मंत्री के सामने नेताओं और खनिज अधिकारी में विवाद; आरोप-प्रत्यारोप
शहडोल. शहडोल में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर खनन मंत्री प्रदीप जायसवाल के सामने ही खनन अधिकारी और कांग्रेस नेता आमने-सामने आ गए। विवाद बढ़ने पर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। विवाद का एक वीडियो सामने आया है।
शुक्रवार को खनिज मंत्री जायसवाल शहडोल में संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होने शहडोल आए थे। यहां उन्होंने खनिज विकास निगम के संभागीय कार्यालय का उद्घाटन किया। मंत्री के सामने खनिज अधिकारी फरहत जहां और कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह और साकिर फारूकी के बीच विवाद हो गया। कांग्रेस नेताओं ने खनिज अधिकारी और खनन विभाग पर रेत का अवैध खनन कराने और बड़े माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। खनिज अधिकारी ने भी कांग्रेसियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। फरहत जहां ने कांग्रेसी नेता साकिर फारूकी और उसके भाई समेत पूरे खानदान पर रेत खनन और चोरी के आरोप लगाए।
Comments
Post a Comment