मैन्युफैक्चरिंग गिरने से जीडीपी पर असर, तीसरी तिमाही में देश की ग्रोथ रेट 4.7%, सात साल का न्यूनतम स्तर

नई दिल्ली. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 4.7% रही है। यह पिछले सात साल में सबसे कम है। इससे पहले जनवरी-मार्च 2013 में ग्रोथ रेट 4.3% थी। आंकड़ों के अनुसार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कमी आने के कारण ग्रोथ रेट गिरी। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में जीडीपी ग्रोथ रेट 5.6% रही थी। एनएसओ ने इस वित्त वर्ष के दौरान विकास दर 5% दर्ज होने का अनुमान व्यक्त किया है। यह रिजर्व बैंक के अनुमान के अनुरूप है। सरकार का कहना है कि अब देश की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से बाहर निकल रही है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान अर्थव्यवस्था 5.1% की रफ्तार से आगे बढ़ी है, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 6.3% था।


दूसरी तिमाही के मुकाबले ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी
सरकार और आरबीआई द्वारा उठाए गए कदमों का असर तीसरी तिमाही में देखने को मिला है। दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़कर 4.7% पर पहुंच गई है। इससे पहले सितंबर तिमाही के दौरान देश की विकास दर 4.5% पर पहुंच गई थी जो पिछले साल में न्यूनतम स्तर था। अप्रैल-दिसंबर 2019 के दौरान जीडीपी ग्रोथ रेट 5.1% रही जो पिछले साल की समान अवधि में 6.3% रही थी।



मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 5.2% से गिरकर 0.2% पर पहुंची
एनएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक तिमाही के दौरान मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट गिरकर 0.2% रह गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 5.2% की रेट से बढ़ा था। फार्म सेक्टर में जीवीए ग्रोथ रेट 3.5% पर रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2% थी। कंस्ट्रक्शन सेक्टर की ग्रोथ रेट गिरकर 0.3% पर रही जो समान अवधि में पिछले वित्त वर्ष में 6.6% थी। माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ 4.4% से गिरकर 3.2% पर आ गई।


फाइनेंशियल और रियल एस्टेट में बढ़ोतरी 
फाइनेंशियल, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेज की ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी हुई। इन सेक्टर में ग्रोथ रेट 6.5% से बढ़कर 7.3% पर आ गई। इलेक्ट्रिसिटी, गैस, पानी आपूर्ति और दूसरी यूटीलिटी सर्विसेज सेगमेंट की ग्रोथर रेट 9.5% से गिरकर 0.7% पर आ गई। इसी तरह, ट्रेड, होटल, यातायात, संचार आदि की ग्रोथ रेट 7.8% से गिरकर 5.9% पर आ गई। आंकड़ों के अनुसार मौजूदा कीमतों के आधार पर प्रति व्यक्ति आय 1,34,432 रुपए रही जो 2018-19 के दौरान 1,26,521 रुपए थी। इसमें 6.3% की वृद्धि देखने को मिली।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला