समधन के निधन से दुखी अमिताभ




समधन के निधन से दुखी अमिताभ बच्चन, ट्वीट कर लिखा- हमसे सदा के लिए दूर चली गईं










अमिताभ बच्चन की समधन और श्वेता बच्चन की सास ऋतु नंदा का 14 जनवरी की सुबह 1.15 बजे निधन हो गया था। ऋतु नंदा के निधन से पूरा बच्चन परिवार और कपूर परिवार शोक में हैं। बिग बी अपने परिवार के साथ ऋतु नंदा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। अब बिग बी ने ऋतु नंदा को लेकर ट्वीट किया है। बिग बी ने लिखा, 'एक आदर्श बेटी, एक आदर्श बहन, एक आदर्श पत्नी, एक आदर्श मां, एक आदर्श समधी और एक आदर्श मित्र, हमसे आज सदा के लिए दूर चली गईं।जीवन में कुछ क्षण ऐसे होते हैं , जिन्हें शोक की शांति का आदर मिलना चाहिए।'























 बिग बी ने इससे पहले एक और ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, 'कुछ क्षण संवेदना के पात्र हैं, उनके लिए जिनको हमने खो दिया है'।


ऋतु नंदा एक लम्बे अर्से से कैंसर से पीड़ित थीं और उनकी उम्र 71 साल की थी। बता दें कि ऋतु नंदा ने 1969 में प्रतिष्ठित सुरक्षा एजेंसी एस्कॉट ग्रुप के मालिक राजन नंदा से शादी की थी। 1997 में ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा से बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन ने शादी की थी। श्वेता और निखिल के दो बच्चे अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा हैं। 


बिग बी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। 'ब्रह्मास्त्र' में बिग बी के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। इसके अलावा बिग बी फिल्म 'चेहरे' में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में बिग बी के साथ इमरान हाशमी लीड रोल में हैं।














Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास