दिल्ली सरकार : बच्चों को देगी मुफ्त किताबें और यूनिफॉर्म
राजधानी दिल्ली में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच उत्तर- पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा का ज्यादा असर खजूरी, चांदबाग, मुस्तफाबाद, मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद क्षेत्र में देखने को मिला। ऐसे में हिंसा की वजह से इन इलाकों में लोगों का काफी नुकसान भी हुआ। दिल्ली हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई को लिए राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही केजरीवाल ने हिंसा स्कूली बच्चों को हुए की पूर्ति करने का भी घोषणा की है।
बच्चों को मुफ्त मिलेगी किताबे और यूनिफॉर्म
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि हिंसा में जिसकी भी किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म जल गई है, उन्हें सरकार की तरफ से मुफ्त में किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म दी जाएगी। यह सुविधा सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों के बच्चों को दी जाएगी। इसके अवाला केजरीवाल ने कई तरह के मुआवजे देने की भी बात प्रेस कॉन्फ्रेस में कही।
Comments
Post a Comment