वितरण कंपनी ने काटी नगर निगम की बिजली
बुरहानपुर। मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के अफसरों ने शुक्रवार को फिर अपने सबसे बड़े ग्राहक नगर निगम के कार्यालय की बिजली काट दी। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बकाया बिल वसूली को लेकर ऊपर दबाव है। नगर निगम पर करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा का बिल बकाया है।नगर निगम के अफसरों का कहना है कि मासिक करीब 60 से 65 लाख रुपये का बिल आता है। इसमें से किश्तों में करीब 32 लाख रुपये जमा कराए जा चुके हैं। यह बिल भी पुराना नहीं बल्कि चालू माह का है। ऐसे में वितरण कंपनी की यह कार्रवाई गलत है। इसके अलावा नगर निगम स्वायत्तशासी और जनता के हित में काम करने वाली संस्था है। कंपनी की इस कार्रवाई से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि तीन दिन पहले भी कंपनी के अफसरों ने ननि कार्यालय की बिजली काट दी थी, लेकिन निगमायुक्त बीडी भूमरकर द्वारा बातचीत किए जाने के बाद चंद मिनट में ही लाइन जोड़ दी गई थी। इस मामले की जानकारी निगम अधिकारियों ने कलेक्टर राजेश कौल को भी दे दी है।
Comments
Post a Comment