जामिया इस्लामिया रेहानतुल हुदा का उद्घाटन, 500 से ज्यादा छात्रों को इनामात की तकसीम उलमा, समाजी और सियासी हस्तियों की शानदार शिरकत ✍️नौशाद कुरैशी भोपाल। तालीम और तरबियत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन के तत्वावधान में सालाना इजलास का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जामिया इस्लामिया रेहानतुल हुदा का उद्घाटन रहा, जो दीन और दुनियावी तालीम के बेहतरीन मेलजोल का केंद्र बनेगा। इस मौके पर 500 से अधिक छात्रों को इनामात और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में देशभर के प्रसिद्ध उलमा-ए-किराम, शिक्षाविद, समाजसेवी, सियासी रहनुमा और सहाफ़ी (पत्रकार) शामिल हुए। इजलास के दौरान तालीम और तरबियत के महत्व पर जोर दिया गया, जहां नन्हे बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। ढाई साल के नन्हे बच्चों से लेकर 70 साल की बुज़ुर्ग महिलाओं तक ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे माहौल अत्यंत प्रभावशाली और प्रेरणादायक हो गया। खासकर नन्हे अहमद बिन फ़राज़ और मोहम्मद बिन दानिश की तिलावत-ए-क़ुरआन ने उपस्थित लोगों के दिल जी...
Comments
Post a Comment