बस संचालक ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

जगदलपुर।स्थानीय बस संचालक प्रदीप पाठक ने कोतवाली थाने में शिकायत आवेदन दिया है जिसमें आरटीओ दफ्तर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पाठक ने कहा है कि उन्हें बीते एक साल से परमिट जारी करने के लिए परेशान किया जा रहा है। अघोषित रूप से वसूली के लिए दबाव डाला जाता है। पाठक ने कहा है कि जल्द ही परमिट जारी नहीं करने पर वे आरटीओ दफ्तर के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे। पाठक ने कहा है कि वे शहीद परिवार के सदस्य हैं। इसके बावजूद उन्हें प्रताडित किया जा रहा है।शिकायतकर्ता पाठक ने बताया कि आरटीओ कार्यालय में सामान्य कामकाज को लेकर काफी गड़बड़ी की की जा रही है। उन्होंने कोंटा से रायपुर रूट के लिए यात्री बस हेतु परमिट के लिए एक साल पूर्व आवेदन लगाया था। पूरी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत परिवहन प्राधिकारी कमिश्नर बस्तर के यहां सुनवाई होने के उपरांत उन्हें आरटीओ दफ्तर में टालमटोल किया जाता रहा। एक साल हो गए पर परमिट जारी नहीं किया गया। हाल में ही राज्य सरकार ने एकल प्राधिकारी रायपुर को परमिट जारी करने के लिए अधिकृत किया है। यहां के सारे प्रकरण रायपुर प्राधिकारी द्वारा मंगवाए गए हैं। इसके बावजूद भी उनकी फाइल समेत कुछ लोगों की फाइलें जान बूझकर आरटीओ दफ्तर में रोक ली गई हैं ताकि अनुचित राशि के लिए दबाव डाला जा सके। पाठक के अनुसार सांसद और विधायकों के अनुशंसा के बावजूद उन्हें परमिट जारी करने में कोताही की जा रही है। बीते 21 फरवरी को उन्होंने थाना कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही एसपी को लिखे पत्र मे आगामी सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी भी दी है।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला