अजमेर दरगाह : प्रधानमंत्री मोदी की ओर से केंद्रीय मंत्री नकवी ने चढ़ाई चादर


  • अजमेर में ख्वाजा की दरगाह में चल रहे 808 वें उर्स पर चादर लेकर पहुंचे नकवी

  • दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान और सांसद भागीरथ चौधरी ने स्वागत किया

    अजमेर. सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वें उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ख्वाजा की दरगाह पर चादर पेश की। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार सुबह दिल्ली से विमान द्वारा चादर लेकर किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। वहां दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान और सांसद भागीरथ चौधरी ने उनका स्वागत किया। बाद में, सड़क मार्ग से नकवी अजमेर दरगाह पहुंचे।


    पीएम का संदेश: सद्भावना और सौहार्द के आदर्श प्रतीक का रुप है ख्वाजा की दरगाह


    नकवी ने बताया कि पीएम मोदी ने अपनी ओर से भेजे गए संदेश में सभी जायरीन को ख्वाजा साहब के उर्स की मुबारकबाद देते हुए कहा कि सद्भावना और सौहार्द के आदर्श प्रतीक के रूप में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह दुनिया भर में विविध आस्थाओं और मान्यताओं के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह अनेकता में एकता हमारे देश की खूबसूरती है और सालाना उर्स इसी भावना को संजोने, सहेजने और महसूस करने का अवसर है। ऐसे में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वें उर्स पर में दरगाह अजमेर शरीफ से देश की समृद्धि की कामना करता हूं।


    दरगाह में चादर पेशकर कायड़ विश्राम स्थल पहुंचे नकवी, कमेटी ने किया स्वागत


    दरगाह से जुड़े पक्षों ने केंद्रीय मंत्री नकवी का स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा के बीच नकवी को आस्ताना शरीफ ले गया। वहां से जन्नती दरवाजे होते हुए आस्ताना शरीफ पहुंचे और गरीब नवाज की मजार पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर पेश की। वहां सैय्यद अफशान चिश्ती ने जियारत कराई, दस्तारबंदी की और तबर्रुक भेंट किया। अंजुमन सैयदजादगान के सदर सैयद हुसैन चिश्ती, अंजुमन यादगार के सदर हाजी जर्रार हुसैन चिश्ती और अन्य लोगों ने नकवी का स्वागत किया। बुलंद दरवाजे पर कमेटी की ओर से और दरगाह के निजाम गेट पर दीवान सय्यद जैनुल आबेदीन के पुत्र सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने स्वागत किया। मंत्री चादर पेश करने के बाद कायड़ विश्राम स्थल पहुंचे। वहां पर उन्होंने जायरीन के लिए की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया।




Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला