Posts

Featured Post

एक बार जाकर, बार-बार जाने को मन करता है वहां : हाजी वारिस

Image
देश-दुनिया से पहुंचे अकीदतमंद, अमन-ओ-इंसानियत की मांगी दुआएं 📍भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर   उ स खानकाह का रूहानी नजारा ही कुछ अलग है। यहां जो शख्स एक बार जाता है, उसकी तमन्ना बार-बार लौटने की होती है। यही वजह है कि यहां वर्षों से सालाना उर्स का सिलसिला चलता आ रहा है, जिसमें देश-दुनिया से अकीदतमंद जुटते हैं और अमन-खैर की दुआएं मांगते हैं। हाजी वसीम फारूखी नक्शबंदी का जुड़ाव उज्जैन निवासी हाजी वसीम फारूखी नक्शबंदी बताते हैं कि इस नूरानी महफिल में शामिल होने के लिए वे पूरे लवाजमे के साथ पहुंचे हैं। उनके साथ कई मुरीद भी इस उर्स में शरीक होने के लिए अंबाला आए हैं। हाजी वसीम कहते हैं कि " इमाम- ए- रब्बानी मुजद्दिद अल्फ सानी शेख अहमद फ़ारूक़ी सरहिन्दी रहमतुल्लाहि अलैह की दास्तां बहुत लंबी और पुरानी है। कुरान शरीफ में की जाने वाली तब्दीलियों को लेकर वे बादशाह अकबर से भी टकराने को तैयार हो गए थे।" खानकाह से गहरा नाता हाजी वसीम ने बताया कि उनके एक फूफीजाद भाई ने उन्हें इस सिलसिले से जोड़ा और तभी से उनका दिल यहीं लग गया। बड़ी तादाद में मुरीदीन की व्यस्तता के बावजूद वे वक्त निकालकर इस ख...

🚔 मध्यप्रदेश: घायल चोर को पीठ पर लादकर एक किलोमीटर पैदल चले टीआई तहजीब काजी

Image
इंसानी फर्ज़ की मिसाल बने कन्नौद थाना प्रभारी, रात ढाई बजे की घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा कन्नौद (देवास)|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  अं चल के कन्नौद में रविवार देर रात हुई चोरी की वारदात के बाद एक अनोखा मानवीय दृश्य सामने आया। खातेगांव रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में चोरों ने शिक्षक के सूने मकान में धावा बोला। तभी शिक्षक मौके पर आ गए और सामना होते ही चोरों ने पथराव शुरू कर दिया। घबराकर वे खेतों की ओर भागे, जहां करंट लगने से एक चोर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार सुबह जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल खेतों में पड़ा मिला। वहां तक वाहन पहुंचना संभव नहीं था। ऐसे में कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए घायल को अपनी पीठ पर लादकर करीब एक किलोमीटर पैदल तय किया। इसके बाद वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को इंदौर रेफर किया गया। ✨ इंसानियत की मिसाल अंधेरी रात और कठिन परिस्थितियों में भी टीआई ने घायल को अकेला नहीं छोड़ा। करीब 1 किलोमीटर तक पैदल घायल को अपनी पीठ पर उठाकर ले गए। क्षेत्र में इस कार्य को इंसानी फर्ज की अन...

🌍 वैश्विक मानवीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित हुईं निशा खान

Image
ग्रामीण अंचल में 20 वर्षों से शिक्षा की अलख जगाने वाली समाजसेविका को मिला सम्मान मनावर (धार) |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  धा र जिले के ग्राम जीराबाद की समाजसेविका एवं निशा कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल की संचालक-प्राचार्य निशा खान को लखनऊ स्थित ग्लोबल ह्यूमन ईटेरीलियन रिसर्च एंड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा वैश्विक मानवीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें फाउंडेशन के फाउंडर अनन्या राय एवं डॉ. आर्यन मेहता द्वारा 19 अगस्त, विश्व मानवता वादी दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया। ✨ शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पिछले दो दशकों से ग्रामीण और आदिवासी बच्चों के लिए शिक्षा का दीपक जलाया। नर्सरी से लेकर 12वीं तक बच्चों को साक्षर बनाने का कार्य। निःशुल्क शिक्षा देकर विशेषकर नर्सरी से 8वीं तक सैकड़ों बच्चों को पढ़ने का अवसर उपलब्ध कराया। पिछड़े वर्ग और गरीब परिवारों की बेटियों को भी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा। 🏅 सम्मान पर खुशी की लहर इस उपलब्धि पर पालक-शिक्षक संघ , विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने निशा खान को बधाई दी। सभी ने इसे ग्राम जिराबाद के लिए गर्व का क्षण ...

बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने देंगे : वसीम मंजर

Image
13,000 किलोमीटर की रैली से जनता को करेंगे जागरूक पटना|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  यु वा राजद के राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य वसीम मंजर ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (वोटर लिस्ट रिवीजन) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के जरिये मतदाताओं के नाम काटे और जोड़े जा रहे हैं, ताकि चुनाव में धांधली की जा सके। भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप वोट अधिकार रैली को संबोधित करते हुए मंजर ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव चोरी करने की साजिश रच रहे हैं। अब बिहार में भी मतदाता सूची में हेरफेर कर चुनाव परिणाम प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी— > “बीजेपी और चुनाव आयोग जान लें, हम बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने देंगे।” उद्योगपतियों से गठजोड़ का आरोप राजद नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार पर अरबपतियों से गठजोड़ कर जनता के वोट और पैसे लूटने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जनता वोट डालती है लेकिन उसका अधिकार छीना जाता है और द...

स्वतंत्रता नायक सम्मान से सम्मानित हुईं निशा खान

Image
धार |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर   79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर द फेयर फाउंडेशन लखनऊ के फाउंडर रवि वर्मा ने धार जिले की समाजसेविका एवं शिक्षाविद् निशा खान को स्वतंत्रता नायक सम्मान से सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान ग्राम जीराबाद की निवासी निशा खान पिछले दो दशकों से ग्रामीण और आदिवासी अंचल में शिक्षा की अलख जगा रही हैं। उनके नेतृत्व में संचालित निशा कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल नर्सरी से कक्षा 12वीं तक शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। विशेष रूप से नर्सरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा देकर वे गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों को साक्षर बनाने का कार्य कर रही हैं। सम्मान समारोह रवि वर्मा ने निशा खान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “ग्रामीण अंचल में शिक्षा का दीप जलाना ही सच्ची देशभक्ति है।” इस अवसर पर विद्यालय परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। बधाई और आभार सम्मान मिलने पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने उन्हें बधाई दी। निशा खान ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं बल्कि पूरे ज...

एमसीयू में प्रदर्शनी : "सौ साल, सौ सुर्खियां"

Image
दुर्लभ फ्रंट पेजों से जीवंत हुआ मीडिया का इतिहास 🖊️ भोपाल |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  प्रदर्शनी का आगाज़ पत्रकारिता के विद्यार्थियों को मीडिया का सौ साल का सफर दिखाने के उद्देश्य से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में “हिस्ट्री इन हैडलाइंस : 100 साल, 100 सुर्खियां” शीर्षक से विशेष प्रदर्शनी शुरू हुई। इसमें 1920 से 2024 तक देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को दर्शाने वाले प्रमुख अखबारों के 100 फ्रंट पेज (3 फीट आकार में) प्रदर्शित किए गए हैं। इतिहास की झलकियां जालियावाला बाग नरसंहार भगत सिंह की फांसी 15 अगस्त 1947 : स्वतंत्रता की घोषणा महात्मा गांधी की हत्या भारत-चीन युद्ध आपातकाल भारत का चाँद तक पहुँचना ये घटनाएं पन्नों पर मानो जीवंत दस्तावेज़ बनकर सामने आईं। उद्घाटन अवसर पर उपस्थित रहे प्रफुल्ल केतकर (संपादक, ऑर्गेनाइजर) मनोज श्रीवास्तव (प्रदेश के चुनाव आयुक्त) श्रीराम तिवारी (संस्कृति सलाहकार) डॉ. मुकेश मिश्रा (निदेशक, दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान) कुलगुरु की पहल एमसीयू के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने कहा कि प्रदर्शनी में ब्रिटिश भारत से लेकर आजाद भारत ...

आज़ादी हमें उपहार में नहीं, बलिदान और संघर्ष से मिली : हिदायत उल्ला खान

Image
जिला न्यायाधीश ने कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और बाल कलाकार को किया सम्मानित भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “आज़ादी हमें उपहार में नहीं मिली, बल्कि यह स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का परिणाम है।” “न्याय, समानता और स्वतंत्रता” जिला न्यायाधीश खान ने कहा कि आज़ादी हमें उपहार में नहीं मिली, बल्कि यह स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का परिणाम है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे ऐसा वातावरण बनाएं, जहाँ न्याय, समानता और स्वतंत्रता बिना किसी भेदभाव के सभी तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की ज़िम्मेदारी है कि समाज में विश्वास और न्याय की भावना बनाए रखें।  "उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान"  समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। चतुर्थ श्र...

आजादी का 79वां पर्व और वरिष्ठ समाजसेवी दादा अरविंद पांडे का 68वां जन्मदिन सादगी से मनाया गया

Image
📍 मनावर (धार) |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  दे श की आजादी का 79वां पर्व और हरदिलअजीज वरिष्ठ समाजसेवी दादा अरविंद पांडे का 68वां जन्मदिन नगर में हर्षोल्लास और सादगी के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में परख साहित्य मंच, कौमी एकता कमेटी, अखिल निमाड़ लोक परिषद, तथा प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय महासचिव (डिजिटल विभाग) सैयद रिजवान अली, मनावर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट युसूफ खान ने दादा अरविंद पांडे को मिठाई खिलाकर, पुष्पमाला, शाल, प्रतीक चिन्ह और देश का तिरंगा भेंट कर सम्मानित किया। नगर सेठ सुरेश दादा खंडेलवाल ने भी उनका स्वागत करते हुए बधाई दी। इस मौके पर दादा अरविंद पांडे मित्र मंडल के वरिष्ठ मोहन भायल, केलाश बाबा अगलचा, अशोक गुरु, महेन्द्र सिंह परिहार, मंगू सिंह ठाकुर, संजय शर्मा, मुकेश बाघेश्वर, नितिन मंडवाल, अरविंद नामदेव, सलीम खान, राम सोनी, गोपाल सोनी, मुकेश कुशवाह, राजेन्द्र सारण, इकबाल मंसूरी समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे और शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में पांडे ने कहा— > "रोजमर्रा की जिंदगी में सभी को ईमानदारी से अपना कार्य करना चाहिए, अपने काम के प्रति वफादार...

डॉ. ओरीना अदा भोपाली को ‘भारत माता साहित्य अलंकरण’

Image
राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना संगोष्ठी में शिक्षा, साहित्य और संस्कृति में योगदान के लिए सम्मानित भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना इकाई मध्यप्रदेश द्वारा गांधी भवन, भोपाल में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में देशभर से आए विद्वानों और साहित्यकारों ने भारतीय भाषाओं की देवनागरी लिपि के विकास, उसकी वैश्विक संभावनाओं और हिंदी पत्रकारिता के बढ़ते कदम जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक परमचंद गांधी ने बताया कि संचेतना महोत्सव के अंतर्गत उत्कृष्ट साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में भोपाल की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. ओरीना अदा भोपाली को ‘भारत माता साहित्य अलंकरण’ प्रदान किया गया। डॉ. ओरीना का योगदान डॉ. ओरीना को यह सम्मान शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उनके अमूल्य योगदान के लिए दिया गया। वह अब तक शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में 50 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। कार्यक्रम की खास बातें स्थान: गांधी भवन, भोपाल अवधि: दो दिवसीय संगोष्ठी मुख्य विषय: भारतीय भाषाओं की देवनागरी लिपि का विकास लिप...

अच्छे आचरण पर कैदियों को समय पूर्व रिहाई का अवसर : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

Image
उपजेल देपालपुर में विधिक साक्षरता शिविर, कैदियों को दिए अधिकार, कर्त्तव्य और सुधारात्मक जीवन के संदेश  भोपाल|✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के तत्वावधान में उपजेल देपालपुर में कैदियों के लिए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य कैदियों को उनके विधिक अधिकारों, कर्त्तव्यों और समाज की मुख्यधारा में लौटने के अवसरों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा कि कैदियों को न केवल विधिक सहायता और परिजनों से मिलने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है, बल्कि अच्छे आचरण के आधार पर उन्हें निर्धारित अवधि से पहले भी रिहाई मिल सकती है। न्यायाधीश खान का संदेश सुधारात्मक चिंतन और प्रायश्चित से जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना संभव है। जेल प्रशासन के सहयोग से अच्छे आचरण वाले कैदी समय से पहले रिहा हो सकते हैं। नशे से दूर रहकर समाज में सम्मानपूर्वक जीवन बिताना चाहिए। विशेष अवसर का संदर्भ रक्षा बंधन का जिक्र करते हुए न्यायाधीश खान ने कैदियों को उनकी बहनो...

कसरावद पुल पर मासूम को छोड़ दंपती ने लगाई नदी में छलांग

Image
दो महीने का बच्चा सुरक्षित, पीआईसीयू में भर्ती; पुलिस कर रही पहचान भोपाल/बड़वानी |✍️सैयद रिजवान अली  मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। धार-बड़वानी मार्ग स्थित कसरावद पुल पर एक दंपती अपने दो महीने के मासूम को छोड़कर नर्मदा नदी में कूद गया। बच्चा सुरक्षित है और जिला अस्पताल के पीआईसीयू में भर्ती है। घटना की मुख्य बातें समय और स्थान: सोमवार रात, कसरावद पुल, बड़वानी मासूम की हालत: पूरी तरह स्वस्थ, वजन लगभग 3 किलो अस्पताल में भर्ती: जिला अस्पताल पीआईसीयू दंपती की पहचान: अभी तक अज्ञात पुलिस की कार्रवाई: परिजनों और पहचान का पता लगाने की कोशिश चश्मदीद ने बताया घटनाक्रम  कसरावद के पूर्व सरपंच और चश्मदीद लक्ष्मण बघेल के अनुसार, दंपती बच्चे को लेकर पुल पर आया और वहीं छोड़कर नदी में कूद गया। बचाव और इलाज सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस और समाजसेवी अजित जैन मौके पर पहुंचे। अजित जैन ने बताया, "पुल पर बच्चा रो रहा था, मैंने उसे गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया।" ड्यूटी डॉक्टर उमेश के अनुसार, बच्चे का वजन करीब तीन किलो है और वह पूरी तरह स्वस्थ है। 📌 पृष्ठभ...

राहत इंदौरी की बरसी पर खास : राहत जहां की..!

Image
🕯️ख़िराज-ए-अकीदत |✍️ खान आशु  ए क आर्टिस्ट, एक शिक्षक, एक शायर... जिस किरदार को उन्होंने छुआ, अमर कर दिया। डॉ. राहत इंदौरी ने जब कैनवास पर अपना फन उकेरा तो उस ऊंचाई तक पहुंचे, जहां दुनिया के मारूफ चित्रकार मकबूल फ़िदा हुसैन ने भी उनकी कूंची की तारीफ में कोताही नहीं बरती। हुसैन जब भी इंदौर में होते, या जब राहत मुंबई में होते तो दोनों के बीच मुलाकात जरूर होती। फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की दीवानगी में जब हुसैन ने फिल्मी पर्दे पर अपने रंग बिखेरे तो इन्हें गजलों के रूप में गीतों को आकार डॉ. राहत इंदौरी ने ही दिया। उर्दू साहित्य की तालीम देने के लिए जब वे इंदौर की नामवर शिक्षा संस्था इस्लामिया करीमिया सोसाइटी से जुड़े तो स्टूडेंट्स कोई सबक पढ़ने से ज्यादा राहत की राहत बटोरने में तलबगार दिखाई दिए। उनके स्टूडेंट्स आज भी अपने इस उस्ताद को अच्छी और बेहतर यादों में सजाए रखते हैं। उनके साथ काम करने वाले टीचर भी इस बात का फख्र महसूस करते हैं कि उन्होंने कभी राहत के भी काम किया था। मंच का सिलसिला छोटे से शहर देवास से शुरू हुआ... प्रदेश की राजधानी भोपाल से होते हुए देश की धड़कन दिल्ली त...

शब्दों में संवेदना, लेखनी में क्रांति — गुरुदेव काश्यप चौबे को श्रद्धांजलि

Image
🙏आपने सिखाया कि शब्द समाज बदल सकते हैं — नमन पापा जी 11 अगस्त, पुण्यतिथि पर विशेष |✍️ देव चौबे  11 अगस्त 2016… यह तारीख़ मेरे लिए केवल कैलेंडर का एक अंक नहीं, बल्कि जीवन का वह अमिट पन्ना है, जिस पर स्मृतियों की स्याही कभी सूखती नहीं। नौ वर्ष पहले का यही दिन था, जब मेरे पापा जी — गुरुदेव काश्यप चौबे — हमें हमेशा के लिए छोड़कर इस दुनिया से रुख़सत हो गए। इसके साथ ही पाँच दशकों तक लोगों के दिलों को झकझोरने वाली उनकी सशक्त लेखनी भी सदा के लिए मौन हो गई। संयोग देखिए, उनका जन्म 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ था और वे हमेशा आज़ाद ख़याल परिंदे की तरह अपने शब्दों की बाज़ीगरी से लोगों को मोहित करते रहे। एक दिन वे अपने जन्मदिन से केवल चार दिन पहले, उतनी ही बेफ़िक्री से हमसे विदा हो गए। वे मेरे लिए केवल पिता नहीं, बल्कि जीवन-गुरु, विचारों के दीप और शब्दों के जादूगर थे। साहित्य और पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकार गुरुदेव (काश्यप) चौबे की लेखनी में संवेदना के साथ-साथ समय का ताप और करारा प्रहार दोनों मौजूद रहते थे। उनका पहला कविता संग्रह “धूप क...

"याद-ए-तखल्लुस" आज भोपाल में, जुटेंगी साहित्यिक हस्तियां

Image
स्थान- दुर्रानी हॉल | साहित्यिक आयोजन | शायर तखल्लुस भोपाली भोपाल। उर्दू अदब और शायरी के मशहूर नाम तखल्लुस भोपाली की स्मृति में विशेष कार्यक्रम "याद-ए-तखल्लुस" का आयोजन कल रविवार दोपहर 2 बजे दुर्रानी हॉल, कमला पार्क, भोपाल में होगा। इस साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन बज्म शाहिद भोपाली द्वारा किया जा रहा है। बज्म के अध्यक्ष परवेज़ अख्तर ने बताया कि इस मौके पर भोपाल और अन्य शहरों से कई प्रतिष्ठित साहित्यकार, शायर और अदबी हस्तियां शामिल होंगी। उन्होंने उर्दू साहित्य प्रेमियों और इच्छुक लोगों से आग्रह किया है कि वे इस यादगार कार्यक्रम में शामिल होकर तखल्लुस भोपाली की शायरी और अदबी विरासत को सलाम पेश करें।