साथ संचलन निकलना है। सभी एकत्रित होकर माखन नगर आयें। इससे पूर्व गनेरा के सभी मुख्यमार्गों से संचलन निकला। ग्रामीण जनों ने संचलन पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

उद्यानिकी मंत्री कुशवाहा नागपुर में आयोजित "एग्रोविजन" राष्ट्रीय कृषि मेले में होंगे शामिल

Image
भोपाल । सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण तथा उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायन सिंह कुशवाहा 23 और 24 नवंबर को नागपुर प्रवास पर रहेंगे। श्री कुशवाहा 23 नवंबर 2024 को प्रात: 10:30 बजे से पीडीकेव्ही ग्राउण्ड डाभा, नागपुर में आयोजित होने वाले सेन्ट्रल इंडिया लारजेस्ट एग्री समिट "एग्रो विजन" कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। एग्री समिट में मध्यप्रदेश के उद्यानिकी एंव खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में किए कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे। मंत्री श्री कुशवाह 24 नवंबर को भी प्रात: 10:30 बजे से "एग्रो विजन" समिट में सम्मिलित होंगे।

नफरत का जवाब मोहब्बत से: "महाकुंभ में तिरस्कार और इज्तिमा में स्वीकार"

Image
फाइल फोटो  व्यापारिक मेले में सबके स्वागत की तैयारी ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। हाल ही में महाकुंभ और दतिया के आयोजनों में मुस्लिम व्यापारियों की बेदखली की खबरें सामने आई हैं, जिनका विरोध विभिन्न संतों और कथा वाचकों ने किया है। इन घटनाओं के बीच आलमी तबलीगी इज्तिमा द्वारा आयोजित मेला एक सकारात्मक संदेश देने जा रहा है। इज्तिमा में आयोजित होने वाले व्यापारिक बाजार में इस बार सभी धर्मों के व्यापारियों को शामिल करने की घोषणा की गई है, जिससे नफरत के जवाब में मोहब्बत का पैगाम दिया जा रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के संरक्षक मंडल के सदस्य जफर आलम ने कहा कि कुछ लोग समाज में भेदभाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारत की गंगा-जमनी तहजीब को तोड़ पाना उनके बस की बात नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर त्योहारों और खुशियों का उत्सव मनाते हैं, और इस तरह की नफरत की सियासत को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। इज्तिमा: सभी धर्मों के व्यापारियों के लिए एक मौका इज्तिमा के दौरान ताजुल मसाजिद परिसर में आयोजित होने वाला व्यापारिक मेला एक लम्बी परंपरा का हिस्सा है, जो

उज्जैन में आयोजित शोध संगोष्ठी में भारतीय संस्कृति के मूल्यों की गूंज

Image
अक्षर वार्ता अवार्ड समारोह - भारतीय ज्ञान परंपरा में छिपा है विश्व शांति का मंत्र: अशोक त्रिपाठी ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  उज्जैन। महाकाल नगरी उज्जैन में भारतीय संस्कृति और ज्ञान परंपरा पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी और अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देशभर के चिंतकों, शोधकर्ताओं और समाजसेवियों ने भारतीय लोक परंपराओं, संस्कृति, और प्रकृति के संरक्षण पर विचार-विमर्श किया। समारोह का आयोजन साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मनोहर बैरागी ने किया, जिसमें "भारतीय ज्ञान और परंपराएं" विषय पर गहन चर्चा की गई। अक्षर वार्ता अंतरराष्ट्रीय अवार्ड-2024 के तहत आयोजित इस समारोह में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित थे अशोक त्रिपाठी, जो स्वदेशी आंदोलन से जुड़े वरिष्ठ समीक्षक, चिंतक और समाजसेवी हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में सभी के सुख और भलाई की कामना की गई है, और इसी परंपरा के मूल्यों में ही विश्व शांति की स्थापना का संदेश निहित है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रकृति के संसाधनों का उपयोग केवल मानव कल्याण के लिए ही नहीं, बल्कि समग्र जीवन के संतुलन के लिए होना चाहिए,

आरटीओ निशा चौहान के नेतृत्व में स्कूली वाहनों की जांच, सुधार और चालान की कार्रवाई

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  प रिवहन आयुक्त और कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल ने नर्मदापुरम जिले के स्कूलों में चलने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान वाहनों की वैधता, ओवरलोडिंग, तीव्र गति और परमिट की स्थिति की जांच की जा रही है, साथ ही स्कूली बच्चों से चालक और परिचालक के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में 17 बसों की जांच की गई, जिनमें से कुछ वाहनों में कमी पाई गई। आरटीओ अधिकारी ने संबंधित वाहनों को शीघ्र सुधारने और उन्हें सही स्थिति में संचालित करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो यहां देखिए -  इसके अतिरिक्त, शहर की सड़कों पर जगह-जगह रुककर सवारी भरने वाली बसों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। आज, नर्मदा कॉलेज तिराहे से 3 बसों को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा किया गया है।  आरटीओ विभाग की यह पहल स्कूली वाहनों की सुरक्षा और संचालन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण है।

68वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का समापन

Image
यह आयोजन नर्मदापुरम के लिए गर्व का क्षण : सांसद माया नारोलिया  विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई और आमंत्रण दिया ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  68 वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन और शतरंज प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को पंडित रामलाल शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ। यह प्रतियोगिता 17 नवंबर से प्रारंभ होकर पांच दिनों तक चली। समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माया नारोलिया और विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह में सभी राज्यों के खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। सेंट जोसेफ स्कूल के बैडमिंटन दल ने बैंड धुन की प्रस्तुति दी, वहीं शांतिनिकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल और नर्मदा वैली स्कूल के छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि माया नारोलिया ने आयोजन की सफलता पर खुशी जताई और सभी खिलाड़ियों एवं उनके माता-पिताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन नर्मदापुरम के लिए गर्व का क्षण है और इस आयोजन में शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और अन्य विभागों का अभूतपूर्व सहयोग मिला। वहीं, विधायक

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी में उर्दू पाण्डुलिपियां 10 दिसम्बर तक आमंत्रित

Image
मध्यप्रदेश के मूल निवासी का प्रमाण-पत्र भी संलग्न करना अनिवार्य : डॉ. नुसरत मेहदी  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति परिषद के द्वारा वर्ष 2024-25 उर्दू पाण्डुलिपियों के प्रकाशन एवं प्रकाशन के लिये आर्थिक सहायता देने के लिये मध्यप्रदेश के साहित्यकारों एवं शायरों से अपनी उर्दू पाण्डुलिपी 10 दिसम्बर 2024 तक मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बाणगंगा रोड भोपाल में आमंत्रित की गई है। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति परिषद की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि पाण्डुलिपी के साथ मध्यप्रदेश के मूल निवासी का प्रमाण-पत्र भी संलग्न करना अनिवार्य है। पुस्तक प्रकाशन एवं प्रकाशन के लिये आर्थिक सहायता देने के लिये कमेटी निर्णय अंतिम होगा।

स्व. श्री जे .एल. वर्मा मेमोरियल ट्रॉफी के फाइनल मैच में नर्मदापुरम ने बैतूल पर 28 रनों की बढ़त बनाई

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  न र्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही स्व. श्री जेएल वर्मा मेमोरियल ट्रॉफी अंडर - 13 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के बैतूल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और प्रथम पारी में बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों पर ऑल आउट हुई ,टीम की ओर से देवांशू चौहान ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। नर्मदापुरम टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रज्वल मीणा ने सर्वाधिक 5 विकेट तथा शशांक दुबे ने 4 विकेट का योगदान दिया। इसके पश्चात नर्मदापुरम टीम ने अपनी पारी में बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 6 विकेट खो कर 144 रन बना लिए है टीम की ओर से आदर्श शर्मा ने 63 रन की पारी खेली तथा अनिमेष ने 51 रन की पारी खेली बैतूल टीम की ओर से कृष्णा शर्मा ने 2 विकेट लिए।। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 3बजे अपराह्न से किया जाएगा। मैच में अंपायर की भूमिका विष्णु बोरासी एवं फजल खान ने निभाई स्कोरर की भूमिका मनोहर बिल्थरिया ने निभाई।

68 वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस बालक एवं बालिका वर्ग में खेले गये सेमिफाईनल मैच

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  जि ला प्रशासन एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग नर्मदापुरम संभाग के तत्वावधान में 68वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस में बालक एवं बालिका वर्ग के 17 एवं 19 वर्ष के सेमीफाईनल मैच पंडित रामलाल शर्मा विद्यालय में खेले गये। राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अंडर-19 में पंजाब और तमिलनाडू के बीच सेमीफाईनल मैच खेला गया जिसमें पंजाब 2-0 से विजेता एवं दिल्‍ली और चंढीगढ के सेमीफाईनल मैच में चंढीगढ 0-2 से विजेता रही। राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के अंडर-19 में तमिलनाडू और कर्नाटक के बीच सेमीफाईनल मैच खेला गया जिसमें कर्नाटक 0-2 से विजेता एवं पंजाब और महाराष्‍ट्र के सेमीफाईनल मैच में महाराष्‍ट्र 0-2 से विजेता रही। इसी तहर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अंडर-17 में मध्‍यप्रदेश और केन्‍द्रीय विद्यालय के बीच सेमीफाईनल मैच खेला गया जिसमें मध्‍यप्रदेश 2-1 से विजेता एवं महाराष्‍ट्र और तेलंगना के सेमीफाईनल मैच में तेलंगाना 0-2 से विजेता रही। अब फाइनल म.प्र. एवं तेलंगानाके बीच खेला जाएगा। र

मध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में अनोखा क्षण: डीजीपी सक्सेना को बेटी सोनाक्षी देंगी विदाई की सलामी

Image
✍️विशेष रिपोर्ट : नौशाद कुरैशी म ध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में एक अनोखा और दिल को छूने वाला क्षण जुड़ने जा रहा है, जो न केवल एक पिता और बेटी के रिश्ते का प्रतीक होगा, बल्कि पुलिस सेवा में परिवार की प्रतिबद्धता और त्याग को भी उजागर करेगा। 30 नवंबर 2024 को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, सुधीर सक्सेना, अपने लंबी और समर्पित सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके सेवानिवृत्त होने के इस खास मौके पर राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इस समारोह में एक खास बात यह है कि गार्ड ऑफ ऑनर परेड की कमान उनकी बेटी, सोनाक्षी सक्सेना, संभालेंगी। सोनाक्षी सक्सेना, जो 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में भोपाल में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के पद पर कार्यरत हैं, प्रदेश पुलिस में पहली महिला अधिकारी होंगी, जो अपने पिता को विदाई देने के इस गौरवपूर्ण पल में सलामी परेड का नेतृत्व करेंगी। यह क्षण न केवल सोनाक्षी और उनके पिता के लिए गर्व का, बल्कि मध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में एक अभूतपूर्व और भावनात्