ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी, मौके पर मौत

इंदौर. आरआर कैट में तैनात एक सीआईएसएफ जवान ने शनिवार को सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जवान कैट स्थित वॉच टावर पर तैनात था। टॉवर से गोली की आवाज आने पर वहां मौजूद लोग दौड़कर ऊपर चढ़े तो उसका लहूलुहान शव पड़ा था।


पश्चिमी एसपी महेशचंद्र जैन के अनुसार मृतक सिपाही अनिल कुमार है। वह मूलत: राजस्थान के झूंझुनू का रहने वाला था। अनिल 3 साल पहले 2017 में सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात पता नहीं चल पाई है कि अनिल ने यह कदम क्यों उठाया। राजेंद्र नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


छुट्‌टी पर जाने वाला था
साथियों से पता चला है कि अनिल का भाई आईटी कंपनी में कार्यरत है। माता-पिता गांव में रहते हैं। उसने शुक्रवार शाम को ड्यूटी के बाद साथियों से बात की तो बोल रहा था कि अगले महीने छुट्टी पर आने वाला है। वैसे भी सीआईएसएफ में छुटिट्यों का कोई तनाव नहीं रहता है, लेकिन किसी को पता नहीं चला कि वह किस बात से दुखी या तनाव में था। पुलिस उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगालेगी। उधर, सूचना मिलने पर उसके परिजन भी रविवार को इंदौर पहुंचेगे।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला