नडेला ने कहा- सचिन और विराट में से किसी एक को चुनना धर्मसंकट जैसा
नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला क्रिकेट को खासा पसंद करते हैं। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के इंडिया प्रेसिडेंट अनंत माहेश्वरी से इस मुद्दे पर बातचीत की। नडेला ने कहा- सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से एक का चयन करना धर्मसंकट की तरह है। मैं कहूंगा कि कल सचिन मेरे पसंदीदा थे और आज विराट।
नडेला ने अपनी किताब ‘हिट रिफ्रेश’ में इस बात का जिक्र किया है कि क्रिकेट से उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन पर क्या असर पड़ा। इस खेल से उन्हें टीम वर्क से लेकर प्रतिस्पर्धा के लिए जुनून होने जैसी खूबियां मिलीं। नडेला ने कहा, ‘‘यह निर्भर नहीं करता कि मैं कहां हूं। यह सुंदर खेल हमेशा मेरे जेहन में रहता है। इसकी खुशी, यादें, ड्रामा, जटिलताएं और उतार चढ़ाव में अपार संभावनाएं हैं।’’
नडेला ने कुंबले से पहली मुलाकात का जिक्र किया
नडेला ने कहा- अनिल कुंबले के साथ अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- कुंबले मुझे एक गेंद डालने और उस पर मुझे छक्का लगाने का मौका देने के लिए राजी हो गए। यह मैंने अपने जीवन में पहली बार किया। मेरे लिए यह सपने को जीने जैसा था। नडेला ने बताया कि कुंबले स्पेक्टाकॉम टेक्नोलॉजिस नाम का एक स्टार्टअप भी चलाते हैं। इसमें सेंसर लगे बैट से बॉल के स्विंग और पावर आदि का रियल टाइम डाटा जुटाया जाता है। बाद में इसका आकलन किया जाता है, जिससे खिलाड़ियों और कोच को अपने प्रदर्शन सुधारने में मदद मिलती है।
कोडिंग लिबरल आर्ट और साइंस दोनों में मददगार: नडेला
नडेला ने बताया कि स्कूल में उन्हें इतिहास विषय पसंद था। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सोचता हूं कि कविता कोडिंग की तरह है। यह भावों को सही ढंग से व्यक्त करती हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि कोडिंग आपको लिबरल आर्ट के साथ ही साइंस में भी मदद कर सकता है। नडेला से पूछा गया कि वे क्या करना चाहते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि काश मैं खुद के द्वारा खरीदी सभी किताबें पढ़ पाता। इससे मैं और भी बेहतर कर सकता हूं।
Comments
Post a Comment