Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना इफेक्ट: 18 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा कच्चा तेल, जानिए कीमत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की चपेट में दुनियाभर के देश है। इस वायरस के कारण भारत समेत कई देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। कोरोना वायरस के कारण संकट की स्थिति पैदा हो गई है। इस महामारी का असर कच्चे तेल की कीमतों पर दिखने लगा है। कच्चे तेल की कीतमों में भारी गिरावट आई है। क्रूड ऑयल की कीमत 18 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। एशियाई बाजारों में कच्चे तेल की कीमत आज निचले स्चर पर पहुंच गई है। कच्चे तेल की कीमत में बड़ी गिरावट कोरोना वायरस का असर कच्चे तेल की कीमत पर दिखने लगा है। एशियाई बाजार में कच्चे तेल की कीमत 18 साल के न्यूजतम स्तर पर पहुंच गया। सिर्फ कोरोना ही नहीं बल्कि रूस और सऊदी अरब के बीच प्राइस वॉर के कारण कच्चे तेल की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। भारत के लिए ब्रेंट क्रूड ऑयल प्रति बैरल 23 डॉलर तक पहुंच गया है। अमेरिका के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 5.3 फीसदी टूटकर 20 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। जबकि लंदन का ब्रेंट क्रूड 6.5 फीसदी टूटकर 23 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। 18 सालों के निचले स्तर पर पहुंची कच्चे तेल की कीमत कच्चे तेल की कीमतें सोमवार को 18 सालों के निचले स

लॉकडाउन : 8 करोड़ प्रीपेड यूजर्स को एयरटेल ने दी बड़ी सौगात, वैद्यता बढ़ाई, मिलेगा मुफ्त बैलेंस

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। लॉकडाउन की वजह से लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं और बड़ा तबका ऐसा है जो आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहको को बड़ी राहत दी है। एयरटेल ने ऐलान किया है कि वह कोरोना संकट के बीच गरीबों की मदद के लिए उनके प्री-पेड नंबर की वैद्यता को बढ़ा रहा है। एयरटेल ने अपने 80 मिलियन ग्राहकों के नंबर की वैद्यता को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में इन तमाम लोगों के नंबर पर इनकमिंग जारी रहेगी, बावजूद इसके कि उनके प्लान की वैद्यता खत्म हो गई हो। 48 घंटे में मिलेगा लाभ इसके साथ ही एयरटेल ने अपने तमाम प्री-पेड ग्राहकों के मोबाइल नंबर को मुफ्त में रिचार्ज करने का फैसला लिया है। कंपनी की ओर से ऐलान किया गया है कि वह अपने सभी ग्राहकों को अतिरिक्त वैद्यता के अलावा उनके नंबर पर 10 का रिचार्ज भी करेगी। सभी 80 मिलियन प्रीपेड यूजर्स के नंबर को 10 रुपए से रिचार्ज किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल लोग अपने लोगों से संपर्क में बने रहने के लिए कर सकते हैं। लोग अपने संबंधियों और करीबियों को फोन कर स

COVID-19: मरीजों की सेवा और चिकित्सकों की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे रोबोट!

Image
बेंगलुरू। जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल के बाद दक्षिणी राज्य  तमिलनाडु में जल्द ही ऐसे  रोबोट्स  सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सेवा और चिकित्सकों की सुरक्षा में तैनात हुआ देखा जा सकता है, जो कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मरीजों की देखभाल और चिकित्सकों को संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करेंगे। गौरतलब है जयपुर में स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में तैनात एक ह्यमनॉइड रोबोट सोना को कोरोना संक्रमण से चिकित्सकों को बचाने के लिए आइसोलेशन वार्ड में तैनात किया गया है। सोना रोबोट आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों को दवा देती हैं और उनका देखभाल भी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक तिरुचिरापल्ली की एक निजी सॉफ्टवेयर कंपनी ने COVID-19 आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को दवाई देने के लिए तमिलनाडु के एक सरकारी अस्पताल को 10 ह्यूमनॉइड रोबोट दान किए हैं। 10 ह्यूनॉइड रोबोट महात्मा गांधी मेमोरियल को दान दिया गया था, जो वहां भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को रोबो को भोजन और दवा परोसेंगे।

नोएडा में चार और कोरोना संक्रमित मिले, 2 साल का बच्चा भी पॉजिटिव

नोएडा।  राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्धनगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार जिले में 2 साल के बच्चे समेत 5 और नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 37 हो गई है। 2 साल के संक्रमित बच्चे का पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सूचना मिले के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया है। नोएडा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, दादरी क्षेत्र के अछेजा गांव निवासी एक व्यक्ति तीन दिन पहले कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। यह नोएडा सेक्टर-135 की सीज फायर कंपनी में कर्मचारी हैं। बताया गया है कि यह कंपनी में आए लंदन से ऑडिटर मिस्टर जॉन के संपर्क में आया था। इसके बाद सेक्टर को सील किया गया। इसके परिवार के अन्य लोगों के सैंपल लेकर जांच कराई की गई। इनमें एक 2 साल का बच्चा भी शामिल था। इन सभी का 28 मार्च को परीक्षण हुआ था। जिसमें उसकी पत्नी , 25 साल की बहन और 2 साल का बेटा कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं इसी गांव में एक 21 साल का युवक भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है।इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने शनिव

Coronavirus: दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया 1 लाख का दान

नई दिल्ली-  दिल्ली पुलिस में सीनियर सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात राजिंदर मलिक ने सोमवार को कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये का दान दिया है। मलिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद उन्होंने तय किया कि वो इसमें जितना कुछ भी सहयोग कर पाएंगे, वो करेंगे। दिल्ली पुलिस के सीनियर सब इंस्पेक्टर राजिंदर मलिक ने कहा है, "यह संकट का समय है। गरीबों और जरूरतमंदों को मदद मिलनी चाहिए। इसलिए मैंने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये देने का फैसला किया है, जिससे कि कोरोना वायरस के प्रकोप के खिलाफ लड़ाई जारी रह सके।" 1982 से दिल्ली पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे मलिक का कहना है कि देश के हर नागरिक को जितना बन पाता है, प्रधानमंत्री राहत कोष में इस समय योगदान जरूर देना चाहिए। उनके मुताबिक, "जरूरतमंदों और गरीबों के लिए एक-एक रुपये की अहमियत है। इससे उन्हें मदद मिलेगी। कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए हम सबको मिलकर लड़ना चाहिए और संकट की इस घड़ी में गरीबों और जरूरतमंदों को कुछ वित्तीय सहायता भी पहुंचानी चाहिए।" मलिक के मुताबिक, "

कोरोना संकट: दिल्ली में बिना परीक्षा दिए ही पास किए जाएंगे 8वीं तक के छात्र!

नई दिल्ली।  कोरोना वायरस संक्रमण  के चलते दिल्ली समेत पूरे देश में घोषित  लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अब नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी छात्रों को बिना परीक्षा आगे की कक्षाओं में प्रमोट क‍र दिया जाएगा। गौरतलब है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को एक संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की है। दिल्ली सरकार में श‍िक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही पास किया जाएगा।

रामायण, महाभारत के बाद अब दूरदर्शन पर शक्तिमान और चाणक्य की होगी वापसी

Image
नई दिल्ली।  कोरोना वायरस के चलते देशभर के लोग अपने घरों में हैं। इस बीच दूरदर्शन लोगों के लिए 80 का दशक वापस लेकर आ रहा है। दूरदर्शन ने रामायण और महाभारत को फिर से टेलीकास्ट करने के बाद शक्तिमान के टेलीकास्ट टाइमिंग की घोषणा कर दी है। शक्तिमान अप्रैल के पहले हफ्ते से दोपहर 1 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बना शो चाणक्य भी डीडी भारती पर दोपहर में ही शेड्यूल किया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, दूरदर्शन, मुकेश खन्ना के प्रसिद्ध धारावाहिक शक्तिमान का प्रसारण करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो डीडी नेशनल नेटवर्क पर 1 अप्रैल 2020 से 1 बजे प्रतिदिन 1 घंटे के लिए प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बना शो चाणक्य भी डीडी भारती पर दोपहर में ही शेड्यूल किया गया है। दूरदर्शन पर अभी तक रामानंद सागर के निर्देशन में बनी रामायण, बीआर चोपड़ा की महाभारत और ब्योमकेश बख्शी जैसे शो ही दिखाए जा रहे थे। लोगों की डिमांड थी कि शक्तिमान काे भी टेलीकास्ट किया जाए। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग लॉकडाउन हो

Coronavirus के मामले बढ़कर हुए 1251, अब तक 32 मरीजों की मौत

नई दिल्ली।  भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 227 मामले सामने आए है, जो एक दिन सबसे ज्यादा है। इस प्रकार भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1251 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 1117 सक्रिय मामले, 102 ठीक लोग हो गए हैं। वही कोरोना वायरस से देश में मरने वाले लोगों की संख्या 32 हो गई है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी देश में लगातार संक्रमण के ममले बढ़ रहे हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को 216 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 39 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को दो लोगों की मौत हुई जिसमें से एक व्यक्ति की पुणे और दूसरे की मुंबई में मौत हो गई। लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन से सामने आई लापरवाही ने सभी को परेशानी में डाल दिया है। सोमवार को देश में कोरोना वायरस के नये मामले राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आये हैं। स्वास्थ्य मंत्र

Coronavirus: स्‍वीडन में 110 की मौत, सरकार ने कहा - अभी स्‍कूल, रेस्‍टोरेंट, बार को बंद करने का सही समय नहीं

स्‍टॉकहोम। पूरा यूरोप कोरोना वायरस के कहर को झेल रहा है। फ्रांस, स्‍पेन और इटली का सबसे बुरा हाल है। इटली में आंकड़ा 10,000 के पार हो गया है तो स्‍पेन में भी करीब छह हजार लोग मारे जा चुके हैं। कोविड-19 के खतरे से लोगों को बचाने के लिए पूरे यूरोप में लॉकडाउन है। मगर यहां एक देश ऐसा भी है जहां पर जिंदगी बिल्‍कुल सामान्‍य है। स्‍वीडन में 92 लोगों की मौत के बाद भी न तो कोई लॉकडाउन है और न ही लोग सोशल डिस्‍टेंसिंग का नियम फॉलो कर रहे हैं। किसी पर कोई पाबंदी नहीं दुनिया के सबसे शांत देशों में शुमार स्‍वीडन में कोई भी क्‍वारंटाइन नहीं और न ही किसी पर कोई पाबंदी लगाई गई है। अब लोगों सवाल उठा रहे हैं कि क्‍या स्‍वीडन का रवैया ठीक है और कहीं उसे अपनी इस लापरवाही का खामियाजा तो नहीं भुगतना पड़ सकता है। यूरोप के हर देश में लॉकडाउन के कड़े नियम लागू है। किसी को भी घरों से बाहर निकलने की मंजूरी नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ स्‍वीडन में स्‍कूल, किंडरगार्टन, बार, रेस्‍टोरेंट्स, स्‍की रिसॉट्र्स से लेकर स्‍पोर्ट्स क्‍लब, सैलून और तमाम ऐसी जगहें खुली हैं जहां पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा होती है।

7 दिन के बाद सेल्फ आइसोलेशन से बाहर आए प्रिंस चार्ल्स

लंदन। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स 7 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद आब इससे बाहर आ गए हैं। दरअसल प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद वह सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे। प्रिंस चार्ल्स के अलावा उनकी पत्नी का भी टेस्ट किया गया था लेकिन उनमे संक्रमण नहीं पाया गया था। पैलेस के अधिकारियों की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है, जिसमे कहा गया है कि प्रिंस की तबीयत ठीक है और वह सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे थे। पैलेस के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि क्लेरेंस हाउस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि डॉक्टर की सलाह के बाद प्रिंस ऑफ वेल्स अब सेल्फ आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं। प्रिंस चार्ल्स सात दिन तक सेल्फ आइसोलेशन में थे और वह अपने घर बकिंघम पैलेस में ही थे। बता दें कि कुछ समय पहेल मोनैको के प्रिंस अल्बर्ट ने ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स से मुलाकात की थी। हाल ही में मोनैको प्रिंस को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। गौरतलब है कि पूरी दुनिया जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं और इससे तकरीबन 8 लाख लोग संक्रमित हैं जबकि 35 हजार से अधिक लोगों की जान जा चु

सलमान खान के भतीजे का मुंबई में निधन, इस बीमारी से थे ग्रसित

Image
मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेता सलमान के भतीजे अब्दुल्ला खान का सोमवार देर रात निधन हो गया है। अब्दुल्ला खान को दो दिन पहले मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल्ला को फेंफड़ों में संक्रमण हुआ था। सलमान ने एक ट्वीट कर अब्दुल्ला को श्रद्धांजलि दी है। मौत की खबर सुनते ही सलमान का परिवार शोक में डूब गया है। अब्दुल्ला खान के मौत की जानकारी खुद सलमान खान ने दी है। उन्होंने उन्होंने अब्दुल्ला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे। अब्दुल्ला एक मशहूर बॉडी बिल्डर थे। सलमान के साथ उनका रिश्ता बहुत खास था। उन्हें सलमान के सबसे करीबी लोगों में माना जाता था। सलमान और अब्दुल्ला ने बॉडी बिल्डिंग के ट्रेनिंग साथ में की थी।

इजरायली पीएम की करीबी सहयोगी कोरोना पॉजिटिव, क्वॉरंटाइन में रहेंगे इजरायली PM

Image
तेल अवीव।  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी सहयोगी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने क्वॉरन्टाइन में चले गए हैं। उन्होंने अपनी सलाहकार रिवका पलूच के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ऐसा करने का निर्णय लिया है। सोमवार को अधिकारियों की ओर से कहा गया कि यह स्पष्ट नहीं है कि 70 वर्षीय प्रधानमंत्री इस वायरस से संक्रमित हैं या नहीं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सलाहकार रिवका पलूच कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी हैं।इस बात की जानकारी इजरायल के नेशनल मीडिया चैनल 'चैनल 12' ने दी है। बताया जा रहा है कि वे तीन दिन पहले बेंजामिन नेतन्याहू से मिली थीं। 64 वर्षीय रिवका अल्ट्रा ऑर्थोडॉक्स मामलों के लिए पीएम नेतान्याहू की सलाहकार हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सभी लोग जो बीते दिनों रिविका के संपर्क में आए थे उन्हें हेल्थ गाइडलाइंस के मुताबिक 14 दिन क्वॉरंटाइन में रहना ही होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 मार्च को नेतान्याहू ने जब देश को संबोधित किया था तब भी रिविका उनके साथ ही मौजूद थीं। प्रधानमंत्री

कोरोना से मरने वालों के शव के अंतिम संस्कार पर BMC का यू-टर्न

Image
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र में जिस तरह से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं, उसने सरकार और प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है। इस बीच खबर आई थी कि मुंबई में जिन लोगों को कोरोना की वजह से मौत हो रही है उनके शव को जलाया जााएगा, फिर चाहे वह किसी भी धर्म के हो। लेकिन एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने इस बाबत बीएमसी के कमिश्नर से बात की है और उन्होंने अपने आदेश को वापस ले लिया है। नवाब मलिक ने ट्वीट करके इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मैंने बीएमसी के कमिश्ननर प्रवीन परदेशी से इस बाबत बात की है, जिसके बाद इस सर्कुलर को वापस ले लिया गया है। बता दें कि बीएमसी के कमिश्नर प्रवीन परदेशी ने निर्देश दिया था कि कोरोना वायरस से मरने वालों का अंतिम संस्कार किया जाएगा, फिर चाहे वह किसी भी धर्म के हों। शवों को दफनाने की अनुमति नहीं होगी। अंतिम संस्कार के दौरान 5 से अधिक लोग नहीं इकट्ठा हो सकते हैं। इसके साथ ही बीएमसी के कमिश्नर ने कहा था कि अगर कोई इस बात के लिए दबाव बनाता है कि शव को दफनाना है तो उसे शव को इसी शर्त पर दफनाने की अनुमति होगी

देश में कोरोना वायरस का केवल लोकल ट्रांसमिशन, अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं

Image
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा है कि देश में कोरोना वायरस अभी लोकल ट्रांसमिशन यानी स्थानीय प्रसारण की स्टेज में ही है। सोमवार को मंत्रालय की ओर से कहा गया कि अगर देश में वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज पर पहुंच जाएगा तो हम इसे स्वीकार करेंगे लेकिन देश अभी तक उस चरण में ये वायरस नहीं पहुंचा है। स्टेज तीन को कम्युनिटी ट्रांसमिशन कहा जाता है। यह ज्यादा खतरनाक होता है। इसमें ये नहीं पता होता कि व्यक्ति संक्रमित किससे हुआ है और ये बहुत तेजी से बढ़ता है। कोरोना वायरस की भारत में स्थिति को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया है कि देश में अब तक कोविड-19 के 1071 मामले सामने आए हैं। अब तक इस वायरस से 29 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए है और चार लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डॉ गंगा केटकर ने जानकारी दी है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 38,442 परीक्षण किए गए हैं। गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव

यूके में 35 लाख कोरोना वायरस किट को कराया जाएगा मुहैया, लोग घर पर कर सकते हैं टेस्ट

Image
नई दिल्ली। पूरी दुनिया जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं और इससे तकरीबन 8 लाख लोग संक्रमित हैं जबकि 35 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस संक्रमण से निपटने के लिए दुनियाभर के डॉक्टर और वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं। ब्रिटेन में भी बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। इस बीच इंपीरियल कॉलेज लंदन के प्रोफेसर और महामारी पर सरकार के प्रमुख सलाहकार नील फर्ग्यूसन ने दावा किया है कि जल्द ही कोरोना वायरस टेस्ट किट को बड़ी संख्या में उपलब्ध कराए जाएंगे। फर्ग्यूसन ने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस टेस्ट की जानकारी दी थी, यह गेम चेंजर साबित होगा। 40 फीसदी लोग संक्रमित बता दें कि बोरिस जॉनसन ने कहा था कि किन लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता है यह इस एंटिबॉडी से पता चल जाएगा। इस संक्रमण ने अबतक यूके में 1200 से अधिक लोगों की जान ले ली है। फर्ग्यूसन ने बताया कि जल्द ही यह टेस्ट किट उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि तकरीबन 40 फीसदी लोगों के भीतर कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिलते हैं, यूके की तकरीबन 3 फीसदी आबादी इस संक्रमण से संक्

योगी ने नोएडा डीएम से कहा- बकवास बंद, ट्रांसफर, सुहास नए कलेक्टर

नोएडा : नोएडा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉक डाउन के बावजूद वहां कोरोना फैलने की वजहों की पड़ताल की तो अधिकारियों के जवाब पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जिलाधिकारी बीएन सिंह से जवाब मांगा तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने बैठक में मौजूद अफसरों पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने अफसरों से यहां तक कह डाला कि अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डालना बंद करिए।  इस बीच सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए नोएडा के डीएम को हटा दिया है और उनकी जगह सुहास एल वाई को गौतमबुद्ध नगर का नया डीएम बनाया गया है। इससे पूर्व सीएम द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद  नोएडा के डीएम बीएन सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन महीने की छुट्टी मांगी थी। उन्होंने मीटिंग में यह भी कहा कि मैं 18-18 घंटे काम कर रहा हूं। मैं नोएडा में नहीं रहना चाहता। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के सवालों के जवाब देने की कोशिश की लेकिन सीएम ने उनसे नाइत्तेफाकी जाहिर कर दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सीधे बोल दिया कि वह इन इंतजामों से खुश नहीं है। सही मायने में अच्छे ढंग से इंजाम नहीं किए गए हैं। मुख्यम

धोनी की संन्यास की खबरों के बीच बोले इरफान पठान- BCCI को देना चाहिए इसका जवाब

Image
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। कोविड-19 महामारी (कोरोनावायरस संक्रमण) के चलते आईपीएल के इस सीजन का भविष्य अब खतरे में नजर आने लगा है। आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के बढ़ते खतरे के बीच इसको 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। अब ऐसे में आईपीएल का 13वां सीजन खेला जा सकेगा या नहीं इस पर भी प्रश्नचिह्न लग चुका है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने धोनी के भविष्य को लेकर अपनी बात रखी है, साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से एक अहम सवाल भी किया है। दरअसल धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल जुलाई में आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मैच के रूप में खेला था। उसके बाद से वो क्रिकेट से ब्रेक पर हैं, ऐसे में खबरें आने लगी थीं कि धोनी कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, हालांकि उन्होंने खुद कभी इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया। लोगों का ऐसा मानना था कि आईपीएल में धोनी

निजामुद्दीन के मरकज में शामिल 200 संदिग्ध में से 24 कोरोना पॉजिटिव, तेलंगाना में 6 की मौत

Image
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के मरकज में शामिल जिन लोगों को कोरोना जांच के लिए अस्पताल भेजा गया था, उनमें से कुल 24 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, मरकज में शामिल तेलंगाना के 6 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। 200 संदिग्ध लोगों में से जिन 24 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से 6 की जांच रिपोर्ट रविवार (29 मार्च) और 18 लोगों की रिपोर्ट सोमवार (30 मार्च) को आई। निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में दस से अधिक देशों के नागरिकों समेत 200 लोगों को दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों में जांच के लिए ले जाया गया था। जिन लोगों को जांच के लिए ले जाया गया है, उनमें बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मलेशिया, सऊदी अरब, इंग्लैंड और चीन के करीब 100 विदेशी नागरिक शामिल हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ट्वीट किया, "13 से 15 मार्च तक नई दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के मरकज में आयोजित धार्मिक सम्मेलन से लौटे तेलंगाना के 6 लोगों की कोरोना वायरस के संपर्क में आने के बाद मौत हो गई है। इनमें से दो की म

मध्य प्रदेश : कीमत नहीं मिलने पर किसानों ने मुफ्त में बांटी सब्जियां

छिंदवाड़ा:  कोरोना वायरस (Coronavirus) को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन (India Lockdown) लगाया है. कई राज्यों में लॉकडाउन की वजह से लोगों को रोजमर्रा का सामान मिलने में दिक्कत हो रही है. वहीं एक स्थिति यह भी है कि लॉकडाउन के बाद से बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. सब्जियों के दाम बढ़ने से मुनाफा किसानों की जेब में नहीं बल्कि मंडियों के आढ़तियों की जेबों में जा रहा है. वहीं, कई राज्यों में किसान अपनी फसल नहीं बेच पा रहे हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. एमपी के छिंदवाड़ा जिले में सब्जियों की अच्छी खासी मात्रा में उपज होती है. किसान अपनी सब्जियां छिंदवाड़ा के अलावा आसपास के अन्य जिलों में बेचते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर टोटल लॉकडाउन लागू होने की वजह से किसानों को निराशा हाथ लग रही है. छिंदवाड़ा से सब्जियां बाहर जाना अब बंद हो चुकी हैं. वहीं, छिंदवाड़ा के बाजारों में भी सब्जी बेचने का समय निर्धारित होने की वजह से सब्जियां बिक नहीं पा रही हैं. ऐसे में छिंदवाड़ा के रोहना के एक किसान की बात करें तो

लॉकडाउन : मजदूर ने सड़क पर बैठ खुद काटा टूटे पैर का प्लास्टर, और निकल पड़ा सैंकड़ों KM दूर अपने गांव

Image
भोपाल:  कोरोनावायरस से जंग के बीच देशभर में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से अपने गांव या शहर जा रहे मजदूरों की कई मार्मिक खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है, जहां राजस्थान के रहने वाले भंवरलाल ने अपने टूटे हुए पैर का प्लास्टर काटा और अपने घर के लिए रवाना हो गए. उसे मंदसौर के पास एक चेकपोस्ट पर रोका गया. उसे राजस्थान के बारां जिले में अपने गांव पहुंचने के लिए 240 किलोमीटर का और सफर करना है. भंवरलाल के सड़क पर बैठे और प्लास्टर काटते हुए तस्वीर और वीडियो वायरल हो गए हैं.  उसने बताया कि वह यहां तक एक गाड़ी में बैठकर आया और कहा कि मुझे मेरे गांव और मेरे परिवार तक पहुंचना है. मुझे पता है कि पुलिस सीमाओं पर लोगों को रोक रही है और लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. मेरा परिवार अकेला है और मेरे पास काम नहीं है, इसलिए मैं उन्हें पैसे नहीं भेज पा रहा हूं. इसलिए मुझे मेरे पैर का प्लास्टर काटना पड़ा और मुझे 242 किलोमीटर दूर मेरे गांव  जाना है.' बता दें, प्रवासी मजदूरों की आवाजाही को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों की सरकारों से

Corona : देश में अबतक 35 की मौत, 1400 के करीब संक्रमित , 24 घंटे में आए 146 मामले

Image
नई दिल्ली: देश में कोरनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरनावायरस (COVID-19) से अबतक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1397 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 146 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 124 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार रात ये आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउऩ जारी है. 21 दिनों का लॉकडाउऩ 14 अप्रैल तक जारी रहेगा.  इस वजह से कम नहीं हो रहे Coronavirus के मामले' स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन का पालन ठीक से नहीं होने के कारण मामले बढ़ रहे हैं. इनके साथ ही संक्रमण के खतरे वाले इलाके (हॉटस्पॉट) भी बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 1251 मामले हो गए हैं, जबकि इनकी मौत का आंकड़ा 32 तक पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्यप्रदेश में एक एक संक्रम

कोरोना: मरकज का एमपी कनेक्शन, 107 लोग, 50 जमातें 5 दिन तक भोपाल में रुकीं, सैकड़ों लोगों से मिलीं

भोपाल.  दिल्ली में निजामुद्दीन की मरकज में कोरोनावायरस फैलने की बात सामने आ रही है। इसमें मध्य प्रदेश से भी 107 लोग शामिल हुए थे। बताया गया कि इसमें शामिल होकर लौटी 50 जमातें भोपाल में रुकी थीं। दिल्ली से लौटे मध्य प्रदेश के 107 लोगों में से 36 लोग भोपाल के पुराने शहर के रहने वाले हैं। प्रशासन उन लोगों की तलाश कर रहा है जो मरकज में शामिल हुए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से ऐसे लोगों की तलाश कर उनके सैंपल ले रही है। करीब 11 लोगों की पहचान कर सैंपल लिए गए। इन लोगों को घर पर ही क्वारैंटाइन किया गया। इस मामले की पुष्टि एसडीएम सिटी जमील खान ने की। सोमवार को निजामुद्दीन की मरकज से कोरोना का संक्रमण फैलना सामने आया। राज्य सरकार ने इसकी जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी गृह विभाग को दी। इसके बाद पता चला कि धर्म प्रचार का प्रशिक्षण लेने दिल्ली की निजामुद्दीन की मरकज में मध्य प्रदेश से 107 लोग गए थे। इसमें से 31 लोग भोपाल के पुराने शहर के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, 36 लोगों के अलावा दिल्ली से लौटते समय 50 जमातें शहर की अलग-अलग मस्जिदों में रुकी थीं। एक जमात में करीब

क्रिकेट : धोनी का लक्ष्य क्रिकेट से 30 लाख रुपए कमाना और रांची में शांति से रहने का था:जाफर

Image
भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ी वसीम जाफर ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होने सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान कहा कि धोनी ने अपने लक्ष्य से हजार गुना ज्यादा कमाई की है। जाफर ने एक फैन के सवाल पर कहा, ‘‘धोनी करियर के शुरुआती एक दो साल मेरे साथ ही रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि वे क्रिकेट खेलकर 30 लाख रुपए कमाना चाहते हैं। इसके बाद वे अपने शहर रांची में आराम से रह सकते हैं।’’ जाफर के इस खुलासे के बाद फैन्स के बीच अब यह बहस शुरू गई है कि भगवान ने जब उन्हें लक्ष्य से हजार गुना ज्यादा दिया, तो वे कोरोनावायरस जैसे संकट के समय में कहां छिपे हैं। दरअसल, महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। भारत में भी यही हाल है। यहां सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अजिंक्य रहाणे और गौतम गंभीर समेत कई खिलाड़ियों ने दान दिया है। वहीं, धोनी और विराट कोहली अब तक सामने नहीं आए हैं। कोहली सिर्फ संदेश दे रहे हैं, जबकि धोनी ने पुणे की एक संस्था को सिर्फ 1 लाख रुपए दान दिए। हालांकि, धोनी की पत्नी साक्षी ने इसे अफवाह बताया। धोनी की कप्तानी में भारत ने वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप जीता

रेसलर नरसिंह ने कहा- ओलिंपिक आगे बढ़ने से ऐसा लगा कि भगवान ने मुझे एक मौका दिया

Image
टोक्यो ओलिंपिक 2021 में होने की अगर किसी को सबसे ज्यादा खुशी है तो वह हैं 31 साल के पहलवान नरसिंह यादव। नरसिंह पर लगा चार साल का बैन इस साल जुलाई में खत्म हो रहा है। अब वे 74 किग्रा वेट कैटेगरी में ट्रायल देने के बाद ओलिंपिक खेलने जा सकते हैं। वे कहते हैं कि भगवान ने मुझे एक मौका दिया है, मैं खुद को साबित करूंगा और देश के लिए मेडल जीतूंगा। नरसिंह ने कहा- मुझे पता था कि मैं निर्दोष हूं। मुझे जल्द ही न्याय मिलेगा और मैं जल्द ही खेलने लगूंगा। इसलिए कभी मानसिक रूप से कमजोर नहीं हुआ। ट्रेनिंग पर हर महीने दो लाख रुपए का खर्च आया, जो खुद वहन किया। इस रेसलर ने कहा- डोपिंग से बचने के लिए सरकार और एसोसिएशन को ध्यान रखना चाहिए कि कैंप के दौरान बाहरी व्यक्ति की एंट्री बैन हो। खिलाड़ियों को बहुत ध्यान रखना चाहिए। वर्ल्ड लेवल पर जाने में सालों लग जाते हैं, लेकिन एक छोटी सी गलती सब खत्म कर देती है। नरसिंह ने कहा- ट्रायल से ही टीम का चयन हो ओलिंपिक क्वालिफायर को लेकर बॉक्सर मेरीकॉम और निखत जरीन में काफी विवाद हुआ था। इस मामले में उन्होंने कहा- ट्रायल सभी के लिए होना चाहिए। चाहे वह वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी

CJI बोले- आप भजन-कीर्तन-नमाज कुछ भी कराइए, लेकिन मजदूरों को समझाइए

Image
पलायन पर केंद्र की ओर से दाखिल रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोवडे ने कहा कि आपको भजन-कीर्तन-नमाज या फिर कुछ करना पड़े लेकिन आपको मजदूरों को कोरोना वायरस के बारे में समझाना होगा. New Delhi:लॉकडाउन के कारण मजूदरों के पलायन को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कमेटी बनाने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 24 घंटे के अंदर सरकार राजनीतिक और धार्मिक लोगों की कमेटी बनाए, जो हर शेल्टर होम में जाएंगे और मजदूरों से बात करेंगे. इसके अलावा हर शेल्टर होम में प्रशिक्षित काउंसर भेजे जाएं. पलायन पर केंद्र की ओर से दाखिल रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोवडे ने कहा कि आपको भजन-कीर्तन-नमाज या फिर कुछ करना पड़े लेकिन आपको मजदूरों को कोरोना वायरस के बारे में समझाना होगा. इसके लिए काउंसर की जरूरत है. आपके हलफनामे में इसका जिक्र नहीं है. इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हम धर्मगुरुओं, मौलवियों और साधुओं को इकट्ठा करेंगे और उन्हें शेल्टर होम ले जाएंगे. मजदूरों की काउंसलिंग भी कराएंगे. मैं सुप्रीम कोर्ट में बताना चाहता हूं कि ह

M P : व्यापमं घोटाले की दोबारा जांच कर रहे एसटीएफ एडीजी अवस्थी को हटाया

भोपाल।  भोपाल कांग्रेस सरकार में व्यापमं घोटाले की दोबारा जांच करने वाले एसटीएफ के एडीजी अशोक अवस्थी को राज्य सरकार ने हटा दिया है। अवस्थी को एडीजी शिकायत शाखा में पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही मंगलवार को राज्य सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे एसके झा को एडीजी दूरसंचार बनाया गया है। कांग्रेस सरकार में एडीजी गुप्तवार्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे एसडब्ल्यू नकवी को एडीजी नारकोटिक्स तो शिकायत शाखा में पदस्थ एडीजी विपिन माहेश्वरी को एडीजी एसटीएफ बनाया गया है। रतलाम रेंज के डीआईजी गौरव राजपूत को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र को रतलाम रेंज डीआईजी बनाया गया है। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीआईजी तिलक सिंह को खरगोन रेंज में डीआईजी बनाया गया है।

MP : राज्यपाल लालजी टंडन से मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल : राज्यपाल श्री लालजी टंडन से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति और उस पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

मध्यप्रदेश : गेहूँ उपार्जन स्थगित, एक अप्रैल से शुरू होना था

भोपाल : राज्य शासन कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखकर एक अप्रैल 2020 से प्रारंभ किये जा रहे गेहूँ उपार्जन कार्य को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपार्जन की आगामी तिथि बाद में जारी की जाएगी।

कोरोना वायरस से निपटने बिजली कर्मियों ने दिए एक करोड़

भोपाल : कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में सहयोग के लिए मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपना एक दिन का वेतन देने का निश्चय किया है। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री पी.ए.आर. बेन्डे ने बताया कि कंपनी के लगभग 4217 अधिकारियों-कर्मचारियों के एक दिन के वेतन की कुल राशि रुपये 1 करोड़ 4 हजार 582 मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेजी जा रही है। प्रबंध संचालक ने विषम परिस्थितियों में समर्पण भाव से ड्यूटी कर रहे कंपनी की तकनीकी विद्युत टीम तथा समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके योगदान की सराहना भी की है।

कोविड-19 के विरुद्ध अभियान में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिये निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में मौजूदा कोरोना संकट में मुस्तैदी से कार्य कर रहे ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों को आगामी तीन माह की संविदा नियुक्ति दी जाएगी, जो 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे मौजूदा संकट से निपटने में योग्य अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाएँ मिल सकेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि संविदा नियुक्ति के लिये वे अधिकारी-कर्मचारी ही पात्र होंगे, जो कोविड-19 के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में तैनात हैं। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के शासकीय कर्मचारियों को उनके जिला प्रमुख और सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारियों को उपक्रम के संचालक द्वार अधिकृत अधिकारी संविदा नियुक्ति दे सकेंगे। नियुक्ति देने के पूर्व वे जिला कलेक्टर से यह प्रमाणित करवाएंगे कि संबंधित कर्मचारी कोविड-19 के विरुद्ध चल रहे अभियान में कार्यरत है तथा उसे संविदा नियुक्ति दिया जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने बताया कि द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को संभागीय आयुक्त तीन माह की संविदा नियुक्ति प्रदान कर सकेंगे। उन्हे

पार्सल ट्रेनों के माध्यम से बहाल रखी जाएगी रोजमर्रा की चीजों की आपूर्ति

भारतीय रेलवे चलाएगी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन   भोपाल : भारतीय रेल्वे ने टोटल लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुगम एवं सरल बनाने के लिये देश एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से छोटे पार्सलों के लिये पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं जैसे सब्जी, फल, अण्डे तथा खान-पान की अन्य सामग्री की सप्लाई-चैन बनाएं रखने के लिये इन मालगाड़ियों का वृहद स्तर पर उपयोग किया जा सकता है। ये ट्रेन आवश्यकतानुसार पॉइंट टू पॉइंट भी चलायी जा सकती हैं। पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन की विस्तृत जानकारी देने के लिये क्षेत्र के अनुसार सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिला कलेक्टर पार्सल द्वारा सामान की बुकिंग के लिये अपने क्षेत्र के लिये नियुक्त अधिकारियों से समन्वय कर सकेंगे। समन्वय अधिकारियों में श्री रजनीश कुमार, सीसीएम(फ्रेट मार्केटिंग) जबलपुर मोबाईल 9752415952, श्री बसंत शर्मा, सीनियर डीसीएम, जबलपुर मोबाईल 9752418950, श्री नवदीप अग्रवाल, सीनियर डीसीएम, भोपाल मोबाईल 9

"रेडियो स्कूल" कार्यक्रम में बच्चों को कहानी सुनाएंगे मुख्यमंत्री

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक अप्रैल को 'रेडियो स्कूल' कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रेरक कहानी सुनाएंगे। लॉकडाउन अवधि में विद्यार्थियों को घर पर नियमित अध्ययन करने में सहयोग के लिये यह कार्यक्रम एक अप्रैल से हर सप्ताह सोमवार से शनिवार तक पूर्वान्ह 11 बजे से दोहपर 12  बजे तक आकाशवाणी के प्राथमिक प्रसारण केन्द्रों और विविध भारती केन्द्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा।

तब्लीग़ जमात में शामिल नागरिकों को क्वॉरेन्टाइन में रखें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

Image
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में तबलीग जमात में हिस्सा लेने वाले प्रदेश के नागरिकों को क्वॉरेन्टाइन में रखने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व तबलीग जमात का एक बड़ा धार्मिक आयोजन दिल्ली में हुआ था। इसमें पूरे देश के श्रद्धालु भाग लेने गए थे। इस समूह में 200 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने तथा इनमें से 6 लोगों की तेलंगाना में मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। श्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश से भी 100 से अधिक व्यक्ति इस धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पूर्ण सजग रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तब्लीग जमात में सम्मिलित मध्यप्रदेश के व्यक्तियों को चिन्हित करें तथा उन्हें क्वॉरेन्टाइन में रखकर उनका आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। यह कार्यवाही सभी के हित में है। उन्होने कहा कि उन व्यक्तियों में  यदि किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उनके टेस्ट और इलाज की समुच

लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें इन्दौरवासी, मुख्यमंत्री की जनता से अपील

मुख्यमंत्री की इंदौर की जनता से अपील    भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौरवासियों को घबराने की नहीं बल्कि सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने इंदौर के नागरिकों से अपील की कि टोटल लॉकडाउन का पालन करें, पॉजिटिव लोगों और उनके परिजनों को क्वॉरेंटाइन करने में पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम सब के इन प्रयासों से कोरोना हारेगा और इंदौर जीतेगा। श्री चौहान ने इन्दौरवासियों से कहा कि आप घरों में रहें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संकट बड़ा है, यह सच है लेकिन इंदौर दुनिया का अद्भुत शहर है, जिसने अपनी जागरूकता से स्वच्छता में तीन बार देश में अव्वल स्थान बनाया है। इस महामारी को भी इंदौर हराएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज हमारा प्यारा शहर कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हमें हर हालात में हराना है। इसका एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग, अर्थात संपर्क की चैन को तोड़ना। सभी इन्दौरवासियों से अनुरोध है कि वे अपने घरों में रहकर इस चैन को तोड़ें। प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई लक्ष्मणरेखा का पालन करें। उन्होने कहा कि प्रशासन अति आव

सीएम शिवराज सिंह ने कहा - कोरोना को हराने में लगे प्रत्येक व्यक्ति के जज्बे को प्रणाम

Image
मुख्यमंत्री ने इंदौर के सेवाभावियों से फोन पर की बातचीत भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में आम जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए दी जारी रही सेवाओं के लिए वहां कार्यरत चिकित्सकों, समाजसेवियों, राजस्व और नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया। उन्होंने इस बड़ी विपदा के समय सेवा कर रहे लोगों की सराहना भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप निरंतर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं। आपके इस जज्बे को मैं प्रणाम करता हूँ। इस महामारी से निपटने में आप जुटे रहें, मैं भी आपके साथ हूँ। आप लोगों से इंदौर आने पर मिलूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना को पराजित कर देंगे। मानवता के विरूद्ध कोरोना द्वारा छेड़े गए युद्ध में हमारी विजय होगी। श्री चौहान आज मंत्रालय से इंदौर में कोरोना की स्थिति के बारे में विभिन्न वर्गों से टेलीफोन पर बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौरवासियों से कहा कि आप लोग घरों में रहे, लॉकडाउन का पालन करें। आइसोलेशन पर निरंतर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इंदौर की जनता अपने दृढ़संकल

MP : आईपीएस अफसरों के तबादले, रुचिवर्धन रतलाम डीआयजी

Image
भोपाल।  राज्‍य शासन ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। रुचि वर्धन मिश्र को रतलाम की डीआयजी बनाया गया है।

निजामुद्दीन मरकज़ मामले में FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी जांच

Image
निजामुद्दीन मरकज़ मामले मे FIR दर्ज क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच मरकज से निकाले गए 300 से अधिक लोगों में कोरोना के लक्षण नई दिल्ली:  निजामुद्दीन मरकज मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लापरवाही के चलते  हज़ारों ज़िन्दगियों को खतरे में डालने  के लिए सोमवार को मरकज़ प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था. बता दें कि दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में बने मरकज़ में हुए धार्मिक कार्यक्रम से अब तक सात कोरोनावायरस मौतों का रिश्ता जुड़ा है, और 400 से ज़्यादा लोगों को COVID-19 के लक्षणों के बाद टेस्ट किया जा रहा है. मंगलवार सुबह तबलीगी जमात के दिल्ली मुख्यालय, यानी मरकज़ निज़ामुद्दीन को सील कर दिया गया, और वहां रह रहे 800 लोगों को बसों में ले जाकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में क्वारैन्टाइन कर दिया गया है.

Corona : रात को सोने से पहले एक गिलास पिएं इस चीज का जूस, कमजोर इम्यून सिस्टम होगा मजबूत!

Image
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए रोजाना पिए यह एक जूस. संक्रमण से बचाव के लिए बढ़ाएं इम्यूनिटी पावर. कमजोर है इम्यून सिस्टम तो इस जूस का करें सेवन. भारत में कोरोना वायरस के मामले 1,000 के पार पहुंच गए हैं. कोविड-19 की  यह महामारी तेजी से फैल रही हैं. माना जा रहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए इम्यूनिटी  का सबसे बड़ा रोल है. कमजोर इम्यूनिटी वालों का यह वायरस जल्दी प्रभावित कर रहा है. कोरोना वायरस कितनी खतरनाक बीमारी है इसका उदाहरण इटली, चीन, फ्रांस के साथ-साथ कई देशों में की हालत देखकर लगाया जा सकता है. इंसान से इंसान में फैलने वाले इस वायरस से पूरी दुनिया दहशत में है. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारत में लॉकडाउन का फैसला भी लिया है. ऐसे में कोरोना वायरस ही नहीं चाहे कोई भी संक्रमण हो कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को सबसे पहले इफेक्ट करता है. इस वक्त कोरोना वायरस से जंग जीतने का सबसे बेहतरीन तरीका यह है  साफ-सफाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और इम्यूनिटी पावर को मजबूत किया जाए. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उपाय तो कई बताए जाते हैं लेकिन असरदार तरीकों को आजमाकर आप जल्द ही अपने इम्यून सिस्टम  को

अगर मरकज़ में जमात ने मांगा था 17 गाड़ियों का कर्फ्यू पास, तो किसने नहीं सुनी बात ?

Image
नई दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में इकट्ठा भीड़ में से कोरोनावायरस के 24 मरीज पाए गए हैं और वहीं इस जमात में शामिल होने 7 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें से 6 तेलंगाना और 1 श्रीनगर का शख्स है. लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए बरती जा रही सतर्कता के बीच देश की राजधानी दिल्ली में ही इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई है. लेकिन इससे पहले कोई आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू होता कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने ही आयोजकों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ‘घोर अपराध किया है’. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि यहां से निकाले गए लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए केंद्र सरकार ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को आइसोलेशन सेंटर बनाने से इनकार कर दिया है.  लेकिन इसी बीच तबलीगी जमात जिसमें लोग शामिल होने आए थे, की ओर से एक बयान जारी किया है. उसकी ओर से जो कहा गया है अगर वह सारे तथ्य सही हैं तो यह सरकार और प्रशासन की ओर से बरती गई घोर लापरवाही हो सकती है जिसने दिल्ली को इस भीषण बीमारी के बीच एक बड़े संकट में डाल दिया है. क्या कहा गया है तबलीगी जमात की ओर से जब ‘

छत्तीसगढ़ : कलेक्टर का आदेश, एक भी एटीएम खाली मिला तो बैंक अफसरों पर होगी कार्रवाई

Image
रायपुर. राजधानी में किसी भी बैंक का कोई भी एटीएम खाली रहा तो उस बैंक के अफसरों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। जिस बैंक के एटीएम में लोगों को कैश नहीं मिलने की शिकायत मिलेगी, उस बैंक के अफसरों को पहले नोटिस दी जाएगी और बाद में कार्रवाई होगी। प्रशासन का मानना है कि लाॅकडाउन के हालात में एटीएम खाली मिले तो लोगों को दूसरी जगह भटकना पड़ सकता है। इससे लोग तो नियम-कायदों की चपेट में आएंगे ही, लाॅकडाउन के उद्देश्य भी प्रभावित होंगे। कलेक्टर डा. एस भारतीदासन के अनुसार बैंक अफसरों को इसके लिए जवाबदेह ठहराने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। मुख्यमंत्री के बाजार में उतरने के बाद रायपुर कलेक्टर ने भी सोमवार को सभी विभागों के अफसरों की बैठक बुलाई। कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव के लिए मल्टीलेवल पार्किंग में बने वॉर रूम में आयोजित बैठक में उन्होंने दो टूक कहा कि बैंकों की कैश गाड़ियां, सब्जी, फलों, किराना आदि जरूरी चीजों की गाड़ियां कहीं नहीं रुकनी चाहिए। डीजल, किराना, मेडिकल, एलपीजी संचालकों के पास कैश की कमी नहीं होनी चाहिए। बैंकों को लगातार इन्हें ट्रांजेक्शन की सुविधा देना है। अतिआव्श्यक चीजों की खरी

Happy April Fool's Day 2020: जानें आखिर क्यों 1 अप्रैल को ही मनाया जाता है मूर्ख दिवस

Image
1 अप्रैल यानी मूर्ख दिवस, इस तारीख की इसी खास दिन से अलग पहचान है। दुनिया के ज्यादातर देशों में इस April Fool Day के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन सभी एक दूसरे को मूर्ख बनाने की कोशिश करते हैं। भारत में भी April fool Day यानि मूर्ख दिवस मनाया जाता है। आमतौर पर इस दिन दोस्त, साथी एक दूसरे को मूर्ख बनाने का मौका तलाशते हैं। इस दिन गंभीर बातों पर को लेकर भी लोग उसकी सच्चाई जानने तक सतर्क रहते हैं कि कहीं कोई उन्हें उल्लू तो नहीं बना गया। आमतौर पर इस दिन मिलने वाली किसी सूचना या बात को अक्सर हल्के में लिया जाता है। आखिर क्यों होता है ऐसा और जानें कि आखिर कब से शुरू हुई 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाने की शुरुआत.. 19वीं सदी से है प्रचलित 19वीं सदी से ही 1 अप्रैल को April Fool Day यानि मूर्ख दिवस के तौर पर मनाने की परंपरा चली आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योफ्री चौसर द्वारा 1392 में लिखी गई किताब कैंटरबरी टेल्स में 1 अप्रैल और बेवकूफी के बीच संबंध स्थापित किया गया था। ऐसे में साफ है कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। चौसर की किताब दरअसल एक कहानियों का संग्रह थी। इसमें एक कहान

Google ने कहा - मुश्किल समय में मजाक नहीं, April Fool Day नहीं मनाने का फैसला

Image
दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी Google हर साल 1 अप्रैल को अलग-अलग तरह के प्रैंक के जरिए अप्रैल फूल डे मनाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। Google ने तय किया है कि दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण वह April Fool Day नहीं मनाएगी। बता दें, सन् 2000 से गूगल में April Fools Day मनाया जाता रहा है। यह पहली टेक कंपनी थी, जिसने इंटरनेट यूजर्स के बीच में April Fools Day को प्रचलित किया था। इस दिन गूगल तरह-तरह के जोक्स और प्रैक्स के जरिए अपने यूजर्स का मनोरंजन करती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। मुश्किल समय में मजाक नहीं Google का कहना है कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ है। ऐसे में यह मजाक ठीक नहीं लगेगा। साथ ही कंपनी का कहना है कि भारत समेत दुनिया के अधिकांश हिस्से में लॉकडाउन की स्थिति है। इसलिए इंटनरेट की खपत बढ़ गई है। यूजर्स गूगल की विभिन्न प्लेटफॉर्म का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए कंपनी का ध्यान अपनी सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने पर रहेगा। कंपनी की ओर से अपनी सभी मैनेजर्स को इस बारे में सूचना दे दी गई है। सभी को ईमेल कर बता दिया गया है कि कंपनी अप्रैल फूल मिश

J&K में फंसे छत्तीसगढ़ के 1000 मजदूर, CM भूपेश ने की भोजन व ठहरने की व्यवस्था

रायपुर ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से जम्मू-कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के एक हजार मजदूरों के ठहरने-भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। लॉकडाउन के कारण जम्मू-कश्मीर में छत्तीसगढ़ के एक हजार मजदूर फंसे होने की सुचना आज सुबह प्राप्त हुई। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा को इन मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। जिस पर श्रम विभाग के सचिव बोरा ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी.व्ही.आर. सुब्रमण्यम से बात की और छत्तीसगढ़ के इन श्रमिकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था का अनुरोध किया, जिस पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ के फंसे इन एक हजार श्रमिकों के ठहरने-भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। इसमें जांजगीर चांपा जिले के 500 से 600, बलौदा बाजार और रायगढ़ जिले के करीब- 250-250 और बिलासपुर के 50 से 60 मजदूर शामिल हैं जिनके ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।

MP : चाय पत्ती संग कीटनाशक डालकर बनाई चाय, पीने के बाद 8 लोग बीमार

Image
रतलाम। रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम भूरी का माल में एक परिवार ने चाय की पत्ती के साथ भूल से कीटनाशक पावडर डालकर चाय बना ली और उसे पी ली। इससे दो बच्चों सहित आठ लोग बीमार हो गए। उन्हें रावटी के सरकारी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। दो बच्चों सहित चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। बच्चों की हालत गंभीर बताई जाती है। जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय मकना खराड़ी पिता हुकजी खराड़ी निवासी ग्राम भूरी का माल के घर पर मंगलवार सुबह करीब आठ बजे उनकी पत्नी 60 वर्षीय गोबरी बाई ने चाय बनाई थी। चाय की पत्नी कम होने पर गलती से उन्होने चाय की पत्ती के साथ चाय पत्ती जैसा दिखने वाला कीटनाशक पावडर मिलकर डाल दिया। चाय बनने के बाद सभी ने चाय पी। चाय पीने के कुछ देर बाद उन्हें घबराहट होने लगी और चक्कर आने लगे। बच्चे उल्टियां करने लगे। इससे पूरा परिवार घबरा गया। आसपास के लोगों को जानकारी मिली तो वे मकना के घर पहुंचे। किसी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता को खबर दी। वह भी मकना के घर पहुंची और रावटी अस्पताल सूचना दी। एम्बुलेंस आती उसके पहले ही ग्रामीण बीमार लोगों को बाइकों पर लेकर रावटी के

ईरान व इटली के छात्रों समेत 500 लोगों को भोपाल में करेंगे क्वारंटाइन

भोपाल । मध्य प्रदेश के 500 छात्र-छात्राएं और अन्य ऐसे लोग जो इटली और ईरान जैसे देशों में फंसे हुए हैं, उनका रेस्क्यु किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष विमान से इन्हें भोपाल लाया जाएगा। भोपाल के थ्री ईएमई सेंटर में इनके लिए 500 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है। जहां इन्हें 14 दिन तक क्वारंटाइन किया जाएगा। इतना ही नहीं अगर इस बीच किसी में कोरोना के लक्षण दोबारा दिखाई देते हैं तो उन्हें 28 दिन तक यहां आइसोलेट किया जाएगा। इसके बाद स्वस्थ्य होने पर इन्हें रवाना किया जाएगा। दरअसल, भोपाल सहित प्रदेश के करीब 500 लोग पढ़ाई के लिए या फिर टूरिस्ट वीजा पर ईरान और इटली गए हुए थे, लेकिन अचानक लॉकडाउन होने के कारण वे वापस नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर केंद्र सरकार इन्हें भारत वापस लाने की तैयारी कर रही है। एक विशेष विमान द्वारा इन्हें भारत लाया जाएगा। इसमें से एक विमान भोपाल में भी उतरेगा। इसके लिए सेना के कैंप में इन्हें आईसोलेट करने की व्यवस्था की गई है। पहले तो यह विशेष विमान 22 मार्च तक भोपाल आने वाला था, लेकिन भारत सरकार की स्वीकृति न मिलने से फिलहाल मामला अटका हुआ है। अब दो अप्रैल त

Lockdown : सेंधवा के पास महाराष्ट्र सीमा हुई सील, हजारों लोग फंसे

Image
सेंधवा।  शहर से 16 किलोमीटर दूर मुंबई-आगरा राजमार्ग पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा को प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया है। जिसके कारण अब महाराष्ट्र की ओर से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों सहित दुपहिया वाहनों को भी मध्य प्रदेश की सीमा में नहीं आने दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश की सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। महाराष्ट्र सीमा सील किए जाने के कारण हजारों लोग सीमा पर फस गए हैं। इनमे से कई लोग 300 से 1000 किलोमीटर की यात्रा कर यहां पहुंचे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश की सीमा सील किए जाने से निराश दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब हो कि 2 दिन पूर्व तक मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की सीमा पर बिना रोक-टोक के छोटे बड़े और दुपहिया वाहनों को जाने दिया जा रहा था। वहीं सीमा पर महाराष्ट्र की ओर से आने वालों की कोई जांच भी नहीं की जा रही थी। जिसको लेकर खबरें प्रकाश में आई थी । जिसके बाद प्रदेशभर की सीमाओं को सील किए जाने के आदेश जारी हुए थे। जिसको लेकर सोमवार शाम को सेंधवा से 16 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सीमा को भी सील कर दिया गया है।

Indore : कोरोना के शक में टीआई को किया आइसोलेट, सहकर्मियों में भी डर

इंदौर । कोरोना वायरस की चपेट में आने के शक में शहर के एक थाना प्रभारी को चार दिन तक निजी अस्पताल में भर्ती रखा। इसके बाद अरविंदों अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस अधिकारी के बीमार होने से स्टाफ और सहयोगी डरे हुए हैं। टीआई को आइसोलेट कर दिया गया है। जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। पश्चिम जिले में पदस्थ टीआई पिछले दिनों नमकमंडी में चल रहे धरने में ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। चार दिन तक वह निजी अस्पताल में भर्ती रहे। सर्दी-खांसी बढ़ने पर अधिकारियों को शक हुआ और आनन-फानन में सांवेर रोड स्थित बड़े अस्पताल भिजवाया। उन्हें आइसोलेट किया गया और जांच नमूने भिजवाए गए। बताया जाता है कि पहले वह सामान्य मौसमी बीमारी समझ रहे थे। लेकिन बाद में कोरोना के संकेत दिखाई देने लगे। इस खबर के बाद थाने में हड़कंप मच गया। अब यहां लगातार सैनिटाइज करवाया जा रहा है। कई पुलिसकर्मी अन्य जांच भी करवा रहे हैं। टीआई के बैचमेट व गश्त करने वाले पुलिस अधिकारी भी डरे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद आईजी विवेक शर्मा मिलने पहुंचे। टीआई की तबीयत ज्यादा बिगड़ी थी तो उनकी पत्नी से चर्चा कर उनको क्वारंटाइन कराया। 21 इ

अफसरों ने बताई दुश्वारी, फिर भी सरकार ने दिए गेहूं खरीदी के आदेश

भोपाल।  एक अप्रैल से गेहूं खरीदी शुरू करने को लेकर मध्य प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टरों और कमिश्नरों ने दुश्वारियां बता दी हैं। इसकी वजह कोरोना इफेक्ट तो है ही, साथ में प्रशासन द्वारा गेहूं खरीद के लिए अब तक कोई तैयारियां न कर पाना है। उपार्जन समितियों ने कहा कि खरीदी के लिए लेबर और हम्माल उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। जहां अफसर बुधवार 1 अप्रैल से खरीदी शुरू करने के पक्ष में नहीं हैं वहीं सरकार ने चार संभागों में इसके आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार को भेजे पत्र में अफसरों ने कहा कि ठेकेदारों द्वारा हम्माल बिहार से बुलाए जाते हैं, लेकिन फिलहाल आवागमन पूर्णत: बंद होने के कारण वहां से हम्मालों का आना संभव नहीं है। कलेक्टरों द्वारा यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि हम्मालों के अभाव में किसानों को उनकी फसल खरीदी करने के लिए बुलाया जाता है तो अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न् हो जाएगी। यदि खरीदी प्रारंभ की जाती है तो उपार्जन केंद्रों में किसानों की भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल होगा और कानून व्यवस्था के हालात निर्मित होंगे। मास्क लगाकर करें खरीदारी कई कलेक्टर व कमिश्नरों ने आग्रह किया गेहूं खरीद का काम

सीएम शिवराज सिंह की अफसरों को दो-टूक लॉकडाउन मतलब पूरा लॉकडाउन

Image
इंदौर में जिनके घर में राशन खत्म हो गया है वो 0731- 4758822 पर फोन करके राशन सामग्री बुलवा सकते हैं। भोपाल । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कमिश्नर, कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों से दो-टूक कहा कि केंद्र सरकार के कोरोना को लेकर जो भी निर्देश हैं, उनका सौ फीसदी पालन होना चाहिए। लॉकडाउन का मतलब पूरा लॉकडाउन ही है। यह दवा कड़वी जरूर है, लेकिन स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीएम ने दिए यह निर्देश भी - इंदौर सहित अन्य प्रभावित नगरों की स्थिति पर विशेष नजर रखें। - रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति के लिए पुख्ता व्यवस्था बनाई जाए। - अधिकारी अपने-आप को इस महामारी के खिलाफ युद्ध में झोंक दें। - गरीबों के भोजन और रहने की व्यवस्था की जाए। - छात्रों और बुजुर्गों की परेशानी को देखते हुए मदद की जाए। इंदौर कलेक्टर से की समीक्षा की शुरुआत मुख्यमंत्री ने इंदौर से जिलेवार व्यवस्थाओं की समीक्षा शुरू की। उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह से हालात पूछे। सिंह ने बताया कि लॉक डा

इंदौर के सरकारी अस्पताल : बेड के नीचे यूरिन, मरीज को टंकी का पानी पिला रहे, सफाईकर्मी अंदर तक नहीं घुस रहे

इंदौर के एमआर टीबी अस्पताल को रेड जोन अस्पताल घोषित किया गया है, वहां भर्ती लोगों के परिजन बोले- यहां आकर तो मरीज की हालत और बिगड़ने  लगी मरीज ने कहा, डॉक्टर का रवैया भी सही नहीं, पानी के लिए छह-सात बार आवाज लगाओ, तब मिलता है इंदौर ।गंदगी, मरीज के बेड के नीचे यूरिन, बदबू और देखरेख करने वाला कोई नहीं। ये हाल उस इंदौर शहर के एमआर टीबी अस्पताल का है, जहां कोरोनावायरस घातक रूप ले चुका है। हैरानी की बात ये है कि, ये स्थिति तब है जब इस अस्पताल को रेड जोन अस्पताल घोषित किया गया है। यहां सिर्फ कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए लाया जा रहा है। 24 मार्च तक कोरोना से मुक्त रहा इंदौर संक्रमित शहरों की सूची में आठवें नंबर पर आ चुका है, इसके बावजूद इस अस्पताल की व्यवस्थाएं वेंटिलेटर पर हैं। प्राइवेट अस्पताल में ठीक हो रहीं थी, सरकार की व्यवस्थाओं ने और बीमार कर दिया... अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन बोले- सोमवार रात को जब हम अस्पताल में अंदर घुसे तो हर कहीं अव्यवस्थाएं नजर आईं। मरीज के बेड के नीचे यूरिन पड़ा था। वार्ड बॉय हॉस्पिटल में तो थे, लेकिन मरीज के बेड के आसपास भी नहीं जा रहे थे। रविव

लाॅकडाउन : मज़दूरों का दर्द आज सुनेगा सुप्रीम कोर्ट

Image
New Delhi :कोरोना वायरस की वजह से प्रवासी मज़दूरों की मुसीबतों से जुड़ी याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट। लॉकडाउन के बाद शहरों में रोजी-रोटी कमाने आए मज़दूरों को पैदल ही घर लौटना पड़ रहा है। इन्हें न तो पर्याप्त खाना-पानी मिल रहा है और न ही ज़रूरी सुरक्षा। लॉकडाउन के बीच दिहाड़ी मजदूर और ऐसे ही कामगार हजारों की तादाद में मुंबई, जयपुर, सूरत जैसी जगहों से अपने-अपने राज्यों की ओर जा रहे हैं। इन प्रवासी मजदूरों से संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। इस याचिका में पैदल अपने गांव के लिए रवाना हुए मजदूरों और उनके परिवारों के लिए खाना, पानी और ठहरने के इंतजाम करने की मांग की गई है। दिल्ली के एडवोकेट अलख आलोक श्रीवास्तव ने यह याचिका दाखिल की है। इससे पहले केंद्र ने राज्यों से कहा था कि राज्य आपदा कोष से बॉर्डर पर ही मजदूरों के लिए खाने-पीने और 14 दिन के क्वारैंटाइन का इंतजाम किया जाए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निवास पर हुई मंत्री समूह की बैठक में लॉकडाउन के दौरान सफर करने वाले प्रवासियों को रहने के लिए अस्थाई आवास देने का फैसला किया गया। वहीं, खाना, दवाइयां और ऊर्ज

कोरोना वायरस की मार कोलकाता के रेडलाइट इलाके सोनागाछी पर भी

Image
एशिया में यौन कर्मियों के सबसे बड़े बाज़ार कोलकाता के सोनागाछी में कभी भी सन्नाटा नहीं होता था. लेकिन कोरोना वायरस का खतरा सामने आने के बाद यहां सन्नाटे का आलम है. क्या दिन और क्या रात...सब समान है. इससे यहां रहने वाली यौनकर्मियों के सामने भूखों मरने की नौबत आई है. कई यौनकर्मियां घरों के किराए तक नहीं दे पा रही हैं. कोलकाता में इन यौनकर्मियों के संगठन दुर्बार महिला समन्व्य समिति (डीएमएसएस) का कहना है कि पहले जहां इलाके में रोजाना 35 से 40 हजार ग्राहक आते थे वहीं अब यह तादाद घट कर पांच सौ से भी कम गई है. इससे देह व्यापार के जरिए रोजी-रोटी चलाने वाली महिलाओं को भारी दिक्कत हो रही है. इसके अलावा यहां इस पेशे की वजह से हजारों एजेंटों, रिक्शावालों और दुकानदारों की रोजी-रोटी भी चलती थी. लेकिन अब सब ठप है. कोलकाता के सोनागाछी इलाके में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन का असर दिख रहा है.

कोरोना वायरस: मुसलमान इस बार हज नहीं कर पाएंगे?,सउदी को पड़ सकता है भारी

Image
कोविड-19 के फैलने से धार्मिक कार्यक्रमों को तगड़ा झटका लगा है. इसकी वजह से रोम में होने वाले कैथोलिक पवित्र सप्ताह के इवेंट्स में बदलाव किया गया है. इनमें सेंट पीटर्स कैथेड्रल में हने वाले ईस्टर मास के कार्यक्रम भी शामिल हैं. इटली सख्त लॉकडाउन में है और स्थानीय प्रशासन ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि आम लोगों को सेंट पीटर्स स्क्वेयर पर इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यहां पर पूरी दुनिया के दसियों हजार कैथोलिक हर साल इस दौरान इकट्ठा होते हैं. इस बात का भी डर है कि कोरोना के चलते सउदी अरब में हर साल मुसलमानों की तीर्थयात्रा हज पर भी बुरा असर पड़ सकता है. 2019 के हज के लिए 20 लाख से ज्यादा लोग मक्का पहुंचे थे. हालांकि, सउदी सरकार ने मार्च की शुरुआत में एक और तीर्थयात्रा उमरा के लिए ट्रैवल को बंद कर दिया था. हज को रद्द करने का फैसला अभूतपूर्व होगा. 1918 के फ़्लू जैसी महामारी के दौरान भी हज को नहीं रोका गया था जबकि उस वक्त इस बीमारी से पूरी दुनिया में दसियों लाख लोगों की मौत हुई थी. अनुमान है कि हज से सउदी ख़जाने को हर साल करीब 12 अरब डॉलर की कमाई होती है. साथ ही ऐसे वक्त में जबकि यह देश

मध्‍य प्रदेश को मिली करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त कर्ज लेने की छूट

भोपाल । प्रदेश की मौजूदा वित्तीय स्थिति और कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों के मद्देनजर वित्तीय संसधान जुटाने के लिए केंद्र सरकार ने बाजार से अतिरिक्त कर्ज लेने की छूट दे दी है। इसके तहत प्रदेश सरकार बाजार से चार हजार 443 करोड़ रुपये कर्ज ले सकती है। उधर, सरकार एक बार फिर बाजार से सोमवार को 750 करोड़ रुपये का कर्ज लेने जा रही है। वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम (एफआरबीएम) के तहत सरकार राज्य के कुल सकल घरेलू उत्पाद का साढ़े तीन प्रतिशत तक कर्ज ले सकती है। यह राशि 22-23 हजार करोड़ रुपये के आसपास होती है। आर्थिक मंदी के कारण सकल घरेलू उत्पाद प्रभावित हुआ है। केंद्र सरकार से भी अपेक्षित आर्थिक सहायता केंद्रीय करों में कमी की वजह से नहीं मिली है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने कई राज्यों को एफआरबीएम में छूट दी है। प्रदेश को इस प्रावधान के तहत चार हजार 443 करोड़ रुपये अतिरिक्त कर्ज लेने की अनुमति दी गई है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने इतनी ही राशि राज्य सरकार की आम बजट में समायोजित (एडजस्ट) की थी। यह बताया गया था कि

युवक के सिर पर 'लॉकडाउन में मुझसे दूर रहना' लिखने वाली एसआई लाइन हाजिर

Image
छतरपुर/भोपाल । कोरोना के चलते लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर निकले एक युवक के माथे पर 'लॉकडाउन में मुझसे दूर रहना' लिखवाना गौरिहार थाने की महिला एसआई को महंगा पड़ गया। इस अमानवीय घटना पर प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी ने नाराजी जताते हुए कार्रवाई के आदेश दे दिए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सागर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा ने एसआई को लाइन अटैच करने के साथ निंदा की सजा से दंडित किया। गौरिहार कस्बे में शनिवार रात को एक युवक लॉकडाउन के दौरान सड़क पर घूम रहा था। इस बीच गश्त पर महिला एसआई अमिता अग्निहोत्री निकलीं। सबक सिखाने के लिए उन्होंने काले रंग के मार्कर पेन से उसके माथे पर लॉकडाउन में मुझसे दूर रहना लिख दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सागर रेंज के आईजी शर्मा ने महिला एसआई को लाइन अटैच और निंदा की सजा से दंडित किया। आईजी ने कहा कि अति उत्साह में ऐसे कार्य कर दिए जाते हैं, जिससे पुलिस की बदनामी होती है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को प्रेम, सद्भाव और शालीनता से काम करने की नसीहत दी। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं डीजीपी

दिल्ली में लॉकडाउन का पालन न कराने पर 4 अफसरों पर गिरी गाज, 2 सस्पेंड

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ट्रांसपोर्ट) रेणु शर्मा सस्पेंड प्रिंसिपल सेक्रेटरी (फाइनेंस) राजीव वर्मा भी नपे संपूर्ण देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित है नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. इससे लड़ने के लिए संपूर्ण देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं, दिल्ली में लॉकडाउन का ठीक से पालन नहीं कराने पर कई आला अधिकारियों पर गाज गिरी है. दिल्ली सरकार ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ट्रांसपोर्ट) रेणु शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि प्रिंसिपल सेक्रेटरी सत्य गोपाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा प्रिंसिपल सेक्रेटरी (फाइनेंस) राजीव वर्मा को भी निलंबित कर दिया गया है. इधर, सीलमपुर के एसडीएम को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

फिर से आई धरती के अंत की खबर! क्या 29 अप्रैल 2020 को वाकई धरती से टकराएगा लघुग्रह?

नई दिल्ली। एक बार फिर से धरती के अंत की खबर सामने आ गई है। ऐसी खबरें, दावे आप सैकड़ों बार पढ़-सुन चुके होंगे। इस बार भी ऐसा ही कुछ सामने आया है। सोशल मीडिया पर चल रहे दावों की मानें तो आने वाले 29 अप्रैल को एक विशाल लघु ग्रह Asteroid पृथ्‍वी से टकरा सकता है। यदि ऐसा होता है तो निश्चित ही यह महाविनाश का पर्याय होगा। आइये जानते हैं सोशल मीडिया Social Media के इस दावे में कितनी सच्‍चाई है और वैज्ञानिकों एवं NASA का इस पर क्‍या कहना है। कोरोना के खतरे के बीच यह नई मुसीबत इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस के घातक संक्रमण से जूझ रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर धरती के अंत का दावा करने वाली इस तरह की खबरें और मानसिक तनाव बढ़ा देती हैं। एक विशाल लघु ग्रह के धरती से टकराने का खतरा अब लोगों को परेशान कर रहा है। यह 29 अप्रैल को हमारी धरती के निकट पहुंच रहा है। You Tube पर ढेरों Video की भरमार :- यू ट्यूब You Tube पर ऐसे कई वीडियो इन दिनों चल रहे हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि आगामी 29 अप्रैल को यानी अब से करीब एक महीने बाद एक लघु या क्षुद्र ग्रह Asteroid पृथ्‍वी से टकराएगा और इसके साथ ही बड़ी त

लॉकडाउन के चलते कई सालों बाद स्वच्छ हवा में सांस ले रहा है भारत

Image
नई दिल्ली। बीते चार दिनों से समूचा देश लॉकडाउन में है और पूरे देश का फोकस इसी बात पर है कि कैसे भी घातक कोविड- 19 वायरस को फैलने से रोक दिया जाए। बहरहाल लॉकडाउन की इस स्थिति में हवा में भी अभूतपूर्व बदलाव आया है। वजह साफ है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान न तो सड़क पर ट्रैफिक है, न ही निर्माण के काम हो रहे हैं और न ही कोई औद्योगित गतिविध। शनिवार को भारत में हवा की गुणवत्ता बेहद शानदार स्तर पर दर्ज की गई। अगर पिछले एक दशक में नहीं तो भी बीते कई सालों में यह सबसे शानदार है। 35 शहरों में हवा की गुणवत्ता 'गुड' :-  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की मानें तो शनिवार के दिन 101 में 35 शहरों में हवा का औसत स्तर 'गुड' कैटिगरी पर था। विशेषज्ञ भारत की इस स्थिति को 'अभूतपूर्व' और 'अविश्वसनीय' करार दे रहे हैं। ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई। खासतौर से साल 2014 से जब से नैशनल एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को लॉन्च किया गया था। लॉकडाउन के चलते सुधरी है हवा की सेहत भारतीय शहरों में हवा की गुणवत्ता का स्तर अच्छा होते चले जाने के पीछे वजह साफ है कि बीते चार दिनों से देश भर म

स्वास्थ्य मंत्रालय का राज्यों को निर्देश-कोरोना मरीजों के लिए बनाएं अलग अस्पताल

नई दिल्ली ,कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोशिश जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सभी राज्यों से मरीजों के लिए बेड बढ़ाने को कहा गया है. साथ ही कोरोना मरीजों के लिए अलग से अस्पताल बनाने के लिए राज्यों को निर्देश दिए गए हैं जबकि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विदेश से उपकरण मंगाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि सरकार कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे के जरिये पिछले 5 दिनों में आवश्यक वस्तुओं मसलन अनाज, चीनी, नमक, कोयला, पेट्रोलियम आदि ले जाने वाले 1.25 लाख वैगन का संचालन किया गया है.   स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 10 स्पेशल टीम बनाई गई हैं. कोरोना वायरस को लेकर स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों से बात करके को मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि हम विदेशों से भी वेंटिलेटर और मास्क लाने क