धुर-विरोधी दिग्विजय सिंह और कैलाश विजयवर्गीय

धुर-विरोधी दिग्विजय सिंह और कैलाश विजयवर्गीय ने एक-दूसरे को पहनाई टोपी





  • एक-दूसरे के धुर-विरोधी दिग्विजय सिंह और कैलाश विजयवर्गीय मकर संक्रांति पर एक साथ स्टेज शेयर करते हुए नजर आए

  • दिग्विजय सिंह और कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के एक कार्यक्रम में एक-दूसरे के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आएं

  • दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया और एक-दूसरे को मालवी टोपी भी पहनाई, पार्टी वर्कर्स भी दिखे खुश




 

राजनीति में एक-दूसरे के धुर-विरोधी दिग्विजय सिंह और कैलाश विजयवर्गीय मकर संक्रांति के मौके पर एक साथ स्टेज शेयर करते हुए नजर आए। मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के एक कार्यक्रम में एक-दूसरे के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आएं। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया और एक-दूसरे को मालवी टोपी भी पहनाई।

 

दोनों नेताओं को हंसी-खुशी एक-दूसरे से मिलते देखकर मीडियाकर्मियों का हुजूम लग गया। हर कोई इस मेल-मिलाप को कैमरे में कैद करने लगा। दरअसल, दिल्ली का 10 सदस्यीय संसदीय दल इंदौर की स्मार्ट सड़क का निरीक्षण करने इंदौर पहुंचा था, इस दौरान इंदौर की स्मार्ट सड़क की तारीफ की। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के नेता मौजूद थे। 



विजयवर्गीय के खिलाफ दर्ज हुआ था केस
हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में धारा 144 तोड़ने के मामले में विजयवर्गीय समेत 350 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया तो दिग्विजय सिंह ने उन पर निशाना साधा था। दरअसल इंदौर में विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता का एक विडियो सामने आया था, जिसमें वह अधिकारियों को धमकाते नजर आ रहे थे। विडियो में विजयवर्गीय यह कहते सुनाई दिए कि संघ के पदाधिकारी यहां हैं नहीं तो वह शहर में आग लगा देते।

विडियो वायरल होने पर विजयवर्गीय पर किया था तंज
इसके बाद दिग्विजय सिंह ने साधते हुए कहा था, 'कैलाश विजयवर्गीय जी ने जो कुछ कहा है उनकी गलती नहीं है। वह एक अच्छे योग्य संघ द्वारा संस्कारित राजनेता है और जो भाषा संघ ने सिखाई उसका वह उपयोग करते हैं। समाज में, मोहल्लों में, शहर में आग लगाते-लगाते देश में लगा दी है क्योंकि यही संस्कार संघ ने इन्हें दिए हैं। जय हो।'

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला