Posts

Showing posts from February, 2020

कन्हैया कुमार के ख़िलाफ़ केस चलाने की दिल्ली सरकार ने दी मंज़ूरी, कन्हैया ने कहा सत्यमेव जयते

Image
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के ख़िलाफ़ केस चलाने की मंज़ूरी दे दी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने इसकी मंज़ूरी दी. यह फ़ैसला आने के बाद कन्हैया कुमार ने दिल्ली सरकार को धन्यवाद देते हुए सत्यमेव जयते कहा है. कन्हैया ने ट्वीट किया है, "दिल्ली पुलिस और सरकारी वकीलों से आग्रह है कि इस केस को गंभीरता से लिया जाए, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और TV वाली आपकी अदालत की जगह क़ानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए. सत्यमेव जयते."कन्हैया कुमार ने यह भी कहा है कि इस मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की ज़रूरत है ताकि देश को पता चले कि कैसे इस क़ानून का दुरुपयोग राजनीतिक लाभ और बुनियादी मसलों को भटकाने के लिए किया जाता है.बता दें कि 9 फ़रवरी, 2016 को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने कन्हैया कुमार, उमर ख़ालिद और अनिर्बान के अलावा सात अन्‍य लोगों को अभियुक्त बनाया था और उनपर राजद्रोह

यात्री ने राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम होने की सूचना दी, बाद में माफी मांगते हुए कहा- ट्रेन लेट होने से तनाव में था

नई दिल्ली.  यात्री ने शुक्रवार को नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम होने की सूचना रेलवे विभाग को दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन रुकवाकर जांच की। हालांकि, यह महज अफवाह निकली। इसके बाद ऐसा ट्वीट करने वाले की जांच की गई तो पता चला कि उसके भाई की ट्रेन लेट हो गई थी। मानसिक तनाव के चलते उसने ऐसा ट्वीट कर दिया था। यह बात खुद उस युवक ने लिखी। शुक्रवार को शाम 4:12 बजे संजीव सिंह गुर्जर नाम के यात्री ने ट्वीट किया- मैं यह बताना चाहता हूं कि असम से कानपुर सेंट्रल की तरफ जा रही 12424 राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम हैं। कृपया इस बारे में जल्दी एक्शन लीजिए। यात्री ने ट्वीट में रेल मंत्री पीयूष गोयल, उनके कार्यालय, दिल्ली पुलिस और आईआरसीटीसी को टैग किया था।

दुनिया के मुकाबले देश का एजुकेशन सिस्टम 35वें स्थान पर, पिछले साल 40वें पायदान पर था

वर्ल्ड वाइड एजुकेशन फॉर फ्यूचर इंडेक्स 2019 की रैकिंग में भारत 40वें पायदान से खिसकर 35वें स्थान पर पहुंच गया है। दुनिया के मुकाबले देश का एजुकेशन सिस्टम कितना बेहतर है, इसके आधार पर हर साल यह रैंकिंग जारी की जाती है। पिछले साल की रिपोर्ट में भारत 40वें स्थान पर था। रैंकिंग तैयार करते समय स्किल से जुड़े पैरामीटर को ध्यान रखा जाता है। इसमें क्रिएटिविटी, आंत्रप्रेन्योरशिप, लीडरशिप, समस्या का समाधान करने की स्किल और क्रिटिकल थिंकिंग जैसे पैरामीटर शामिल हैं। स्कोर में 12 फीसदी की बढोतरी पिछले साल के मुकाबले भारत के एजुकेशन सिस्टम को 53 स्कोर मिला है, जबकि 2018 की रिपोर्ट में यह आंकड़ा 41.2 था। यह स्कोर तीन कैटेगरी के आधार पर दिया जाता है, पॉलिसी एन्वायर्नमेंट, टीचिंग एन्वायर्नमेंट और सोशियो-इकोनॉमिक एन्वायर्नमेंट। रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 की इंडेक्स में अमेरिका, लंदन, फ्रांस और रशिया नीचे खिसके हैं। वहीं, चीन, भारत और इंडोनेशिया ने बढोतरी हासिल की है।

दिल्ली सरकार : बच्चों को देगी मुफ्त किताबें और यूनिफॉर्म

राजधानी दिल्ली में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच उत्तर- पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा का ज्यादा असर खजूरी, चांदबाग, मुस्तफाबाद, मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद क्षेत्र में देखने को मिला। ऐसे में हिंसा की वजह से इन इलाकों में लोगों का काफी नुकसान भी हुआ। दिल्ली हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई को लिए राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही केजरीवाल ने हिंसा स्कूली बच्चों को हुए की पूर्ति करने का भी घोषणा की है। बच्चों को मुफ्त मिलेगी किताबे और यूनिफॉर्म दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि हिंसा में जिसकी भी किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म जल गई है, उन्हें सरकार की तरफ से मुफ्त में किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म दी जाएगी। यह सुविधा सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों के बच्चों को दी जाएगी। इसके अवाला केजरीवाल ने कई तरह के मुआवजे देने की भी बात प्रेस कॉन्फ्रेस में कही।

कर्नाटक के सरकारी स्कूलों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी

सैमसंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट और कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को राज्य के स्कूलों में डिजिटल लाईब्रेरी खोलने का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद प्रदेश के 100 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में इस लाइब्रेरी को खोला जाएगा। इसके तहत करीब 2500 स्टूडेंट्स को 2000 से ज्यादा सैमसंग गैलेक्सी टैब ए और कुछ ई- एजुकेशनल कंटेन्ट दिए जाएंगे। 50 स्कूलों में दिए जाएंगे 20 टैबलेट   राज्य सरकार के साथ इस पार्टनरशिप पर बैंगलोर सैमसंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर दिपेश शाह ने उम्मीद जताई कि इस न्यू ऐज टेक्नोलॉजी के जरिए स्टूडेंट्स पढ़ाई और लर्निंग के कई नए तरीके सीखेंगे। जिससे उन्हें पढ़ाई करने में मदद के साथ ही इसमें इंटेरेस्ट भी आए। इस डिजिटल लाइब्रेरी के पहले चरण में तुमकुर और रामनगर के करीब 50 सरकारी स्कूलों में 20 टैबलेट दिया जाएगा। तुमकुर को स्मार्ट सिटी भी कहा जाता है, ऐसे में सरकार का यह फैसला डिजिटल एजुकेशन की तरफ बढ़ाया एक कदम है।

नडेला ने कहा- सचिन और विराट में से किसी एक को चुनना धर्मसंकट जैसा

नई दिल्ली.  माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला क्रिकेट को खासा पसंद करते हैं। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के इंडिया प्रेसिडेंट अनंत माहेश्वरी से इस मुद्दे पर बातचीत की। नडेला ने कहा- सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से एक का चयन करना धर्मसंकट की तरह है। मैं कहूंगा कि कल सचिन मेरे पसंदीदा थे और आज विराट। नडेला ने अपनी किताब ‘हिट रिफ्रेश’ में इस बात का जिक्र किया है कि क्रिकेट से उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन पर क्या असर पड़ा। इस खेल से उन्हें टीम वर्क से लेकर प्रतिस्पर्धा के लिए जुनून होने जैसी खूबियां मिलीं। नडेला ने कहा, ‘‘यह निर्भर नहीं करता कि मैं कहां हूं। यह सुंदर खेल हमेशा मेरे जेहन में रहता है। इसकी खुशी, यादें, ड्रामा, जटिलताएं और उतार चढ़ाव में अपार संभावनाएं हैं।’’ नडेला ने कुंबले से पहली मुलाकात का जिक्र किया नडेला ने कहा- अनिल कुंबले के साथ अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- कुंबले मुझे एक गेंद डालने और उस पर मुझे छक्का लगाने का मौका देने के लिए राजी हो गए। यह मैंने अपने जीवन में पहली बार किया। मेरे लिए यह सपने को जीने जैसा था। नडेला ने बताया कि कुंबले स्पेक्टाकॉम टेक्

सीईओ टिम कुक ने कहा, भारत में 2021 में खुलेगा एपल का पहला रिटेल स्टोर

नई दिल्ली.  भारत में कारोबार बढ़ाने की दिशा में बढ़ रही अमेरिका की टेक कंपनी एपल इंक ने यहां अपना रिटेल स्टोर खोलने की डेडलाइन तय कर दी है। सीईओ टिम कुक ने कहा है कि भारत में एपल का पहला स्टोर 2021 में खुल जाएगा। कैलिफोर्निया में एपल के शेयरधारकों की सालाना बैठक में कुक ने भारत में कंपनी के विस्तार की जानकारी दी। एक सवाल के जवाब में कुक ने कहा कि एपल का ऑनलाइन स्टोर भारत में इसी साल यानी 2020 में शुरू हो जाएगा। वहीं एपल का भारत में पहला ब्रांडेड रिटेल स्टोर अगले साल यानी 2021 में खुल जाएगा। कुक ने कहा कि हमें भारत में स्टोर खोलने के लिए सरकारी मंजूरी का इंतजार है और हम बिना किसी घरेलू पार्टनर की भागीदारी के यह कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि भारत में कोई और एपल का स्टोर चलाए। मुंबई में खुल सकता है पहला स्टोर पिछले साल एपल ने अपनी भारत में विस्तार की योजना की जानकारी दी थी। तब कंपनी ने कहा था कि वह अगले 2 से 3 साल में भारत में एक हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। तब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एपल अपना पहला रिटेल स्टोर मुंबई में खोल सकती है। इसके बाद दिल्ली में स्टोर

मैन्युफैक्चरिंग गिरने से जीडीपी पर असर, तीसरी तिमाही में देश की ग्रोथ रेट 4.7%, सात साल का न्यूनतम स्तर

नई दिल्ली.  अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 4.7% रही है। यह पिछले सात साल में सबसे कम है। इससे पहले जनवरी-मार्च 2013 में ग्रोथ रेट 4.3% थी। आंकड़ों के अनुसार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कमी आने के कारण ग्रोथ रेट गिरी। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में जीडीपी ग्रोथ रेट 5.6% रही थी। एनएसओ ने इस वित्त वर्ष के दौरान विकास दर 5% दर्ज होने का अनुमान व्यक्त किया है। यह रिजर्व बैंक के अनुमान के अनुरूप है। सरकार का कहना है कि अब देश की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से बाहर निकल रही है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान अर्थव्यवस्था 5.1% की रफ्तार से आगे बढ़ी है, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 6.3% था। दूसरी तिमाही के मुकाबले ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी सरकार और आरबीआई द्वारा उठाए गए कदमों का असर तीसरी तिमाही में देखने को मिला है। दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़कर 4.7% पर पहुंच गई है। इससे पहले सितंबर तिमाही के दौरान देश की विकास दर 4.5% पर पहुंच गई थी जो पिछले साल में न्यूनतम स्तर था। अप्रैल-दिसंबर 2019 के दौरान ज

'स्त्री रोग विभाग' में गायनेकोलॉजिस्ट के रोल में दिखेंगे आयुष्मान खुराना, अलाया होंगी हीरोइन

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में गे का किरदार निभाने के बाद अब आयुष्मान खुराना अपने प्रोजेक्ट के साथ तैयार हैं। खबरें हैं कि आयुष्मान की अगली फिल्म का नाम 'स्त्री रोग विभाग' होगा जो कि सोशल कॉमेडी होगी और आयुष्मान इसमें गायनेकोलॉजिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि फिल्म में महिलाओं की स्वास्थ्य समस्या के मुद्दे पर आधारित होगी। अलाया होंगी हीरोइन: रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में हीरोइन के तौर पर अलाया फर्नीचरवाला को कास्ट किया जाएगा जो कि हाल ही में सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाया था और उन्हें अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें भी मिली थीं। अलाया पूजा बेदी की बेटी हैं। 

कोरोनावायरस : इंडस्ट्री को हो सकता है 2 अरब डॉलर का नुकसान, चीन में 70 हजार से ज्यादा थियेटर्स पर लगे ताले

फिल्मों के बड़े बाजार के तौर पर पहचाने जाने वाले चीन में कोरोनावायरस के चलते महीनों से थियेटर बंद पड़े हैं। इस वायरस के कारण 2020 में फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर नुकसान का आंकड़ा 1 से 2 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। फरवरी 2019 में चीन ने एक महीने में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस रेवेन्यू कलेक्ट करने का रिकॉर्ड बनाया था। चाइना डेली के अनुसार फरवरी में बॉक्स ऑफिस पर कुल 1.64 बिलियन डॉलर का कलेक्शन हुआ था। हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक 2019 में चाइनीज न्यू ईयर के दौरान टिकट रेवेन्यू 1.52 अरब डॉलर था। लेकिन 2020 में (24 जनवरी-12 फरवरी) तक यह आंकड़ा महज 3.9 करोड़ डॉलर पर आ गया।

फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ा वरुण की कार का पहिया, एक्टर ने जाना हाल

  वरुण धवन गुरुवार रात डायरेक्टर शशांक खेतान की बर्थडे में शामिल हुए। वे वहां गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ पहुंचे थे। खेतान के घर के बाहर फोटोग्राफर्स की भीड़ जमा थी। जैसे ही धवन की कार वहां पहुंची, फोटोग्राफर्स के बीच उनकी तस्वीरें लेने की होड़ मच गई। इस हंगामें में धवन की कार का पहिया एक फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ गया। जैसे ही वरुण को इस बात का अहसास हुआ, उन्होंने कार रुकवाई और बाहर निकलकर उस फोटोग्राफर का हाल जाना। वरुण ने जताई नाराजगी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि वरुण फोटोग्राफर्स पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वे कह रहे हैं, "तुमको फोटो कब नहीं दिया है कि तुम लोग ऐसा करते हो? मैं निकलकर आता हूं न तुम लोगों के पास? क्यों हल्ला करते हो? कब नहीं दिया है? रोज तो देता हूं।" वरुण ने फोटोग्राफर से उसका हाल जाना और जब उन्हें सुनिश्चित हो गया कि वह ठीक है तो वे वेन्यू के अंदर चले गए।

सरपंच ने रिश्वत मांगी तो आदिवासी खुद जुटे, 2 साल में पत्थरों को तोड़कर बना दिया तालाब

दमोह : सालों  से जलसंकट से जूझ रहे हटा ब्लाक के करकोई गांव के 20 आदिवासी परिवारों ने सरपंच से कुआं खुदवाने की गुहार लगाई। सरपंच ने इसके लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। आदिवासियों ने रिश्वत न देकर खुद ही तालाब खोदने की ठान ली। इन्होंने दो साल तक निरंतर पहाड़ी पर खुदाई की और आखिर तालाब की गहराई में 6 फीट पानी आ गया। उससे उनकी प्यास भी बुझ रही है और खेतों में फसलें भी लहलहा रही हैं। हालांकि अभी भी वे तालाब की चौड़ाई और गहराई बढ़ाने में जुटे हैं। हौसला... लकड़ियां जलाकर बड़े पत्थर चटकाए इन परिवारों के मुखिया 60 साल के भैयालाल आदिवासी ने बताया, दो साल पहले 50 मीटर लंबे और 6 फीट गहरे एरिया में बड़े-बड़े पत्थरों की तुड़ाई शुरू की। जो बड़े पत्थर नहीं टूटे, उनके ऊपर लकड़ियां रखकर जलाईं, ताकि पत्थर गर्म होकर चटक जाए। जब विशालकाय पत्थर टूटे तो रस्सी और औजारों के सहारे उन्हें तलैया से बाहर निकाला। अब मौके पर तालाब का स्वरूप दिखाई देने लगा है। कलेक्टर बोले- मनरेगा से तालाब को विस्तृत करेंगे   आपके माध्यम से यह मामला संज्ञान में लाया गया है। यदि ऐसा है तो आदिवासी परिवारों की मदद की जाएगी, मनरेगा के माध्यम स

हर क्लास में अव्वल रहती थी गैंगरेप पीड़ित छात्रा, लेकिन मां और शिक्षिका को भी नहीं बताया दर्द

बैतूल. गैंगरेप से आहत होकर केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने वाली आदिवासी नाबालिग छात्रा हर क्लास में टॉप आती थी। वह स्कूल में नियमित आती थी। छात्रा केरोसिन डालकर आग लगाने से पहले परेशान तो रहती थी, लेकिन शिक्षिका तथा मां को भी अपना दर्द नहीं बताया। इधर, पुलिस ने आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया है, लेकिन छात्रा के साथ गैंगरेप कहां और कब-कब हुआ, इसको लेकर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ नहीं की है| कोतवाली थाना क्षेत्र में आठवीं में पढ़ने वाली आदिवासी छात्रा होनहार थी। सातवीं में 80 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की थी। पांचवीं में भी 80 प्रतिशत अंक आए थे। स्कूल की शिक्षिका ने बताया वह नियमित रूप से स्कूल आती थी। 24 फरवरी को भी वह स्कूल आई थी। छात्रा पढ़ाई के साथ खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल होती थी। शिक्षिका ने कहा पढ़ाई के दौरान कभी लगा ही नहीं, कि उसके साथ इतनी बड़ी घटना घटी हुई है। शिक्षिका के अलावा साथ में पढ़ने वाली सहेलियों से भी उसने अपना दर्द बयां नहीं किया। शिक्षिका ने कहा हमने एक होनहार छात्रा खो दी। मां ने बताया कुछ दिनों से बेटी परेशान तो रहती थी, लेकिन पूछने

बेटा चाय लेकर पहुंचा तो पिता फंदे पर झूल रहे थे

इंदौर . द्वारकापुरी के विदुर नगर में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। बेटा सुबह चाय लेकर पहुंचा तो पिता फंदे पर लटक रहे थे। मृतक रात में बहन के यहां पर शादी समारोह में शामिल होकर लौटा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। उसने यह कदम क्यों उठाया परिजन भी इससे अनजान हैं। मिली जानकारी अनुसार मृतक का नाम 38 वर्षीय जितेंद्र पिता राजाराम चौधरी है। वह पत्नी, बेटे और मां के साथ किराए का मकान लेकर विदुर नगर में रहा रहा था। क्षेत्र में ही उसका मकान बन रहा है। वह रात में यहीं रहकर सामान की रखवाली करता था। शुक्रवार सुबह बेटा चाय लेकर पहुंचा तो दरवाजा भीतर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोल बेटा भीतर पहुंचा। यहां पिता फंदे पर लटक रहे थे। मृतक के जीजा ने बताया कि गुरुवार को मेरे बेटे की शादी थी। देर रात तक हम सब उसी में लगे हुए थे। शादी के समय तो वह काफी खुश था। वह फ्लोरिंग का काम करता है। घर पर पत्नी, बच्चा और वही था। पति-पत्नी के बीच छोटी मोटी अनबन हो जाया करती थी, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई बड़

मुनीश्री के दर्शन के लिए आए स्टूडेंट का बैग चोरी

  इंदौर.  एमजी रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर उसासीन आश्रम में मुनीश्री के दर्शन के लिए आए एक स्टूडेंट का बैग बदमाशों ने चुरा लिया। उसमें लैपटॉप सहित अन्य सामान रखा था। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश बैग लेकर जाते कैद हुए हैं। चोरी के पहले ये रैकी करते नजर आ रहे हैं। घटना के पहले उन्होंने एक अन्य बुजुर्ग के बैग को भी खंगाला था। तुकोगंज पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात तिलक नगर में रहने वाले सायबर सिक्युरिटी का कोर्स कर रहे स्टूडेंट सागर जैन के साथ हुई है। वह मंगलवार शाम 4.45 बजे दर्शन करने के लिए गया था। तभी एक टेबल के नीचे जैन ने अपना बैग रख दिया। 10 मिनट बाद लौटा तो बैग नहीं था। उसमें लेपटाॅप, हार्ड ड्राइव, चार्जर रखा था। इसमें उसने दो साल का डाटा कलेक्ट कर रखा था। वारदात के बाद सागर ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो बदमाश दिए। सागरा का बैग चुराने के पहले एक बदमाश गेट के पास बैठा। तभी एक बुजुर्ग ने अंदर जाने का रास्ता पूछा। आरोपी ने उन्हें रास्ता दिखाया और हाथ से इशारा कर बैग वहीं रखने को कहा। बुुजुर्ग जैसे ही अंदर गए तो आरोपी ने उनका बैग खंगाला। हालांकि बैग में कुछ नहीं था तो वह परिसर

महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश मंत्री के खिलाफ रिपोर्ट, मंडल उपाध्यक्ष को धमकाने का आरोप

उज्जैन.  भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश मंत्री श्रेष्ठा जोशी के खिलाफ पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उन पर उज्जैन के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लाखन सिंह चौहान को अपशब्द कहते हुए धमकाने का आरोप है। इसका ऑडियो भी वायरल हुआ था। मंडल उपाध्यक्ष ने जोशी से खुद को जान का खतरा बताते हुए आईजी राकेश गुप्ता से कार्रवाई की मांग की थी। भैरवगढ़ के धनड़ा भल्ला गांव निवासी लाखन सिंह चौहान ने 10 फरवरी को आईजी, एसएसपी समेत अजाक थाने में शिकायत की थी। कहा था कि श्रेष्ठा जोशी ने जातिसूचक अपशब्द कहते हुए उन्हें अपमानित किया व जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस को आडियो रिकाॅर्डिंग भी दी थी। अजाक डीएसपी ज्योति भार्गव ने बताया आडियो रिकाॅर्डिंग समेत मोबाइल काॅल डिटेल की जांच कराई। इसमें पाया कि भाजपा महिला नेता श्रेष्ठा के खिलाफ की गई शिकायत सही है। उनके खिलाफ अपशब्द कहने व धमकाने का केस दर्ज किया है। अब पुलिस श्रेष्ठा को गिरफ्तार करने के लिए इंदौर जाएगी।

आयुर्वेदिक दवाओं की डीलरशिप देने के नाम पर 40 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

इंदौर.  आयुर्वेदिक दवाओं की डीलरशिप देने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नामी कंपनियों की दवाओं की डिलरशिप देकर लोगों से ठगी कर रहा था। उसके खाते में क्राइम ब्रांच को 40 लाख का ट्रांजेक्शन भी मिला है। इसके ऑफिस से 3 कम्प्यूटर, 10 मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आयुष श्रीवास्तव निवासी गोमतीगनर लखनऊ ने शिकायत की थी कि आरोग्यांजलि आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कपिल करदिले निवासी एलआईजी काॅलोनी ने कंपनी की डीलरशीप देने का प्रलोभन दिया था। इसके लिए उसने 3 लाख रुपए जमा करवाए थे। डीलरशिप के दस्तावेज देकर उसने ना तो आयुर्वेद दवाइयों का माल उसे दिया ना ही उसके द्वारा जमा करवाए गए 3 लाख रुपए लौटाए। बीसीएम हाइट्स में था ऑफिस मामले में टीम ने जांच की तो पता चला की आरोग्यांजलि आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक कपिल करदिले एवं उसके अन्य साथियों द्वारा बीसीएम हाईट्स में ऑफिस खोलकर लोगों को डीलरशिप देकर उनसे धोखाधड़ी का

चलती ट्रेन में चढ़ रहा था फेरीवाला, चपेट में आने से मौत

इंदौर . दो माह बाद होने वाली बेटियों की शादी की तैयारी के लिए अपनी बेटी-बेटे और भांजे को ट्रेन में ले जा रहा एक फेरी वाला हादसे का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब ट्रेन स्टेशन पर आने के लिए लग रही थी, तभी वह जगह रोकने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसला और ट्रेन व प्लेटफार्म में फंस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे पुलिस के अनुसार हादसा इंदौर-रतलाम डेमो ट्रेन से गुरुवार रात को हुआ, जिसमें यादव नगर में रहने वाले 45 वर्षीय नारायण सिंह पिता शंकरनाथ रावल की मौत हो गई। परिजन ने बताया कि नारायण फेरी लगाकर सामान बेचता है। उसकी दो बेटियां मिनाक्षी और सोनाक्षी की मई में बांसवाड़ा में शादी है। बांसवाड़ा में एक शादी भी थी, इसके चलते बुधवार को उसकी पत्नी व बेटी सोनाक्षी चली गई थीं। शादी में शामिल होने के साथ ही बेटियों के विवाह की तैयारी के लिए नारायण सिंह भी अपनी बेटी मीनाक्षी, बेटे आयुष और भांजे चेतन को गुरुवार को लेकर जा रहा था। वह तीन नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचा और ट्रेन का इंतजार करने लगा। जैसे ही ट्रेन स्टेशन आई, लोग जगह रोकने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने ल

29 साल से बंद हुकुमचंद मिल के मजदूरों ने मुख्यमंत्री से की बकाया भुगतान की मांग

इंदौर. 897 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को इंदौर पहुंचे। इस दौरान पिछले 29 साल से बंद हुकुमचंद मिल के श्रमिकों ने मुख्यमंत्री से मुलकात कर श्रमिकों की बकाया राशि का जल्द भुगतान कराए जाने के संबंध में मांग की। इंटक प्रधानमंत्री हरनाम सिंह धालीवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि 12 दिसंबर 1991 से मिल बंद होने से वहां काम कर रहे 5895 मजदूर बेरोजगार हो गए थे। इनमें से दो हजार मजदूरों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 60 मजदूर ऐसे थे जिन्होंने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली थी। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 6 अगस्त 2007 को मप्र उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने 229 करोड़ रुपए का भुगतान मजदूरों को किए जाने का फैसला दिया था। यह भुगतान मिल की 48.5 एकड़ जमीन को बेचकर किया जाना था। उस जमीन पर राज्य सरकार का अधिकार था। मप्र की पूर्व शिवराज सिंह चौहान सरकार के कार्यकाल में मजदूरों ने कई बार उक्त जमीन बेचकर भुगतान किए जाने की मांग की थी लेकिन जमीन बेची नहीं जा सकी। वर्तमान में राज्य सरकार ने जमीन पर से अपना अधिकार वापस लेकर नगर निगम को उक्त जमीन सौ

इलेक्ट्राॅनिक शोरूम से 10 से ज्यादा एलईडी, मोबाइल और नकदी चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

  इंदौर.  सिल्वर सिंचोरा मॉल स्थित इलेक्ट्राॅनिक शोरूम से एलईडी, मोबाइल और नकदी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनका एक साथी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। बदमाश एक ऑटाे की मदद से 10 से ज्यादा एलईडी, मोबाइल और नकदी चोरी कर ले गए थे। थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास ने बताया कि 18 और 19 फरवरी की दरमियानी रात आरएनटी मार्ग स्थित सिल्वर सिंचोरा मॉल में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में नकबजनी की घटना हुई थी। आरोपी यहां से 10 से ज्यादा एलईडी, मोबाइल और नकदी एक ऑटो से लेकर फरार हो गए थे। एमआईजी और तुकोगंज पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से पांच एलईडी, एक मोबाइल और माल लेकर जाने वाले ऑटो रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्त में आए आरोपी राहुल निवासी रावजी बाजार का आपराधिक रिकार्ड है। वहीं, दीपक के ऑटो से ही बदमाश चोरी का माल लेकर भागे थे। इनका एक साथी विशू अभी फरार है। राहुल और विशू दोनों पर संपत्ति संबंधित कई केस दर्ज हैं। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड प्राप्त किया है।

बदमाशों ने पेट्रोल डालकर युवक जलाया था, छठवे दिन अस्पताल में मौत

इंदाैर.  उज्जैन में दो शराबियों द्वारा पेट्रोल डालकर जलाए गए युवक की शुक्रवार काे इलाज के दाैरान माैत हाे गई। युवक से बदमाशों ने रुपए मांगे थे, नहीं देने पर दोनों ने युवक पर पहले पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। गंभीर हालत में उसे पहले उज्जैन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे इंदौर रेफर किया गया। यहां निजी अस्पताल में पांच दिन चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। युवक को जलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह है मामला चाणक्यपुरी निवासी आईटीआई प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र गणेश गुप्ता को 22 फरवरी को दो बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया था। चाचा दीपक गुप्ता व भाई आकाश ने बताया कि गणेश शनिवार को नानाखेड़ा बस स्टैंड के समीप नाश्ता करने गया था। यहां सूरज यादव निवासी सांवेर व शुभम यादव उर्फ इल्ली निवासी नलियाबाखल ने पाउच के उससे रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर गणेश के ऊपर माचिस फेंक दी। गणेश को जलता देख आग बुझाई और खुद ही अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिजनों के अनुसार पेट्रोल से सीना और पेट बुरी तरह से झुलस गया था। जिला अस्पताल में भर्ती छात्र को परिजन अगले दिन इंदौर लेकर पहुंचे और यहा

सीएम की मौजूदगी में भाजपा के दो पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थापा, यादव बोले - 10 साल तक भाजपा में प्रताड़ित रहा

पूर्व पार्षद उस्मान पटेल 40 साल तक भाजपा में रहे, सीएए का विरोध करते हुए उन्होंने पार्टी छोड़ी इंदौर विस क्रमांक - 4 के कद्दावर नेता माने जाते हैं शंकर यादव, पार्टी के मनाने के बाद भी नहीं माने इंदौर.  सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में शुक्रवार को भाजपा के दो पूर्व पार्षद शंकर यादव और उस्मान पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। राऊ विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम के दौरान दोनों नेता वहां कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। यहां यादव ने मंच से कहा कि निजी कारणों से नहीं बल्कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के कामों से प्रेरित होकर कांग्रेस में आया हूं। सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई से मैं बहुत प्रभावित हूं। भाजपा में पिछले 10 सालों से प्रताड़ित रहा हूं। दाे दिन तक मनाते रहे, नहीं माने यादव यह बात सामने आई है कि यादव काे मनाने के लिए गाैड़ उनके घर भी गईं, लेकिन वे नहीं मिले। संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा ने भी यादव से बात करने का प्रयास किया। यादव के कई करीबी नेताओं और कार्यकर्ताओं के जरिये भी भाजपा संगठन ने संदेश पहुंचाया, लेकिन वे नहीं माने। सूत्रों की मानें तो छह माह पहले यादव ने पार्टी के

फिर गरमाया सदन, वेल में नारेबाजी करते 11 भाजपा विधायक निलंबित

रायपुर.  छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पांचवें दिन शुक्रवार को भी धान खरीदी और किसानों के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा सदस्यों ने सवाल पूछा कि कुल कितने किसानों के रकबे का धान खरीदा गया, लेकिन मंत्री की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया। बार-बार सवाल पूछने पर भी जवाब नहीं मिलने पर भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और वे वेल तक पहुंच गए। इसके बाद 11 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। हालांकि 5 मिनट बाद उनका निलंबन वापस हो गया, लेकिन उसके फिर हंगामा होने से कार्यवाही स्थगित कर दी गई। मंत्री का विपक्ष पर तंज- धूल चेहरे पर थी, आइना साफ करते रहे प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने प्रदेश में 6 फरवरी तक समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि कितने किसानों की खरीदी शेष है और कितने किसानों ने अपने पूर्ण रकबे के हिसाब से धान की बिक्री की है। मंत्री मोहम्मद अकबर ने इसका जवाब दिया तो विपक्ष ने नाराजगी जताई। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मंत्री जी लिखे हुए जवाब को ही पढ़ रहे हैं। इस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मैं पूरी तैयारी के साथ आया

स्कूल टीचर ने 7वीं कक्षा की छात्रा से किया दुष्कर्म, फिर गर्भपात भी करा दिया

  जशपुर.  छत्तीसगढ़ के जशपुर स्थित एक शासकीय स्कूल के टीचर ने कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा से दुष्कर्म किया। जब छात्रा गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी करा दिया। छात्रा को कुछ समय से जब दिक्कत बढ़नी शुरू हुई तो उसने परिजन को बताया। मामला खुलने की जानकारी शिक्षक को लगी तो वह छात्रा के घर एक लाख रुपए लेकर पहुंचा और चुप रहने की बात कहकर वहीं छोड़ आया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र की है। नारायणपुर के एक शासकीय विद्यालय में शिक्षक राशिद खान पदस्थ है। आरोप है कि राशिद खान ने स्कूल की ही कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा को पुराने स्टाफ रूम में बुलाया। यहीं पर आरोपी शिक्षक रह भी रहा है। वहां पर उसने छात्रा को डरा धमकाकर नशीली दवाई खिलाई। जब छात्रा बेहोश हो गई तो उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद से ही छात्रा को दिक्कत होना शुरू हो गई। छात्रा ने इसके बाद परिजनों को घटना के बारे में बताया तो उन्होंने अस्पताल में चेकअप कराया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा गर्भवती है। इसकी जानकारी आरोपी शिक्षक को हुई तो 22 फरवरी को एक बार फिर वह छात्रा को डरा धमकाकर अपने साथ ले गया औ

कोर्ट ने कहा- जोगी पिता और पुत्र के खिलाफ एफआईआर रद्द नहीं होगी

बिलासपुर.  मरवाही सदन में नौकर की आत्महत्या के मामले में खुद पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी व उनके बेटे अमित जोगी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट में जस्टिस आरपी शर्मा की कोर्ट ने यह निर्णय सुनाया। 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सरकारी बंगले मरवाही सदन में उनके नौकर कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम रमतला निवासी संतोष कौशिक उर्फ मनवा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना के बाद उसका भाई कृष्ण कुमार कौशिक व अन्य परिजनों ने सिविल लाइन पुलिस के समक्ष दिए बयान में कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी उनके बेटे अमित जोगी और बंगले में मौजूद स्टाफ उसपर चोरी का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहा था। उससे मारपीट भी की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जोगी पिता-पुत्र के खिलाफ संतोष कौशिक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में अपराध दर्ज कर लिया था। इस एफआईआर को निरस्त करने की मांग को लेकर अजीत जोगी, अमित जोगी ने हाईकोर्ट में अपने अधिवक्ता के माध्यम से याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब आत

इनकम टैक्स कार्रवाई : मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार को अस्थिर करने की साजिश, लेंगे लीगल एक्शन

रायपुर . राजधानी सहित प्रदेशभर में जारी इनकम टैक्स की कार्रवाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार को अस्थिर करने की साजिश है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना छत्तीसगढ़ शासन की अनुमति के केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई। यह असंवैधानिक और संघीय ढांचे के खिलाफ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल शुक्रवार देर शाम मंत्रिमंडल के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से रायपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है। इसमें आईएएस अधिकारी सहित, कांग्रेस के नेता और राज्य सरकार के करीबी शामिल हैं। राज्यपाल से मुलाकात के बाद बाहर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- राज्य सरकार को इस कार्रवाई के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई। यह राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कभी किसी कार्रवाई से रोका नहीं है। फिर इस तरह से बिना जानकारी दिए, स्थानीय पुलिस को भरोसा में लिए कार्रवाई करना जाहिर तौर पर दुर्भावनापूर्ण

टैक्सी ड्राइवर को सीने में गोली मारी, टैक्सी में शराब पीने से मना किया था

छतरपुर.  शहर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक टैक्सी ड्राइवर को गोली मार दी गई। उसने आरोपियों को अपनी टैक्सी में बैठकर शराब पीने से मना कर दिया था। टैक्सी ड्राइवर की नाफरमानी उन्हें इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने रात में ही ड्राइवर को देख लेने की धमकी दी थी। शुक्रवार को सुबह जब टैक्सी ड्राइवर राशिद राइन स्कूली बच्चों को छोड़कर घर लौटा था, उसने जैसे ही टैक्सी घर के बाहर लगाई और उतरकर घर जाने लगा तभी आरोपियों ने नजदीक आकर उसके सीने में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगने से गंभीर घायल राशिद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। छतरपुर जिले में पिछले हफ्ते ही नए कलेक्टर और एसपी पदस्थ हुए हैं। ऐसे में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की चुनौती उनके सामने है।

निमाड़ी ब्रांड नाम से देश और विदेश में भी बेची जा सकेगी खरगोन की मिर्च

  खरगोन.  नागपुर के संतरे, कोटा स्टोन व आंध्रप्रदेश के गुंटुर की गुंटुर मिर्च की तरह ही खरगोन की मिर्च निमाड़ी ब्रांड के नाम से जानी जाए इसके लिए कवायद की जा रही है। कसरावद में 29 फरवरी से प्रारंभ हो रहे दो दिनी मिर्च महोत्सव में क्षेत्र की मिर्च को निमाड़ी ब्रांड की पहचान मिलेगी। शनिवार-रविवार को नामकरण तय हो जाएगा। विशेषज्ञों व वरिष्ठ विभागीय अफसरों का कहना है देश-विदेश में स्थानीय पहचान के उत्पाद तेजी से पहचान बना लेते हैं। इसलिए निमाड़ी मिर्च को भी उसके क्षेत्र के नाम से ही पहचान दिलाई जाना ज्यादा बेहतर होगा। संयुक्त संचालक कृषि इंदौर आरएस सिसौदिया बताते हैं क्षेत्र के नाम से उत्पाद को जल्दी पहचान मिलती है। उद्यानिकी उपसंचालक केके गिरवाल का कहना है मिर्च महोत्सव में फसल की ब्रांडिंग ही प्राथमिकता में शामिल है। तकनीकी व बाजार संबंधी जानकारी भी मिलेगी। हालांकि मिर्च को निमाड़ी ब्रांड देना जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ कृषि अफसर ही तय करेंगे। निमाड़ क्षेत्र में मिर्च उत्पादक बहुल खरगोन, धार, खंडवा, बड़वानी व आलीराजपुर आते हैं। मप्र के कुल मिर्च उत्पाउन में 54 फीसदी हिस्सा निमाड़ का प्रदेश का मिर्च का

बस का इंतजार कर रही महिला को घर ले गया आरोपी, वहां दो साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

रायसेन :  जिले के उदयपुरा के पास बोरास गांव में गुरुवार की रात को एक आदिवासी महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, उदयपुरा के बोरास गांव निवासी कुंवरलाल नोरिया ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गुरुवार रात एक आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप किया। महिला सांईखेंडा जाने के लिए अपने साथी सचिन के साथ बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान बोरास निवासी कुंवरलाल नोरिया वहां आया। महिला कुंवरलाल के यहां दिन में मजदूरी लेने के लिए आई थी। नोरिया ने महिला और उसके साथी को ज्यादा रात हो जाने का हवाला देकर रात में अपने घर रुकवाने की बात कही। दोनों कुंवरलाल के साथ चले गए, उन्हें पास की झोपड़ी में रुकवा दिया गया। इस दौरान कुंवरलाल नोरिया ने अपने दो साथी मंजू गौड़ और प्रीतम बेड़िया को भी बुला लिया। तीनों शराब पी और फिर महिला के दोस्त के हाथ-पैर बांध दिए और बारी-बारी से महिला के साथ गैंगरेप को अन्जाम दिया है। तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज महिला की

शासन को निर्देश - आमजन को सुझाव- ‘प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन पर रोक लगाएं’

ग्वालियर.  मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने शासन को प्रदेशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन व उपयोग पर रोक लगाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि शासन सिंगल यूज प्लास्टिक का निर्माण करने वाले उद्योगों को उत्पादन बंद करने के लिए निर्देश जारी करे। गौरव पांडे की जनहित याचिका को निराकृत करते हुए कोर्ट ने कहा, ऐसी मान्यता है कि यदि आप लंबे समय तक जीवित रहना चाहते हैं तो आपको पर्यावरण की सुरक्षा करनी होगी।  ऐसे पदार्थ जो प्राकृतिक तरीके से नष्ट नहीं होते जैसे प्लास्टिक, पॉलिथीन व अन्य (नाॅन-बाॅयोडिग्रेडेबल), उनका उपयोग प्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण और अप्रत्यक्ष रूप से आमजन को नुकसान पहुंचाता हैं। प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन पर रोक लगाएं ऐसे में केवल शासन को दिशा निर्देश जारी करने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता। इसके लिए नागरिकों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। कोर्ट ने शासन को प्रत्येक तीन माह में पालन प्रतिवेदन (कंप्लायंस रिपोर्ट) भी पेश करने का निर्देश दिया है। यहां बता दें कि गौरव पांडे ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए प्लास्टिक व पॉलिथीन बैग पर प्रतिब

अवैध रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को रोका तो माफिया ने तहसीलदार पर हमला किया

सतना. जिले में अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को रोकने पर माफिया ने तहसीलदार अजय राज सिंह के साथ मारपीट कर दी। माफिया ने पहले गाली गलौज की, फिर जान से मारने की धमकी दी, जब तहसीलदार के साथ आए नाजिर ने इसका विरोध किया तो उस पर भी हथौड़े से हमला कर दिया। फिलहाल आरोपी सुदीप तपसी पुलिस की गिरफ्त में है। वह शिक्षा विभाग के कहरी कलां संकुल में बाबू है और डीजल की कालाबाजारी के आरोप में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने आरोपी सुदीप तपसी को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया, लेकिन आरोपी ने वहां पर सीने में दर्द की शिकायत की, जिससे उसे जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती के दौरान आरोपी सुदीप तपसी लगातार वकीलों और परिचितों से फोन पर बात करते देखे गए। ट्रैक्टर को रोककर जांच की तो हुआ विवाद पुलिस के मुताबिक गुरुवार दोपहर तहसीलदार अपने नाजिर प्रह्लाद शर्मा के साथ उचेहरा रेलवे क्रॉसिंग पर जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर एमपी 19सी/0161 वहां से गुजरा। तहसीलदार ने उसे रोकर कागज मांगे तो ड्राइवर ने अपने मालिक सुदीप तपसी को फोन कर मौके प

स्कूटर से लौट रही छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर, फिर रौंदते हुए निकला, दोनों की दर्दनाक मौत

बालाघाट. शहर में शुक्रवार को दोपहर कॉलेज से अपनी एक्टिवा स्कूटर से घर लौट रहीं दो छात्राओं की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। उनके स्कूटर को ट्रक ने टक्कर मार दी, इससे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी छात्रा ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बैहर रोड मार्ग में हुई इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक चालक और परिचालक को पकड़ लिया और धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम चंद्रप्रताप गोहल, तहसीलदार रामबाबु देवांगन, सीएमओ दिनेश बाघमारे और थाना प्रभारी विजयसिंह परस्ते पहुंच गए और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। आयुषी (20) पिता राजेश बागड़े और तितिक्षा (21) पिता पीएस कुर्वेती हैं। दोनों छात्राएं जटाशंकर कॉलेज में बीएससी फायनल ईयर में पढ़ रही थीं और आपस में दोनों पक्की सहेली थीं। हर रोज की तरह वह दोपहर में कॉलेज से प्रतिदिन की तरह कॉलेज में क्लास और प्रैक्टिकल करने के बाद एक्टिवा घर लौट रही थीं। तभी बैहर मार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें

पुलवामा के आत्मघाती हमलावरों का सहयोगी गिरफ्तार; जैश के आतंकियों को घर में शरण दी थी

Image
  श्रीनगर.  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को पुलवामा हमले में शामिल आत्मघाती आतंकियों के अहम सहयोगी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक, शाकिर बशीर मगरे नाम का यह आतंकी पुलवामा हमले में आरोपी है। जैश-ए-मोहम्मद के इस ओवरग्राउंड आतंकी ने पुलवामा के आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार को अपने घर में शरण दी थी। उसे हमले का सामान भी मुहैया कराया था। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आंतकी हमले में 44 जवान शहीद हुए थे। एनआईए ने कहा, “पूछताछ में शाकिर ने कबूल किया है कि उसने 2018 के आखिर से लेकर 2019 में पुलवामा हमले की तारीख तक आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार और पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद उमर फारूक को अपने घर में शरण दी थी। उसने दोनों ही आतंकियों की आईईडी विस्फोटक तैयार करने में मदद भी की थी।” शाकिर को 15 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेजा गया है। आतंकियों ने 350 किलो आईईडी का इस्तेमाल किया था 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के अवन्तीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। गोरीपुरा गांव के पास हुए इस हमले में 44 जवान शहीद हो गए थे

पार्षद की फैक्ट्री से फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए, अब तक 42 मौत, 123 एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली . दिल्ली हिंसा में मरने वाली की संख्या 42 हो गई है। शुक्रवार को कई हिस्सों में शांति रही। पुलिस ने मार्च किया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन ने यहां एक महीने के लिए धारा-144 लगाई है। हालांकि, जुमे की नमाज की वजह से आज 4 घंटे की ढील दी गई। इस बीच, फोरेंसिक लेबोरेटरी की टीम ने चांद बाग इलाके में पार्षद ताहिर हुसैन की फैक्ट्री से सबूत जुटाए। गुरुवार को आप ने ताहिर को पार्टी से निलंबित कर दिया था। वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल शुक्रवार को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस बीच, दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा- अब तक 123 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से 25 एफआई हथियारों के इस्तेमाल को लेकर दर्ज की गई हैं। अब तक 630 लोगों को हिरासत में लिया गया है, इनमें से कुछ की गिरफ्तारी भी कई गई है। ‘लोगों को गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार रखें’  दिल्ली पुलिस के संयुक्त निदेशक ओपी मिश्रा शुक्रवार को हालात का जायजा लेने चांद बाग पहुंचे। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को गंगा-जमुनी तहजीब बनाए रखनी चाहिए। हमने यहां अमन समिति के साथ विचार-विमर्श किया ह

नवीन पटनायक के घर पर अमित शाह और ममता बनर्जी ने एक टेबल पर साथ लंच किया, नीतीश भी मौजूद थे

भुवनेश्वर.  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गृह मंत्री अमित शाह राजनीति में एक-दूसरे के धुर विरोधी हैं। बंगाल की राजनीति हो या फिर सीएए-एनआरसी का विरोध दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ तीखे बयान देने से नहीं बचते हैं, लेकिन शुक्रवार को इनके एक साथ एक टेबल पर खाना खाने की तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, यह फोटो ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अमित शाह, पश्चिम ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मेहमाननवाजी करते नजर आए। सभी नेताओं ने नवीन के आवास पर साथ बैठकर लंच किया। टेबल पर शाह और ममता आमने-सामने बैठे थे। शाह गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार ओडिशा पहुंचे थे  शाह गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार ओडिशा पहुंचे थे। यहां उन्होंने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लिया। इसमें नवीन, ममता, नीतीश ने भी हिस्सा लिया। नवीन पटनायक पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष हैं। बाद में शाह ने सीएए के समर्थन में एक रैली को भी संबोधित किया।

लगातार 8 दिनों तक बंद रह सकते हैं बैंक

नई दिल्ली : अगरआपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे आप आठ मार्च से पहले ही निपटा लें तो बेहतर होगा, क्योंकि मार्च में लगातार आठ दिनों तक बैंक बंद रह सकते हैं। मार्च में रंगों का त्योहार होली की छुट्टी और बैंककर्मियों के प्रस्तावित हड़ताल से बैंक लगातार आठ दिनों तक बंद रह सकते हैं। आठ मार्च को रविवार की छुट्टी है, जबकि नौ तथा 10 मार्च को होली की छुट्टी है। 11,12 तथा 13 मार्च को बैंककर्मी हड़ताल पर जा सकते हैं। अगर बैंककर्मी हड़ताल पर गए तो लगातार छह दिनों की छुट्टी हुई, वहीं 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है, जबकि 15 को रविवार का अवकाश है। ऐसे में बैंक लगातार आठ दिन बंद रह सकते हैं। ...तो बैंककर्मी करेंगे हड़ताल बैंक एंप्लॉयी फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन (AIBEA) की तरफ से कहा गया है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारी 11-13 मार्च के बीच तीन दिनों की हड़ताल पर रहेंगे। ये हैं प्रमुख मांगें इन बैंक कर्मचारियों की मांग है कि सैलरी को हर पांच साल पर रिवाइज किया जाए। पिछली बार 2012 में सैलरी रिवाइज किय

मध्यप्रदेश से उत्तरप्रदेश रेत ले जाने को लेकर राज्यों में टकराव, अफसरों की बैठक

भोपाल : मध्यप्रदेश की रेत उत्तरप्रदेश में ले जाने को लेकर दोनों ही राज्यों में टकराव की स्थिति बन रही है। टकराव की वजह एमपी से रेत का परिवहन यूपी में किया जाना है। दरअसल यूपी के पुलिस, राजस्व और माइनिंग अफसरों द्वारा एमपी से जाने वाली रेत को किसी न किसी बहाने अवैध बताते हैं वहीं एमपी से जाने वाली रेत को राज्य के अफसर नियमानुसार बता रहे हैं। इसलिए इस तरह के विवाद की स्थिति का निराकरण करने के लिए जल्द ही दोनों ही राज्यों के अफसरों की बैठक बुलाई जाने वाली है। रेत के परिवहन को लेकर विवाद की जो मुख्य वजह है, उसके मुताबिक संचालित डम्परों का वजन यूपी में चले रहे डम्परों से वजन में 0.12 की मात्रा में हल्का होता है। इस कारण वहां ले जाने पर यूपी के माइनिंग, पुलिस और राजस्व अधिकारी वाहन को ओवरलोड बताकर उस पर कार्रवाई करते हैं। इसके अलावा ईटीपी जारी होने के बाद कई बार कार्रवाई करने के लिए वहां के अफसरों द्वारा बहानेबाजी कर ईटीपी अवैध होने, सर्वर न चलने से सही जानकारी न मिल पाने समेत अन्य बहाने बनाकर कार्रवाई करते हैं। ईटीपी जारी करने के समय सरकार जीएसटी वसूलती है जो नियमानुसार ठीक है और उसका हिस्स

अजमेर दरगाह : प्रधानमंत्री मोदी की ओर से केंद्रीय मंत्री नकवी ने चढ़ाई चादर

अजमेर में ख्वाजा की दरगाह में चल रहे 808 वें उर्स पर चादर लेकर पहुंचे नकवी दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान और सांसद भागीरथ चौधरी ने स्वागत किया अजमेर. सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वें उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ख्वाजा की दरगाह पर चादर पेश की। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार सुबह दिल्ली से विमान द्वारा चादर लेकर किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। वहां दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान और सांसद भागीरथ चौधरी ने उनका स्वागत किया। बाद में, सड़क मार्ग से नकवी अजमेर दरगाह पहुंचे। पीएम का संदेश: सद्भावना और सौहार्द के आदर्श प्रतीक का रुप है ख्वाजा की दरगाह नकवी ने बताया कि पीएम मोदी ने अपनी ओर से भेजे गए संदेश में सभी जायरीन को ख्वाजा साहब के उर्स की मुबारकबाद देते हुए कहा कि सद्भावना और सौहार्द के आदर्श प्रतीक के रूप में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह दुनिया भर में विविध आस्थाओं और मान्यताओं के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह अनेकता में एकता हमारे देश की खूबसूरती है और साल

दरगाह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से पेश की जाएगी चादर, उर्स की मुबारकबाद दी

सीएम गहलोत ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानु खान बुधवाली को यह चादर सौंपी गहलोत ने प्रदेश में खुशहाली, कौमी एकता और भाईचारे की मजबूती के लिए दुआ मांगी अजमेर.  यहां दरगाह में 808वें उर्स के मौके पर सीएम अशोक गहलोत की ओर से पहली बार अलग से चादर पेश की जाएगी। सीएम गहलोत ने जयपुर में शनिवार सुबह राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली को यह चादर सौंपी। इसे दरगाह में पेश कर सूबे में अमन व खुशहाली की मन्नत मांगी जाएगी। सीएम आवास से सीएम गहलोत ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानु खान बुधवाली को यह चादर सौंपी। इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्क़ अली टाक, विधायक जाहिदा खान, अमीन कागज़ी और रफीक खान, हाकम खान, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष इमरान कुरैशी, असरार कुरेशी समेत विभिन्न लोग मौजूद थे। सीएम गहलोत ने इस मौके पर प्रदेश में खुशहाली, कौमी एकता और भाईचारे की मजबूती के लिए दुआ का आग्रह किया। सभी जायरीन को उर्स की मुबारकबाद दी।

अफगानिस्तान : यूएस-तालिबान शांति समझौता

वॉशिंगटन/काबुल.  अमेरिका और अफगानिस्तान के आतंकी गुट तालिबान के बीच शनिवार को कतर में शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा- तालिबान से हुआ समझौता तभी कारगर साबित होगा, जब तालिबान पूरी तरह से शांति कायम करने की दिशा में काम करेगा। इसके लिए तालिबान को आतंकी संगठन अलकायदा से अपने सारे रिश्ते तोड़ने होंगे। यह समझौता इस क्षेत्र में एक प्रयोग है। उन्होंने कहा- हम तालिबान पर नजर बनाए रखेंगे। अमेरिका, अफगानिस्तान से अपनी सेना को तभी हटाएगा जब पूरी तरह से पुख्ता कर लेगा कि तालिबान अंतरराष्ट्रीय समुदाय में आतंकी हमले नहीं करेगा। इससे न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा गया था कि अमेरिका, अफगानिस्तान से 8600 सैनिक हटाएगा। इसके अलावा भी जो बातें समझौते में कही गई हैं, उन्हें भी 135 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। शांति समझौते में भारत की भूमिका अहम रही इस समझौते के लिए भारत समेत 30 देशों के राजदूतों को दोहा आने का न्योता भेजा गया था। इसमें भारत की भूमिका अहम रही है। 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र म

बस संचालक ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

जगदलपुर।स्थानीय बस संचालक प्रदीप पाठक ने कोतवाली थाने में शिकायत आवेदन दिया है जिसमें आरटीओ दफ्तर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पाठक ने कहा है कि उन्हें बीते एक साल से परमिट जारी करने के लिए परेशान किया जा रहा है। अघोषित रूप से वसूली के लिए दबाव डाला जाता है। पाठक ने कहा है कि जल्द ही परमिट जारी नहीं करने पर वे आरटीओ दफ्तर के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे। पाठक ने कहा है कि वे शहीद परिवार के सदस्य हैं। इसके बावजूद उन्हें प्रताडित किया जा रहा है।शिकायतकर्ता पाठक ने बताया कि आरटीओ कार्यालय में सामान्य कामकाज को लेकर काफी गड़बड़ी की की जा रही है। उन्होंने कोंटा से रायपुर रूट के लिए यात्री बस हेतु परमिट के लिए एक साल पूर्व आवेदन लगाया था। पूरी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत परिवहन प्राधिकारी कमिश्नर बस्तर के यहां सुनवाई होने के उपरांत उन्हें आरटीओ दफ्तर में टालमटोल किया जाता रहा। एक साल हो गए पर परमिट जारी नहीं किया गया। हाल में ही राज्य सरकार ने एकल प्राधिकारी रायपुर को परमिट जारी करने के लिए अधिकृत किया है। यहां के सारे प्रकरण रायपुर प्राधिकारी द्वारा मंगवाए गए हैं। इसके बावजूद भी उनकी फाइल समे

यूजीसी नेट के लिए आवेदन 16 से

रायपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की यूजीसी नेट परीक्षा जून 2020 का में होगी। इसके लिए 16 मार्च से 13 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे। यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए होती है। अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट ़इहाच.चब.ैह पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं। परीक्षा 21 जून को होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मई को जारी होगा।

वितरण कंपनी ने काटी नगर निगम की बिजली

  बुरहानपुर। मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के अफसरों ने शुक्रवार को फिर अपने सबसे बड़े ग्राहक नगर निगम के कार्यालय की बिजली काट दी। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बकाया बिल वसूली को लेकर ऊपर दबाव है। नगर निगम पर करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा का बिल बकाया है।नगर निगम के अफसरों का कहना है कि मासिक करीब 60 से 65 लाख रुपये का बिल आता है। इसमें से किश्तों में करीब 32 लाख रुपये जमा कराए जा चुके हैं। यह बिल भी पुराना नहीं बल्कि चालू माह का है। ऐसे में वितरण कंपनी की यह कार्रवाई गलत है। इसके अलावा नगर निगम स्वायत्तशासी और जनता के हित में काम करने वाली संस्था है। कंपनी की इस कार्रवाई से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि तीन दिन पहले भी कंपनी के अफसरों ने ननि कार्यालय की बिजली काट दी थी, लेकिन निगमायुक्त बीडी भूमरकर द्वारा बातचीत किए जाने के बाद चंद मिनट में ही लाइन जोड़ दी गई थी। इस मामले की जानकारी निगम अधिकारियों ने कलेक्टर राजेश कौल को भी दे दी है।

शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले को 20 वर्ष का सश्रम कारावासᅠ

धार :  विशेष न्यायालय (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) वंदनाराज पाण्डेय धार द्वारा गुरुवार को निर्णय पारित करते हुए आकाश पिता छन्नाुलाल (22) निवासी-बड़वी थाना महेश्वर जिला खरगोन को अपहरण व दुष्कर्म के मामले में दोषी मानकर सजा सुनाई है। अपहरण के लिए सात वर्ष का सश्रम कारावास व 500 रुपए अर्थदंड, दुष्कर्म के लिए 10 वर्ष का सश्रम कारावास, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 500 रुपए अर्थदंड लगाया है। इस तरह से दोषी को 20 साल की सजा हुई है। सहायक मीडिया प्रभारी ललिता ब्राह्मणे ने बताया कि 7 अगस्त 2018 को नाबालिग की माता ने पति के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया था कि 3 अगस्त को वह और उसकी लड़की धामनोद बाजार करने आए थे। बाजार करने के दौरान लड़की ने स्टोर से सामान लाने का कहकर निकली थी। वह कुछ देर वहीं खड़ी रही किंतु उसकी लड़की वापस नहीं आई। वह लड़की को स्टोर पर ढूढंने गई तो वह नहीं मिली।

संदीप रमानी की तलाश में छापा, खालसा कॉलेज में सर्चिंग

इंदौर। भूमाफिया बॉबी छाबड़ा के करीबी संदीप रमानी की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर छापे मारे। पुलिस ने संस्था से जुड़े दस्तावेज के लिए खालसा कॉलेज में भी सर्चिंग की। कार्रवाई के दौरान आरोपित बॉबी भी मौजूद था। कनाड़िया थाना टीआई आरडी कानवा के मुताबिक बॉबी उर्फ रणवीर छाबड़ा को कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद न्यू रानीबाग लेकर पहुंचे। यहां आरोपित संदीप रमानी की तलाश की। संदीप बॉबी का साथी है और सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिसर्स गृह निर्माण सहकारी संस्था, श्रीराम गृह निर्माण सहकारी संस्था में फर्जी सदस्य बनाने में शामिल है। उसके ठिकाने से ही प्रशासन ने 20 संस्थाओं का रिकॉर्ड बरामद किया था। पुलिस ने उसके घर की तलाश ली लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस खालसा कॉलेज भी पहुंची। यहां अकाउंट सेक्शन में सर्चिंग की। टीआई के मुताबिक बॉबी इस कॉलेज में पदाधिकारी है।

बकाया संपत्ति कर पर कल से लगेगा 15 प्रतिशत सरचार्ज

इंदौर। नगर निगम 2019-20 के बकाया संपत्ति कर पर एक मार्च से 15 प्रतिशत सरचार्ज वसूलेगा। फिलहाल बकाया संपत्ति कर पर निगम 10 प्रतिशत सरचार्ज वसूलता है, लेकिन एक मार्च से इसमें पांच प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है। निगम राजस्व विभाग के अपर आयुक्त एसके चैतन्य ने बताया कि 29 फरवरी को 10 प्रतिशत सरचार्ज के साथ बकाया संपत्ति कर भरने का आखिरी दिन है। उसके बाद नागरिकों को बढ़ी हुई राशि देनी होगी। अपर आयुक्त ने बकायादारों से आग्रह किया है कि वे अंतिम दिन का फायदा उठाएं और बकाया संपत्ति कर नगर निगम के खाते में जमा करें। एक मार्च के बाद निगम बकायादारों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी तेज करेगा।

एलआईसी के आईपीओ आने से मिलेगा अच्छा रिटर्न

इंदौर । केंद्र सरकार जल्द ही भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में आईपीओ लाने वाली है। लोगों में इसे लेकर काफी भ्रांतियां हैं। उन्हें लगता है कि एलआईसी भी प्राइवेट में तब्दील हो जाएगा, मगर ऐसा कुछ नहीं होगा। आईपीओ आने से फायदा होगा। इसके तहत अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है, जिसमें अभिकर्ता और बीमाधारक दोनों को लाभ मिलेगा। यही बात बीमाधारकों तक पहुंचने की जरूरत है, जो एडवाइजर बेहतर ढंग से कर सकते हैं। यह बात चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश झंवर ने सोमवार को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में कही। वे एलआईसी के एडवाइजरों को ट्रेनिंग देने आए थे। उनका कहना है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीस साल पहले आईपीओ आए थे।

किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित पटना से गिरफ्तार

भोपाल।  शाहपुरा पुलिस ने एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पटना बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पिछले तीन हफ्ते से पुलिस तलाश कर रही थी। जानकारी के अनुसार शाहपुरा में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी सात फरवरी को घर से बगैर बताए लापता हो गई थी। जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने शाहपुरा थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी के साथ ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपित ग्राम दुग्गल चक्क आदर्श नगर पटना बिहार में रहने वाला प्रियांशु राज उर्फ अर्जुन (30) बहला-फुसलाकर किशोरी को अपने साथ ले गया है। इस जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम पटना भेजी गई थी। पुलिस ने आदर्श नगर पटना में रहने वाले प्रियांशु के घर दबिश दी। पुलिस को मौके पर किशोरी मिल गई। प्रियांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि आरोपित उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर आया था। पटना में वह पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। इस दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म भी किया।

भिंड में बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटा, इलाज के दौरान मौत

भिंड ।  घर से मजदूरी के लिए निकले 65 वर्षीय बुजुर्ग को गांव से दूर अज्ञात आरोपितों ने लाठी-डंडों से पीटा। पिटाई के दौरान बुजुर्ग को आरोपित मृत मानकर छोड़कर चले गए। इलाज के दौरान शुक्रवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह परिजन शव रखकर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम करने की तैयारी में थे। पुलिस अधिकारियों की समझाइश से मान गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों पर हत्या का केस दर्ज किया है। गोहद चौराहा थाने के एसओ वैभव तोमर के मुताबिक बिरखड़ी गांव निवासी ओमप्रकाश शर्मा 65 पुत्र भोगीराम शर्मा 27 फरवरी को घर से सोनी गांव में मजदूरी पर जाने की कहकर निकले थे। देर रात उनके बेटे अमरीश शर्मा को गांव के नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि उनके पिता हनुमान मंदिर टेकरी के पास रास्ते में पड़े हैं। अमरीश मौके पर पहुंचे तो उन्हें पिता बेहोशी की हालत में मिले थे। ग्वालियर के जेएएच में उन्हें भर्ती कराया गया। शुक्रवार रात उनकी मौत हो गई। शनिवार सुबह परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को नेशनल हाइवे पर रखकर चक्काजाम करने की तैयारी में थे। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश दी तो परिजन और ग्रामीण चक्काजाम नहीं करने को राजी हुए।

मेघालय: CAA के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में दो की मौत, कर्फ़्यू

मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में हुई झड़प के दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. इसके बाद शहर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई हौ. व्यक्ति की मौत शनिवार की सुबह शिलॉन्ग के बारा बाज़ार इलाके में खासी छात्र संघ (केएसयू) के सदस्यों और ग़ैर-आदिवासी समूहों के बीच हुई झड़प में हुई. इनमें से एक मृतक की पहचान खासी यूनियन के नेता के तौर पर हुई है. ये झड़प नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) और इनर लाइन परमिट (आईएलपी) के मुद्दे पर निकाले जा रहे एक जुलूस के दौरान हुई. झड़प के दौरान हुई चाकूबाजी में कम से कम छह लोग घायल भी हो गए हैं. फ़िलहाल वहां स्थिति बहुत तनावपूर्ण है.मिली जानकारी के मुताबिक़ जुलूस में स्थानीय लोगों ने प्रवासियों को निशाना बनाया. इस घटनाक्रम के बाद वहां रहने वाले प्रवासी, ख़ासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग डरे हुए हैं.

हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी की बोर्ड परीक्षाएं दो और तीन मार्च से

हायर सेकण्डरी लगभग 8 लाख 2110 तथा, व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा में 6882 कुल 8 लाख 08 हजार 9 नौ 92 परीक्षार्थी शामिल होंगे  हाई स्कूल परीक्षा में 11 लाख 29 हजार 316 परीक्षार्थी सम्मिलित होने जा रहे है हाईस्कूल परीक्षा में 3936 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए इस वर्ष 3659 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2020 की हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी की बोर्ड परीक्षाएं दो और तीन मार्च से प्रारंभ होंगी। परीक्षाओं के आयोजन को लेकर मंडल द्वारा सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी है। रीी मंडल द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार हाई स्कूल की परीक्षा 3 मार्च से तथा हायर सेकण्डरी परीक्षा 2 मार्च से प्रांरभ हो रही हैं। मण्डल ने इन परीक्षाओं के आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली है। लगभग 19 लाख 38 हजार 308 छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं। कितने छात्र-छात्राएं और केंद्र हायर सेकण्डरी परीक्षा में इस वर्ष लगभग 8 लाख 2110 तथा, हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा में 6882 कुल 8 लाख 08 हजार 9 नौ 92 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाई स्कूल परीक्षा में इ

मिर्च महोत्सव : कृषि मंत्री बोले - किसान जैविक खेती की ओर कदम बढ़ाएं

निमाड़ी मिर्च को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए कसरावद में 2 दिवसीय आयोजन हो रहा महोत्सव में 30 हजार किसान और 150 से ज्यादा कृषि कंपनी प्रतिनिधि व विशेषज्ञ पहुंचेंगे खरगोन.  प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव ने शनिवार को कसरावद में आयोजित हो रहे दो दिवसीय चिली फेस्टिवल और विशाल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि आधारित उद्योगों की आवश्यकताओं और जरूरतों की पूर्ति केवल किसान कर सकता है। इस दो दिनी चिली फेस्टिवल में किसान उद्योगों की आवश्यकताओं को समझें और उनकी मांग पूरी करने की तकनीक इस चिली फेस्टिवल के माध्यम से वैज्ञानिकों से सीखें और समझें। उन्होंने कहा कि किसान जैविक खेती की ओर कदम बढ़ाएं, अब फसल चिह्नित कर खेती करने की जरूरत है। सरकार कृषि को नए परिप्रेक्ष्य में देख रही है। सरकार ने कृषि फसलों को चिन्हांकित करके उन पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। अब सरकार कृषि की संरचनाएं, बाजार और खाद्य प्रसंस्करण की दिशा में बढ़ चुका है। कृषि के क्षेत्र में निवेश के नए रास्ते सामने आ रहे है। इसके अलावा कृषि फसल के भं

20 से ज्यादा किसान ऑनलाइन पंजीयन नहीं करा पाए, सर्वर डाउन होने से खाली हाथ लौटे

इंदौर.  गेहूं उपार्जन केंद्रों से इस बार इंदौर जिले के कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा है। असल में समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी के लिए मध्यप्रदेश शासन ने समय सीमा 1 फरवरी से 28 फरवरी तय की थी। इस तय समय में 20 से ज्यादा किसान अपना पंजीयन ऑनलाइन पोर्टल पर करा ही नहीं पाए। असल में पोर्टल पर किसान पंजीयन ऑनलाइन हो रहा है। महीनेभर से हर पंजीयन केंद्र व मोबाइल एप के माध्यम से ई-उपार्जन नामक एप पर भी किसानों को अपने मोबाइल से पंजीयन कराने की शासन स्तर पर सुविधा‌एं दी गई हैं, लेकिन यह भी नाकाम साबित हुई। पंजीयन केंद्रों पर किसानों द्वारा जाने पर पोर्टल का सर्वर ही डाऊन होने से ऐसी परेशानी की स्थिति निर्मित हो रही है। इंदौर के आसपास सांवेर, देवास, हातोद, देपालपुर, गौतमपुरा, चोरल, महू आदि क्षेत्रों की बड़ी संख्या में किसानों को ई-पंजीयन करवाने में सर्वर डाऊन होने से परेशानी उठाना पड़ रही है। किसान बबजू जाधव, शैलेंद्र पटेल का कहना है कि किसानों की समस्या को देखते हुए सरकार को पंजीयन की तारीख आगे बढ़ानी चाहिए। शासन को पंजीयन की तारीख 15 दिन और आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे प्रदेश के किसान समर्थन मूल्य में अ

चाय बनाते वक्त टंकी में लगी आग, चार मासूम सहित छह लोग झुलसे

इंदौर.  भवरकुआं थाना क्षेत्र के पिपलियाराव में एक घर में उस समय आगजनी की घटना सामने आई जब घर में मौजूद व्यक्ति चाय बनाने गैस चूल्हे तक पहुंचा। उसने जैसे ही गैस को माचिस से जलाया, वैसे ही आग लग गई। आग गैस टंकी तक पहुंची और पूरे घर में गैस लीकेज होने के चलते आग का रिसाव होने लगा। जानकारी अनुसार आग की चपेट में घर में मौजूद चार छोटे बच्चे कान्हा, शिवानी, अनुज और नयनसिंह और पुरुष अरविंद व परमल जल गए। घटना के वक्त गेट पर ही अरविंद का चचेरा भाई परमल खड़ा हुआ था। उसी ने कंबल डालकर आग बुझाई। फिर सभी को एमवायएच लेकर पहुंचा, जहां सभी घायलों का उपचार जारी है।

मेडिकल की काेचिंग कर रहे छात्र फंदे पर लटका मिला

इंदौर.  मेडिकल की कोचिंग कर रहे एक छात्र ने शुक्रवार को फांसी लगाकर जान दे दी। शाम को दोस्त कॉलेज से लौटा और काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद 2 घंटे तक गेट खुलने का इंतजार करता रहा। सूचना के बाद पुलिस ने गेट तोड़ा तो छात्र फंदे पर लटका था। शनिवार को इंदौर पहुंचे परिजन का कहना है कि उसने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। घटना जावरा कंपाउंड स्थित एक हॉस्टल में हुई। मूल रूप से रीवा निवासी ओंकार पिता चंद्रपाल गुप्ता अपने एक दोस्त के साथ यहां किराए से रह रहा था। दोस्त ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार सुबह 8 बजे कॉलेज चला गया था। शाम को करीब 5 बजे वह वापस हॉस्टल पहुंचा तो दरवाजा बंद था। उसने ओंकार के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। वह करीब 2 घंटे तक रूम के बाहर टहलता रहा। इसके बाद उसने हॉस्टल संचालक को जानकारी दी। दोस्त की सूचना के बाद पुलिस ने गेट तोड़ा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर ओंकार फंदे पर लटक रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला। इस पर पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त करके परिजन को सूचना दी। अप्रैल

ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी, मौके पर मौत

इंदौर. आरआर कैट में तैनात एक सीआईएसएफ जवान ने शनिवार को सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जवान कैट स्थित वॉच टावर पर तैनात था। टॉवर से गोली की आवाज आने पर वहां मौजूद लोग दौड़कर ऊपर चढ़े तो उसका लहूलुहान शव पड़ा था। पश्चिमी एसपी महेशचंद्र जैन के अनुसार मृतक सिपाही अनिल कुमार है। वह मूलत: राजस्थान के झूंझुनू का रहने वाला था। अनिल 3 साल पहले 2017 में सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात पता नहीं चल पाई है कि अनिल ने यह कदम क्यों उठाया। राजेंद्र नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छुट्‌टी पर जाने वाला था साथियों से पता चला है कि अनिल का भाई आईटी कंपनी में कार्यरत है। माता-पिता गांव में रहते हैं। उसने शुक्रवार शाम को ड्यूटी के बाद साथियों से बात की तो बोल रहा था कि अगले महीने छुट्टी पर आने वाला है। वैसे भी सीआईएसएफ में छुटिट्यों का कोई तनाव नहीं रहता है, लेकिन किसी को पता नहीं चला कि वह किस बात से दुखी या तनाव में था। पुलिस उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगालेगी। उधर, सूचना मिलने पर उसके परिजन भी रविवार को इंदौर पहुंचेगे।

बिजली बिल की वसूली करने गए इंजीनियर को बदमाश ने कट्टा दिखाकर धमकाया

शहडोल। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में बिजली बिल की बकाया राशि की वसूली करने गए विभाग के कर्मचारियों को एक बदमाश द्वारा कट्टा अड़ा धमकाने का मामला सामने आया है। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने बदमाश और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।   वीडियो में आरोपी राजीव यादव कट्टे के साथ बिजली कर्मचारियों को धमकाते नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। सिंहपुर विद्युत केंद्र के जूनियर इंजीनियर बकाया वसूली अमले के साथ हरदी गांव आए हुए थे। जैसे ही ये जानकारी गांव के बदमाश राजीव को लगी वो अपने साथियों के साथ कट्टा लेकर धमकाने पहुंच गया। और उसने इंजीनियर सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मारने की धमकी दी। इसके बाद बिजली विभाग का अमला किसी तरह गांव से बाहर आया और सोहागपुर थाना आकर सारी घटना की लिखित जानकारी थाना प्रभारी को दी। इसी बीच घटना का वीडियो वायरल हो गया इसके बाद पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

मंत्री नहीं बनाए जाने पर छलका विधायक शेरा का दर्द

  बुरहानपुर.  निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा का कमलनाथ सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर एक बार फिर से दर्द छलका है। अब तक उन्हें मंत्री नहीं बनाए जाने के सवाल पर विधायक ने कहा - अच्छे बैट्समैन की जरूरत बाद में पड़ती है, जब कम ओवरों में ज्यादा रन बनाने होते हैं। तब अपने सबसे अच्छे ऑल राउंडर बैट्समैन को मैदान में उतारा जाता है। उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ ने उन्हें दो बार मंत्री बनाए जाने का आश्वासन दिया। एक बार जब वे जीतकर भोपाल पहुंचे तब, दूसरी बाद जब लोकसभा चुनाव में पत्नी ने नामांकन दाखिल किया। इसके बाद अब तक की पूरी कहानी सबके सामने है।मंत्री बनाए जाने के पीछे शेरा का तर्क है कि वे अपने विस क्षेत्र के लिए काफी काम करना चाहते हैं। मेरे मंत्री बनने से पॉवर बढ़ेगा, ऐसे में मेरे क्षेत्र में विकास की गति और तेज हो जाएगी। प्रदेशभर में फूलछाप कांग्रेसी सक्रिय हैं विधायक आरिफ मसूद द्वारा रतलाम में कांग्रेस के नेताओं के भाजपा के पल्लू से बंधे होने और मंत्री साधौ के पार्टी में कई फूलछाप कांग्रेसी होने के बयान का ठाकुर ने समर्थन किया। उन्हांेने प्रदेश के सभी 52 जिलों में फूलछाप

मंत्री के सामने नेताओं और खनिज अधिकारी में विवाद; आरोप-प्रत्यारोप

  शहडोल. शहडोल में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर खनन मंत्री प्रदीप जायसवाल के सामने ही खनन अधिकारी और कांग्रेस नेता आमने-सामने आ गए। विवाद बढ़ने पर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। विवाद का एक वीडियो सामने आया है। शुक्रवार को खनिज मंत्री जायसवाल शहडोल में संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होने शहडोल आए थे। यहां उन्होंने खनिज विकास निगम के संभागीय कार्यालय का उद्घाटन किया। मंत्री के सामने खनिज अधिकारी फरहत जहां और कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह और साकिर फारूकी के बीच विवाद हो गया। कांग्रेस नेताओं ने खनिज अधिकारी और खनन विभाग पर रेत का अवैध खनन कराने और बड़े माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। खनिज अधिकारी ने भी कांग्रेसियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। फरहत जहां ने कांग्रेसी नेता साकिर फारूकी और उसके भाई समेत पूरे खानदान पर रेत खनन और चोरी के आरोप लगाए।

बारिश और ओलावृष्टि; खेतों में बिछ गई गेहूं की फसल

भोपाल. राजस्थान की ओर एक द्रोणिका और ऊपरी हवाओं में बने चक्रवात के प्रभाव के कारण मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार को कई स्थानों पर हल्की बारिश के साथ ही बेर के आकार के ओले गिरे है। गेहूं और चने की फसल को नुकसान पहुंचा है। गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई। मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि राजस्थान के उतर और पश्चिमी क्षेत्र में ऊपरी हवाओं में एक प्रेरक चक्रवात के अलावा दोणिका (ट्रफ लाइन) बनने के कारण प्रदेश के मौसम की गतिविधियों में बदलाव हुआ है। इन दोनों प्रकार के सिस्टम की वजह से ही मुरैना जिले में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ ही ओलावृष्टि है। इसके अलावा इसी जिले के जौरा और कैलारस विकास खंड के क्षेत्रों में भी बारिश के साथ बेर के आकार के करीब 4 मिनट तक ओले गिरने की खबर है। एक-दो दिन ऐसे ही बना रहेगा मौसम  उन्होंने बताया कि इस सिस्टम का असर प्रदेश में एक दो तक रहने का अनुमान है। सिस्टमों के प्रभाव के कारण राज्य में कई स्थानों पर बादल दिखायी दिए है। उन्होंने बताया कि ऐसे सिस्टम के प्रभाव के कारण अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के ग्वालियर, सागर एवं चंबल संभागों के जिलों के अलावा बै

अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए नई योजनाएं लांच करेगी कमलनाथ सरकार

