सीएम की मौजूदगी में भाजपा के दो पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थापा, यादव बोले - 10 साल तक भाजपा में प्रताड़ित रहा


  • पूर्व पार्षद उस्मान पटेल 40 साल तक भाजपा में रहे, सीएए का विरोध करते हुए उन्होंने पार्टी छोड़ी

  • इंदौर विस क्रमांक - 4 के कद्दावर नेता माने जाते हैं शंकर यादव, पार्टी के मनाने के बाद भी नहीं माने

    इंदौर. सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में शुक्रवार को भाजपा के दो पूर्व पार्षद शंकर यादव और उस्मान पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। राऊ विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम के दौरान दोनों नेता वहां कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। यहां यादव ने मंच से कहा कि निजी कारणों से नहीं बल्कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के कामों से प्रेरित होकर कांग्रेस में आया हूं। सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई से मैं बहुत प्रभावित हूं। भाजपा में पिछले 10 सालों से प्रताड़ित रहा हूं।


    दाे दिन तक मनाते रहे, नहीं माने यादव
    यह बात सामने आई है कि यादव काे मनाने के लिए गाैड़ उनके घर भी गईं, लेकिन वे नहीं मिले। संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा ने भी यादव से बात करने का प्रयास किया। यादव के कई करीबी नेताओं और कार्यकर्ताओं के जरिये भी भाजपा संगठन ने संदेश पहुंचाया, लेकिन वे नहीं माने। सूत्रों की मानें तो छह माह पहले यादव ने पार्टी के प्रति नाराजगी जता दी थी। दरअसल, कुख्यात गुंडे गुल्टू हत्याकांड में उनके भाइयाें काे जेल हाे चुकी है। यादव चाहते थे कि भाजपा नेताओं की तरफ से उन्हें मदद मिले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इधर, पूर्व पार्षद उस्मान पटेल के कांग्रेस में जाने के पीछे सीएए का विराेध ही प्रमुख वजह है। भाजपा संगठन भी यह बात जानता है, इसलिए उन्हें राेकने के लिए पार्टी ने काेई प्रयास नहीं किया।




Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला