छिंदवाड़ा में उर्दू अकादमी का "सिलसिला" कार्यक्रम: स्वतंत्रता सेनानियों को काव्यांजलि और स्मरण

टाउन हॉल में हुआ आयोजन, देशप्रेम और समाजसेवा से जुड़ीं रचनाएँ रहीं केंद्र में छिंदवाड़ा|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर म ध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति विभाग के अंतर्गत ज़िला अदब गोशा, छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित "सिलसिला" श्रृंखला के तहत एक भावनात्मक और साहित्यिक आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम महान स्वतंत्रता सेनानी चुन्नीलाल राय और अब्दुल मजीद ख़ां 'आज़ाद' को समर्पित था। आयोजन स्थल टाउन हॉल, फव्वारा चौक में श्रोताओं ने साहित्य, इतिहास और देशप्रेम का एक अद्भुत संगम अनुभव किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और उद्देश्य कार्यक्रम की अध्यक्षता छिंदवाड़ा के वरिष्ठ शायर हामिद अली 'हामिद' ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मिन्हाज कुरैशी (सिवनी), समाजसेवी हाजी इब्राहीम, और हसन फ़ज़ा मंच पर उपस्थित रहे। उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने कहा कि "सिलसिला" का उद्देश्य स्थानीय रचनाकारों को मंच देना और स्वतंत्रता संग्राम की विभूतियों को नई पीढ़ी से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि अकादमी उर्दू साहित्य को सामाजिक और सांस्कृतिक सरोकारों से जोड़ने में निरंतर सक्रिय है। ...