प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों ने की पुष्टि, भाजपा ने कहा कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती है सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों की देखरेख में शुरू की जाने वाली योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है भोपाल। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कमलनाथ सरकार आगामी बजट सत्र में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए नई योजनाएं लांच करने की तैयारी में है। सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों की देखरेख में शुरू की जाने वाली योजनाओं पर काम चल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए शुरू की गई योजनाओं से भी बढ़कर राहत प्रदेश के अल्पसंख्यकों को मिलने वाली है।  इस बात का खुलासा प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने किया है। हुकुम सिंह कराड़ा ने महाराष्ट्र में एनसीपी कोटे के मंत्री नवाब मलिक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों लाभ देने की की सरकार की तैयारी पर बड़े स्तर पर काम हो रहा है। प्रदेश के अल्पसंख्यकों को महाराष्ट्र से बढ़कर राहत मिलने वाली है। पुरानी योजनाओं को और बेहतर कर इसके साथ नई योजनाए शुरू की जाएंगी। आरक्षण जैसे सवाल पर उन्होंने

200 करोड़ की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मास्टर माइंड बाबूलाल को उम्रकैद

राजधानी की अदालत ने सुनाई सजा, बाबूलाल सुनहरे को उम्रकैद और 4 लाख रुपए जुर्माना लगाया है केस के दूसरे मास्टर माइंड संजीव बिसारिया और उनके परिवार की 4 महिलाओं को 10-10 साल की जेल और 3-3 लाख जुर्माना  भोपाल.  डीबी मॉल के सामने ख़ाली पड़ी 200 करोड़ रूपए की ज़मीन के फ़र्ज़ी पट्टे बनाने के मामले में राजधानी की एक अदालत ने शनिवार को 10 लोगों को सजा सुनाई है। अदालत ने मामले के मास्टर माइंड बाबूलाल सुनहरे (62) निवासी मकान नंबर 10 रविदास कॉलोनी, भोपाल को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं केस के दूसरे मास्टर माइंड संजीव बिसारिया और उनके परिवार की चार महिलाओं को 10 साल की सजा सुनाई है। भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई कर रहे राजधानी की अदालत के विशेष न्यायाधीश संजीव पांडे ने यह फ़ैसला सुनाया। अदालत ने बाबूलाल सुनहरे पर 4 लाख का जुर्माना और संजीव बिसारिया समेत अन्य 8 आरोपियों पर 3-3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। आरोपियों के खिलाफ मप्र आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) केस दर्ज कर जांच की थी। पूरे मामले का मास्टर माइंड बाबूलाल सुनहरे है। वह कलेक्टोरेट में बाबू था। सबसे ज़्यादा ज़मीनों के फ़र्ज़ी पट्टे बा

महिला ने 6 बच्चों को जन्म दिया; इनमें 4 बेटे-2 बेटियां, दोनों बच्चियों की मौत

Image
श्योपुर. जिला अस्पताल में शनिवार को एक महिला ने एक साथ 6 बच्चों को जन्म दिया। इनमें 4 बेटे और 2 बेटियां हैं। महिला की सामान्य डिलीवरी हुई। डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर हैरान हैं, उन्होंने कहा कि अपने 28 साल की सेवा में ऐसा केस नहीं देखा है। ये पहली घटना है, जहां प्रसूता ने एक साथ 6 बच्चों को जन्म दिया है। हालांकि 2 नवजात बच्चियों को नहीं बचाया जा सका। एसएनसीयू में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जन्म के बाद सभी छह बच्चों को जन्म के बाद एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है। वहां चार बच्चों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। श्योपुर जिले के बड़ौदा कस्बा निवासी मूर्ति पत्नी विनोद माली को करीब साढ़े छह माह का गर्भ था। शनिवार को पेटदर्द की शिकायत पर महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक परीक्षण के बाद महिला को सोनोग्राफी कराने की सलाह दी। जिसमें महिला के गर्भ में चार बच्चे दिखाई दिए, महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने पर डॉक्टर ने उसकी डिलिवरी कराने का निर्णय लिया। हैरान रह गया डॉक्टर और स्टॉफ  सामान्य प्रसव के दौरान जब चार से अधिक बच्चे पैदा हुए तो यह देखकर प्रसव करा

भीमबेटका के नजदीक बनेगा इंटरप्रिटेशन केन्द्र

भोपाल : रॉक आर्ट सोसायटी ऑफ इंडिया (रॉक्सी) के तीन दिवसीय अधिवेशन के अन्तिम दिन शनिवार 29 फरवरी को भीमबेटका के शैलचित्र स्थल के आसपास के निवासियों के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास पर चर्चा हुई। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल पुराकला के 29वें अंक का विमोचन भी किया गया। अधिवेशन प्रसिद्ध पुरातत्ववेत्ता और शैलचित्र स्थलों के खोजकर्ता डॉ. वी.एस. वाकणकर को समर्पित था। अधिवेशन में 6 अकादमिक सत्र हुए, जिनमें 30 से अधिक अध्येताओं ने शोधपत्र पढ़े। अधिवेशन में लगभग 50 प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान मध्यप्रदेश की अमूल्य शैलचित्र धरोहर की अच्छी देखरेख के लिए केन्द्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ पुरातत्व अधिकारियों में विस्तृत चर्चा हुई और सहमति भी बनी। प्रतिभागियों ने अधिवेशन में यूनेस्को द्वारा भारत में संरक्षित एकमात्र विश्व धरोहर घोषित भीमबेटका के नजदीक इंटरप्रिटेशन केन्द्र बनाने पर सहमति व्यक्त की। भीमबेटका के शैलचित्र स्थल की खोज डॉ. वी.एस. वाकणकर ने की थी। अधिवेशन में तय किया गया कि भीमबेटका के शैलचित्रों के बेहतर रखरखाव में स्थानीय समुदाय का सहयोग भी लिया जाएगा। शैलचित्रों के रखरखाव के लिये पहले से

गृह मंत्री बाला बच्चन का दौरा कार्यक्रम

भोपाल : गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन 2 मार्च को गुजरात के जिला महीसागर के संतरामपुर में पूर्व सांसद श्री सोमजी भाई डामोर, अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी विकास परिषद के साथ स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बच्चन एक मार्च को इंदौर से गुजरात के दाहोद होकर कार्यक्रम में पहुँचेंगे। कार्यक्रम के बाद 2 मार्च की रात इंदौर वापस आयेंगे और 3 मार्च को भोपाल आयेंगे।

अध्यात्मिक सत्संग में शामिल हुए मंत्री शर्मा

भोपाल : जनसम्पर्क एवं  अध्यात्म मंत्री श्री पी.सी. शर्मा लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित अध्यात्मिक सत्संग में शामिल हुए। श्री शर्मा ने संत सुधांशु महाराज का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यक्रम में मंत्री शर्मा

भोपाल : जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सम्मेलन में शामिल हुए। श्री शर्मा ने राज्य शासन द्वारा पत्रकारों के हित में लिये गये निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पत्रकार स्वास्थ्य बीमा की बढ़ी हुई प्रीमियम राशि का भार पत्रकारों पर नहीं पड़े, इस बात को ध्यान में रखते हुए बढ़ी हुयी राशि सरकार वहन करेगी।

सभी चिकित्सालयों में आईपीडी सेवाओं का विस्तार होगा

आयुष विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में निर्णय   भोपाल : महाविद्यालयीन चिकित्सालयों तथा अन्य चिकित्सालयों में आईपीडी सेवाओं का विस्तार किया जायेगा। प्रत्येक आयु वर्ग के रोगियों के विशेष अभियान चलाकर कुपोषण, एनीमिया, अर्थरायटिस, चर्म रोग आदि का उपचार किया जाएगा। वृद्धावस्था के रोगियों को आयुष पद्धति से विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इन विषयों पर भविष्य में महाविद्यालयों में वर्कशॉप भी होंगे। ये निर्णय आयुक्त-सह-सचिव, आयुष डॉ. एम.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में लिये गये। डॉ. अग्रवाल ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्य-योजना पर काम करने के निर्देश दिये। वीडियों कॉन्फ्रेंस में स्वर्ण-प्राशन योजना को प्रदेश में बड़े पैमाने पर लागू करने के लिये आवश्यक निर्देशों का पालन करने को कहा गया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बच्चों में स्वर्ण-प्राशन क्रिया कराये जाने के लिये आयुष औषधालय और आयुष विंग में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया जाये। पुष्य नक्षत्र के दिन शासकीय अवकाश होने पर भी स्वर्ण-प्राशन किया कराई जाये। आगामी पुष्य नक्षत्र की तिथि की सूच

निर्भया केस : दोषी पवन की पिटीशन पर सोमवार को सुनवाई, अक्षय ने राष्ट्रपति को नई दया याचिका भेजी

नई दिल्ली.  निर्भया केस के दो दोषियों अक्षय सिंह और पवन कुमार गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में अपील दायर की। इसमें चारों दोषियों की 3 मार्च को होने वाली फांसी पर रोक की मांग की गई है। एडिशनल सेशन जज धर्मेंद्र राणा ने अक्षय की अपील पर तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया और 2 मार्च तक जवाब देने को कहा। वकील के माध्यम से दायर याचिका में कहा है कि उसने नई दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी है और इस पर अब तक फैसला नहीं हुआ है। अक्षय के वकील एपी. सिंह के मुताबिक- पिछली दया याचिका में पूरे तथ्य नहीं थे, इसलिए वो खारिज हो गई थी। वहीं, पवन गुप्ता ने कहा है कि उसकी क्यूरेटिव पिटीशन सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। इस मामले में कुल चार दोषी हैं। चारों के खिलाफ तीन बार डेथ वॉरंट जारी हो चुका है, पिछले दो आदेशों पर फांसी टल गई। सिर्फ पवन के पास विकल्प निर्भया मामले में चार जीवित दोषियों में से केवल पवन गुप्ता के पास ही कानूनी विकल्प मौजूद हैं। बाकी तीन दोषी विनय शर्मा, मुकेश सिंह और अक्षय ठाकुर पहले ही सभी उपलब्ध विकल्पों का इस्तेमाल कर चुके हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट पवन की नाबालिग होने की य

"अतिथि देवो भव की भावना" से होगा "नमस्ते ओरछा" में पर्यटकों का स्वागत

भोपाल : 'नमस्ते ओरछा' उत्सव में आने वाले पर्यटकों का स्वागत 'अतिथि देवो भव' की भावना के साथ किया जायेगा। इस सिलसिले में ओरछा और निवाड़ी के होटल, रेस्टोरेंट संचालकों तथा दुकानदारों को विधिवत प्रशिक्षित किया जा रहा है। 6 से 8 मार्च तक आयोजित होने वाले 'नमस्ते ओरछा' कार्यक्रम में आने वाले सैलानियों के साथ विनम्र और मृदु व्यवहार करने के लिये दिये जा रहे प्रशिक्षण में ओरछा और निवाड़ी के दुकानदारों और होटल संचालकों  को पर्यटकों के साथ मधुर संबंध बनाने के गुर सिखाए जा रहे हैं। मकसद यह है कि आने वाले अतिथि स्वयं को 'एट होम' महसूस करें और कहीं भी उन्हें अपने शहर और लोगों से दूर होने का अहसास न हो। सभी रेस्टोरेंट, होटल संचालकों को अपने पदस्थानों में एक जैसे आकार-प्रकार के बोर्ड लगाने को कहा गया है।