20 से ज्यादा किसान ऑनलाइन पंजीयन नहीं करा पाए, सर्वर डाउन होने से खाली हाथ लौटे

इंदौर. गेहूं उपार्जन केंद्रों से इस बार इंदौर जिले के कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा है। असल में समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी के लिए मध्यप्रदेश शासन ने समय सीमा 1 फरवरी से 28 फरवरी तय की थी। इस तय समय में 20 से ज्यादा किसान अपना पंजीयन ऑनलाइन पोर्टल पर करा ही नहीं पाए। असल में पोर्टल पर किसान पंजीयन ऑनलाइन हो रहा है। महीनेभर से हर पंजीयन केंद्र व मोबाइल एप के माध्यम से ई-उपार्जन नामक एप पर भी किसानों को अपने मोबाइल से पंजीयन कराने की शासन स्तर पर सुविधा‌एं दी गई हैं, लेकिन यह भी नाकाम साबित हुई। पंजीयन केंद्रों पर किसानों द्वारा जाने पर पोर्टल का सर्वर ही डाऊन होने से ऐसी परेशानी की स्थिति निर्मित हो रही है।


इंदौर के आसपास सांवेर, देवास, हातोद, देपालपुर, गौतमपुरा, चोरल, महू आदि क्षेत्रों की बड़ी संख्या में किसानों को ई-पंजीयन करवाने में सर्वर डाऊन होने से परेशानी उठाना पड़ रही है। किसान बबजू जाधव, शैलेंद्र पटेल का कहना है कि किसानों की समस्या को देखते हुए सरकार को पंजीयन की तारीख आगे बढ़ानी चाहिए। शासन को पंजीयन की तारीख 15 दिन और आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे प्रदेश के किसान समर्थन मूल्य में अपना गेहूं बेच सकें। वहीं भारतीय किसान मजदूर सेना के पदाधिकारियों ने भी सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि जिन किसानों के पंजीयन नहीं हुए हैं, उन्हें एक और मौका देकर पंजीयन की व्यवस्था व तारीख बढ़ाने की व्यवस्था शासन स्तर से की जाए।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला