धोनी ने भविष्य की योजनाओं को लेकर कप्तान और सिलेक्टर्स से जरूर बात की होगी :गांगुली

धोनी ने भविष्य की योजनाओं को लेकर कप्तान और सिलेक्टर्स से जरूर बात की होगी :गांगुली




 




बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शनिवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने भविष्य की योजनाओं के बारे में कप्तान कोहली और सिलेक्टर्स से जरूर बात की होगी। धोनी विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। बार-बार उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं। 


गांगुली ने एक निजी टीवी चैनल से कहा, ''धोनी ने कप्तान से बात की होगी और मुझे यकीन है सिलेक्टर्स से भी इस विषय पर बात हुई होगी। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बात करने के लिए यह कोई मंच है। उन्होंने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, उनके जैसा खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल है। वे क्या करना चाहते हैं ये उनका फैसला होगा। मैंने उनसे बात नहीं की है, लेकिन वह भारतीय क्रिकेट के चैंपियन हैं।''


गांगुली ने कहा- धोनी क्रिकेट खेलना चाहते हैं या नहीं, यह वे तय करेंगे 


बीसीसीआई अध्यक्ष ने आगे कहा, ''आपको दूसरा धोनी इतनी जल्दी नहीं मिलेगा। वह क्रिकेट खेलना चाहते हैं या नहीं। यह तय करने का अधिकार उन्हें है। धोनी ने अपने भविष्य के बारे में बात करने से अभी तक कुछ नहीं कहा है। उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के सवाल पर कहा था कि जनवरी 2020 के बाद ही उनसे इस बारे में पूछा जाए।''


भारत के आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाने के सवाल पर गांगुली ने कहा, वह कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री से इस पर बात करेंगे। भारत ने आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। तब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। 



Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला