अवैध रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को रोका तो माफिया ने तहसीलदार पर हमला किया

सतना. जिले में अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को रोकने पर माफिया ने तहसीलदार अजय राज सिंह के साथ मारपीट कर दी। माफिया ने पहले गाली गलौज की, फिर जान से मारने की धमकी दी, जब तहसीलदार के साथ आए नाजिर ने इसका विरोध किया तो उस पर भी हथौड़े से हमला कर दिया। फिलहाल आरोपी सुदीप तपसी पुलिस की गिरफ्त में है। वह शिक्षा विभाग के कहरी कलां संकुल में बाबू है और डीजल की कालाबाजारी के आरोप में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।


पुलिस ने आरोपी सुदीप तपसी को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया, लेकिन आरोपी ने वहां पर सीने में दर्द की शिकायत की, जिससे उसे जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती के दौरान आरोपी सुदीप तपसी लगातार वकीलों और परिचितों से फोन पर बात करते देखे गए।


ट्रैक्टर को रोककर जांच की तो हुआ विवाद


पुलिस के मुताबिक गुरुवार दोपहर तहसीलदार अपने नाजिर प्रह्लाद शर्मा के साथ उचेहरा रेलवे क्रॉसिंग पर जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर एमपी 19सी/0161 वहां से गुजरा। तहसीलदार ने उसे रोकर कागज मांगे तो ड्राइवर ने अपने मालिक सुदीप तपसी को फोन कर मौके पर बुला लिया। तहसीलदार ट्रॉली को थाने ले जाना चाह रहे थे, लेकिन आरोपी सुदीप ने तहसीलदार को जान से मारने की धमकी दी और नाजिर पर हथौड़े से हमला कर दिया। बीच-बचाव में तहसीलदार से भी हाथापाई कर दी। नाजिर के बाएं हाथ और पीठ पर घातक चोट लगी। मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा , राजस्व निरीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह और लाल जी गौतम ने बीच बचाव किया। हमले के बाद आरोपी सुदीप तपसी मौके से भाग गया।


अपराधी किस्म का है आरोपी


थाना पुलिस ने बताया कि नाजिर प्रह्लाद कुमार वर्मा पिता दीनानाथ वर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी सुदीप तपसी पिता हरिश्चंद्र तपसी (50) के विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करा दिया गया है।आरोपी सुदीप करही कलां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लेखापाल है। अपराधी किस्म का बताया गया है और विभाग से उसे कई बार निलंबित किया जा चुका है। पूर्व में डीजल के अवैध कारोबार में भी पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा बताया गया है कि रेत, पटिया पत्थर और शराब के अवैध कारोबार में भी लिप्त है।


लिपिक ने हमला कर दिया


ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर लाते वक्त करही कलां स्कूल का लिपिक ने उसे छुड़ाने के लिए नाजिर पर हमला कर दिया। मेरे सहित अन्य स्टाफ के साथ भी अभद्रता की। पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है।
 अजयराज सिंह, तहसीलदार उचेहरा


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला