Posts

Featured Post

मध्य प्रदेश : उप सरपंच को महिला ने दौड़ा-दौड़ा के पीटा, वीडियो वायरल होते ही गरमाई ग्रामीण राजनीति

Image
✍️ धार से सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट धार जिले के मनावर तहसील की ग्राम पंचायत अजंदा के उप सरपंच को एक महिला दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर क्षेत्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है और ग्रामीण राजनीति गरमा गई है। मामले की शिकायत की जा चुकी है और पुलिस जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर उप सरपंच को पीटने वाली महिला का कहना है कि उप सरपंच हमारे घर, बाहर से लाकर दारू पीता है और परेशान करता है। इसकी शिकायत पुलिस चौकी बाकानेर और थाना मनावर पर भी की गई है।   क्या कहा उप सरपंच ने देखें वीडियो -  इस मामले में ग्राम पंचायत के सचिव रवि देवड़ा और उप सरपंच योगेंद्र पंवार ने बताया कि अजंदा तोता नगर निवासी महिला कोमल पति लवकुश पांचाल ने रास्ते में कीचड़ होने की शिकायत सीएम हेल्प लाइन 181 पर की थी। हमने रास्ते में मुरम डलवा दी,  रास्ता ठीक किया और शिकायत बंद करने का कहा, तो महिला और उसके पति ने कहा हमें शिकायत बंद करते नही आती । तुम घर आना शिकायत बंद करने। हम जब घर गए, तो कोमल पांचाल हमारे साथ गाली-गलौज कर मार पीट करने लगी। चौकी बाकानेर कारवाई का आवेदन दिया। चौकी प्रभारी अश्व

जीवन को सहज बनाता है क्षमा शब्द : नीरजा फौजदार

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की  प र्वराज पर्यूषण के उपरांत भारतीय जैन संगठन एंव राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ने सामूहिक रूप से क्षमावाणी पर्व का आयोजन मीनाक्षी परिसर में शुक्रवार को किया जिसमें सभी धार्मिक सदस्यों से बहुत ही विनम्रतापूर्वक हाथ जोड़कर एक दूसरे से साल भर की गई गलतियों के लिये क्षमा याचना की और सामूहिक क्षमा मॉंगी। “ क्षमा हमारी सब जीवों से “ “ सब जीव हमको क्षमा करें “ “ बैर पाप निकाल हृदय से “ “प्रेम भाव सत्कार भरे “ नीरजा फौजदार ने कहा कि निश्चित ही क्षमा शब्द में वह शक्ति है जो जीवन को सहज बना देता है और मन में कोई राग द्वेष नहीं रहता। अनीता अरुण जैन कहा यह संस्कार हमारे जैन धर्म में ही सिखाये जाते हैं। रितु जैन कहा जब हम किसी से क्षमा मॉंगते हैं तो सामने वाला भी सहज हो जाता है और हमारे प्रति उसके भाव निर्मल हो जाते हैं। शारदा जैन ने कहा हमारे दस लक्षण धर्म हमको धर्म करना सीखाते हैं। अनीता आर एल जैन ने कहा साल में तीन बार दस लक्षण धर्म आते हैं। हम सभी को तीनों बार ही इनका पालन करना चाहिये। जयंती जैन ने जैन धर्म को सर्वोपरि बताया कि जैन धर्म में सही धर्म का मर्म छुपा है। 

रवींद्रनाथ टैगोर जन्म शताब्दी समारोह इंदौर में राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुई जलखेड़ा की बेटी वंसिका पाटीदार

Image
✍️ सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट धार जिले के मनावर तहसील के छोटे से गांव से जन्मी सभ्य ओर सरल स्वभाव रखने वाली बेटी ग्राम जलखेडा के महादेव साट्या पाटीदार की लाडली बेटी वंसिका पाटीदार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय वर्ष 2023 की बी ए परीक्षा में मध्यप्रदेश में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण पदक एवम एक रजत पदक से सम्मानित करने के लिए देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्रोपति मुर्मू जी के द्वारा 19 सितंबर 2024 गुरुवार को इंदौर मैं सम्मानित किया। गांव की बेटी ने समाज और गांव का नाम गौरवान्वित किया है, उसके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद के साथ धार महू सांसद लोकसभा केंद्रीय राज्यमंत्री दीदी सावित्री ठाकुर मनावर विधायक dr हीरालाल अलावा जलखेड़ा पाटीदार समाज, सरपंच बाबूलाल कन्नौज, उपसरपंच नीलेश पाटीदार, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्टीय सदस्य सैयद रिज़वान अली, मयंक साधु मोहम्मद अयाज़ खान, निशा खान, सैयद अखलाक अली, सुनील पागनिस, अल्ताफ खान आदि के द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई दी।

बच्चों के बीच आंगनवाड़ी पहुंची आरटीओ, किया निरीक्षण बांटे उपहार

Image
गत सप्ताह किए गए स्कूल का भी किया पुनः निरीक्षण ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शु क्रवार को संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ विभागीय दल द्वारा शहरी आंगनवाड़ी केन्‍द्र ग्वालटोली का निरीक्षण किया गया। आंगनवाड़ी शिक्षिका सीमा गोहेल द्वारा निरीक्षण करवाया गया जिसमें बच्चों की क्लास रूम, खिलौने, खाना, खेल का मैदान तथा बच्चों की शारीरिक स्वास्थ्य की जांच की गई।  वीडियो यहां देखिए -  आरटीओ अधिकारी द्वारा भोजन की गुणवत्‍ता की जांच की गई जिसमें भोजन निम्न स्तर का पाए जाने पर गुणवत्ता में सुधार करने की सख्‍त हिदायत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दी गई। खेल मैदान में पानी का भराव होने से मच्छरों के पनपने तथा बीमारी फैलने का अंदेशा होने पर आरटीओ अधिकारी द्वारा वार्ड नंबर 31 के पार्षद नरेन्द्र पटेल के साथ चर्चा कर पानी भरे हुए गड्डों को भरने तथा आंगनवाड़ी के आसपास साफ-सफाई करवाने की बात कही गई। जिस पर 2 दिवस के भीतर काम पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। खेल मैदान के बाहर गेट न होने से अराजक तत्वों द्वारा प्रवेश करने की बात पर शीघ्र ही गेट लगवाने

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ, छात्राओं को दिलाई शपथ

Image
महाविद्यालय परिसर में किया जा रहा निरंतर श्रमदान     ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शा सकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के तहत 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन द्वारा स्वच्छता का महत्व बताते हुए समस्त स्टॉफ एवं छात्राओं को शपथ दिलाई गई तथा छात्रों को स्वच्छता संबंधी लघु फिल्म भी दिखाई गई तथा महाविद्यालय परिसर में निरंतर श्रमदान किया जा रहा है।   इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने एवं अनीता त्रिपाठी द्वारा श्रम सीकर के रूप में काम से कम 2 घंटे श्रमदान करने एवं शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। युवा पीढ़ी तथा शहर वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से विविध गतिविधियों के अंतर्गत महाविद्यालय में चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, निबंध, नारे लेखन, वॉल पेंटिंग, स्वास्थ्य परीक्षण, सफाई कर्मियों का सम्मान, हस्ताक्षर अभियान, रैली, मानव श्रृंखला तथा टोटल सोशल मीडिया पर जागरूकता अभ

सरोजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" थीम पर उल्लास के साथ किया श्रमदान

Image
✍️खालिद हफीज की रिपोर्ट  भोपाल। सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय की "राष्ट्रीय सेवा योजना" इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के अंर्तगत बहुत ही उल्लास के साथ श्रमदान किया । जिसकी थीम "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" है। स्वयंसेवकों ने नगर निगम के सहयोग के साथ जवाहर बाल उद्यान (5 नंबर) में सफाई कर इस अभियान को सफल बनाया। इसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजुला विश्वास मैम एवं डॉ. कविता सिंह मैम ने स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया।उसके पश्चात महाविद्यालय में शपथ ली गई जिसमें प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी सर,कार्यक्रम अधिकारी ,महाविद्यालय के अन्य अध्यापक एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। शपथ में स्वयं गंदगी न कर एवं दूसरो को भी स्वच्छता अभियान में जोड़ने का संकल्प किया।यह सिर्फ शुरुआत है,हमने की है देश को स्वच्छ बनाने की । कार्यक्रम का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मंजुला विश्वास मैम एवं डॉ. कविता सिंह मैम ने किया। जिसमे वरिष्ट स्वयं सेवक सुश्री रितु राजा, सुश्री सुहासिनी गायकवाड़,सुश्री दामिनी रावत, सु

प्रेमिका के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोपी बरी

Image
✍️खालिद हफीज  भोपाल। प्रेमिका के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोपी सलमान खान एवं उसका समर्थन करने वाले आरोपी के बड़े भाई इरफान खान को विशेष न्यायाधीश पल्लवी द्विवेदी ने प्रकरण प्रमाणित न पाए जाने पर शबरी कर दिया । प्रकरण में आरोपियों की ओर से अधिवक्ता हफीज बेग ने पैरवी की। फरियादिया ने 5 जुलाई 2018 को जहांगीराबाद थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि सलमान खान से उसकी दोस्ती है। आरोपी ने सलमान ने उससे शादी करने का कहकर 4 जुलाई को उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया था, जब फरियादिया ने यह बात सलमान के बडे भाई इरफान को बताई तो वह कहने लगा जो काम उसके साथ किया है ,वो मेरे साथ भी करो। उसने मना किया तो उसे गंदी गंदी गालिया देकर भगा दिया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा -376,294 -354 के तहत प्रकरण दर्ज किया था।

संभागीय हैंडबाल में नर्मदापुरम विजेता

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  स मेरिटन्स स्कूल में आयोजित संभागीय 14 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में नर्मदापुरम की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में बैतूल और हरदा की टीमों ने भी हिस्सा लिया हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिला क्रीडा अधिकारी वंदना रघुवंशी, जनरल मैनेजर, बख्तावर खान, अश्वनी मालवीय, संचालक डॉक्टर आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, सचिन खाम्परिया, ऑस्कर, विनोद साहू आदि उपस्थित रहे।

पितृ पक्ष के चलते पितृ की स्मृति में मॉं नर्मदा सहयोग संस्था ने होमसाइंस कॉलेज परिसर में किया वृक्षारोपण

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट पि तृ पक्ष के चलते पितृ की स्मृति में मॉं नर्मदा सहयोग संस्था ने किया वृक्षारोपण एंव पौधो को बड़ा करने का संकल्प भी लिया। जिसमें मॉं नर्मदा सहयोग संस्था की अध्यक्ष नीरजा फौजदार, सुषमा गुप्ता, ममता कुशवाहा, रामगोपाल चौबे, आरएस चौहान, जॉन आजाद एंव होमसाइंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ कामनी जैन, डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉ मनीषा तिवारी, डॉ विजया देवस्कर,डॉ विजया कदम जी आदि उपस्थित थी अंत में कॉलेज के स्टॉफ ने आभार माना।

सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया और विधायक विजयपाल सिंह का सम्मान

Image
✍️ माखन नगर से उमेश तिवारी की रिपोर्ट  ग्रा म पंचायत शिवपुर में प्रथम आगमन पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह का स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत की सरपंच एवं ग्राम वासियों ने अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया कार्यक्रम में सांसद एवं विधायक ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान ,स्वच्छता ही सेवा, कार्यक्रम की जानकारी ग्राम वासियों को दी गई। ग्राम पंचायत शिवपुर के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए एवं एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम मे भाजपा नेता इंदर सिंह मीणा, सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार झा सरपंच सरोज राकेश मीणा सचिव और अशोक गिरी गोस्वामी, सहायक सचिव महेश चौरे एवं ग्रामवासी शामिल हुए।

एक पौधा एक संकल्प अभियान के अंतर्गत प्रेरणादायक व्याख्यान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शा सकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम एवं बायोलॉजिकल सोशल वेलनेस फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एक पौधा एक संकल्प अभियान के अंतर्गत प्रेरणादायक व्याख्यान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएसडब्ल्यू फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर मैनेजमेंट बिजनेस मैनेजर, सोशल एक्टिविस्ट एवं मोटिवेशनल स्पीकर राजेश बोधी, नर्मदापुरम जिले के सोशल एक्टिविस्ट पुष्पराज सिंह राजपूत, इंदौर जिले के सोशल एक्टिविस्ट मनोज चौहान और लोकेश गोयल ने छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।  महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कामिनी जैन ने बताया कि महाविद्यालय में समय समय पर महाविद्यालय की एनएसएस, अंकुर समिति, इको क्लब, एनसीसी के माध्यम से वृक्षारोपण किए जाते है। महाविद्यालय में छात्राओं के सहयोग से बीज बैंक भी स्थापित किया गया है जिसमें विभिन्न औषधीय पौधों के बीज, सब्जियों की देशी एवं संकर किस्में संग्रहित की गई है। महाविद्यालय में निर्भया हर्बल उद्यान भी स्थापित है जिसमें लगभग 200 औषधीय पौधों को रोपित

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की संभाग स्तरीय, जिला, विकासखंड एवं नवांकुर संस्थाओं की समीक्षा बैठक संपन्‍न

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट म ध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की संभाग स्तरीय जिला, विकासखंड एवं नवांकुर संस्थाओ की समीक्षा बैठक का आयोजन स्थानीय सांवरिया ढाणी परिसर नर्मदापुरम में आयोजित किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेंद्र पाण्‍डे, उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र व्यास विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर समीक्षा बैठक में मोहन नागर ने संभाग के तीनों जिला समन्वयक एवं विकासखंड समन्वयकों से विस्तार से चर्चा करते हुए प्रत्येक बिंदु पर समीक्षात्मक आवश्यक जानकारी प्रदान की और डॉ धीरेंद्र पांडे द्वारा भी विस्तार से सभी लोगों से बात करते हुए आवश्यक सुझाव दिए। इसके उपरांत नवांकुर समितियां की समीक्षा बैठक में मोहन नगर ने प्रत्येक जिले की दो-दो नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों से उनका प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण के उपरांत समीक्षात्मक आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ग्राम विकास के विभिन्न आयामों से सभी को परिचित कराया और आदर्श ग्राम की परिकल्पना एवं जल

ऑल इंडिया थल सेना कैंप में नर्मदापुरम के तालनगरी की कुमकुम दुबे ने फायरिंग कॉम्पटीशन में हासिल किया आल इंडिया सेकेंड रैंक

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट   दि ल्ली में आयोजित ऑल इंडिया थल सेना कैंप में नर्मदापुरम के तालनगरी की कुमकुम दुबे ने फायरिंग कॉम्पटीशन में ऑल इंडिया स्तर पर सेकंड स्थान हासिल किया है। कुमकुम ने बताया कि आल इंडिया पंजाब/हरियाणा डायरेक्ट्रेट ने फायरिंग कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान हासिल किया है। वही एमपी/सीजी डायरेक्ट्रेट को सेकेंड और उत्तरप्रदेश डायरेक्ट्रेट को तृतीय स्थान मिला है। कुमकुम की सफलता पर ईस्ट मित्रों, परिजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। आपको बता दे कि दिल्ली में 2 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप में नर्मदापुरम के ताल नगरी की रहने वाली कुमकुम दुबे का चयन फायरिंग कंपटीशन के लिए हुआ था। कैंप में पूरे भारत से लगभग 1550 एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए थे।सभी कैडेट्स ने नेशनल लेवल पर अलग-अलग कॉम्पटीशन फायरिंग, ऑप्टिकल, मेपरीडिंग, हेल्थ एंड हाइजीन सहित अन्य कॉम्पटीशन में प्रदर्शन किया। वही नर्मदापुरम जिले के 13 एमपी बटालियन के 06 एनसीसी कैडेट्स का चयन ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप के लिए हुआ था। जिसमे नर्मदापुरम जिले के छोटे से गाँव तालनगरी से कुमकुम दुबे भी शामिल

समेरिटंस के विद्यार्थी डिविजनल कबड्डी टीम में चयनित

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट स्कू ल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 14 वर्षीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता में समेरिटंस विद्यालय बायां के नैतिक ठाकुर, अनमोल जामलिया और अंश शर्मा ने जिला स्तरीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर तीनों का चयन संभाग स्तरीय स्पर्धा के लिए किया गया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर डायरेक्टर डॉ आशुतोष शर्मा, प्राचार्य अपर्णा तिवारी, पीटीआई नीलेश यादव ने शुभकामनाएं दी।