मुनीश्री के दर्शन के लिए आए स्टूडेंट का बैग चोरी



 






इंदौर. एमजी रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर उसासीन आश्रम में मुनीश्री के दर्शन के लिए आए एक स्टूडेंट का बैग बदमाशों ने चुरा लिया। उसमें लैपटॉप सहित अन्य सामान रखा था। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश बैग लेकर जाते कैद हुए हैं। चोरी के पहले ये रैकी करते नजर आ रहे हैं। घटना के पहले उन्होंने एक अन्य बुजुर्ग के बैग को भी खंगाला था।


तुकोगंज पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात तिलक नगर में रहने वाले सायबर सिक्युरिटी का कोर्स कर रहे स्टूडेंट सागर जैन के साथ हुई है। वह मंगलवार शाम 4.45 बजे दर्शन करने के लिए गया था। तभी एक टेबल के नीचे जैन ने अपना बैग रख दिया। 10 मिनट बाद लौटा तो बैग नहीं था। उसमें लेपटाॅप, हार्ड ड्राइव, चार्जर रखा था। इसमें उसने दो साल का डाटा कलेक्ट कर रखा था। वारदात के बाद सागर ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो बदमाश दिए।


सागरा का बैग चुराने के पहले एक बदमाश गेट के पास बैठा। तभी एक बुजुर्ग ने अंदर जाने का रास्ता पूछा। आरोपी ने उन्हें रास्ता दिखाया और हाथ से इशारा कर बैग वहीं रखने को कहा। बुुजुर्ग जैसे ही अंदर गए तो आरोपी ने उनका बैग खंगाला। हालांकि बैग में कुछ नहीं था तो वह परिसर में आगे बढ़ गया और फिर सागर का बैग चुरा लिया। पुलिस आरोपी को फुटेज के आधार पर तलाश रही है।





Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला