चलती ट्रेन में चढ़ रहा था फेरीवाला, चपेट में आने से मौत

इंदौर. दो माह बाद होने वाली बेटियों की शादी की तैयारी के लिए अपनी बेटी-बेटे और भांजे को ट्रेन में ले जा रहा एक फेरी वाला हादसे का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब ट्रेन स्टेशन पर आने के लिए लग रही थी, तभी वह जगह रोकने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसला और ट्रेन व प्लेटफार्म में फंस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


रेलवे पुलिस के अनुसार हादसा इंदौर-रतलाम डेमो ट्रेन से गुरुवार रात को हुआ, जिसमें यादव नगर में रहने वाले 45 वर्षीय नारायण सिंह पिता शंकरनाथ रावल की मौत हो गई। परिजन ने बताया कि नारायण फेरी लगाकर सामान बेचता है। उसकी दो बेटियां मिनाक्षी और सोनाक्षी की मई में बांसवाड़ा में शादी है। बांसवाड़ा में एक शादी भी थी, इसके चलते बुधवार को उसकी पत्नी व बेटी सोनाक्षी चली गई थीं। शादी में शामिल होने के साथ ही बेटियों के विवाह की तैयारी के लिए नारायण सिंह भी अपनी बेटी मीनाक्षी, बेटे आयुष और भांजे चेतन को गुरुवार को लेकर जा रहा था। वह तीन नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचा और ट्रेन का इंतजार करने लगा। जैसे ही ट्रेन स्टेशन आई, लोग जगह रोकने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने लगे। यह देख नारायण सिंह भी दरवाजा पकड़कर चढ़ने लगा, लेकिन दुर्भाग्य से वह असंतुलित होकर गिर पड़ा। वह ट्रेन और प्लेटफार्म में फंस गया। ट्रेन के आगे बढ़ते ही वह बुरी तरह से घायल हो गया और कुछ देर में उसकी मौत हो गई। कुछ लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया।


रेलवे की लापरवाही
परिजन का आरोप है कि जब ट्रेन स्टेशन पर लगती है तो लोग उसमें चढ़ने के लिए जल्दबाजी करने लगते हैं। एेसे में हादसे होते हैं। यदि वहां पर यात्रियों की कतारें लगा दी जाए तो ट्रेन लगने के बाद ही लोग चढ़ेंगे, जिससे हादसे भी नहीं होंगे।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला