Coronavirus: दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया 1 लाख का दान
नई दिल्ली- दिल्ली पुलिस में सीनियर सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात राजिंदर मलिक ने सोमवार को कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये का दान दिया है। मलिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद उन्होंने तय किया कि वो इसमें जितना कुछ भी सहयोग कर पाएंगे, वो करेंगे।
दिल्ली पुलिस के सीनियर सब इंस्पेक्टर राजिंदर मलिक ने कहा है, "यह संकट का समय है। गरीबों और जरूरतमंदों को मदद मिलनी चाहिए। इसलिए मैंने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये देने का फैसला किया है, जिससे कि कोरोना वायरस के प्रकोप के खिलाफ लड़ाई जारी रह सके।" 1982 से दिल्ली पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे मलिक का कहना है कि देश के हर नागरिक को जितना बन पाता है, प्रधानमंत्री राहत कोष में इस समय योगदान जरूर देना चाहिए। उनके मुताबिक, "जरूरतमंदों और गरीबों के लिए एक-एक रुपये की अहमियत है। इससे उन्हें मदद मिलेगी। कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए हम सबको मिलकर लड़ना चाहिए और संकट की इस घड़ी में गरीबों और जरूरतमंदों को कुछ वित्तीय सहायता भी पहुंचानी चाहिए।"
मलिक के मुताबिक, "देश में 130 करोड़ से ज्यादा लोग हैं। देश के सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए और मदद करनी चाहिए और संकट के समय में प्रधानमंत्री राहत कोष में दिल खोलकर दान देना चाहिए।" मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले इस पुलिस अधिकारी ने लॉकडाउन को लेकर कहा है कि सभी को इस वक्त अपने घरों में ही रहना चाहिए और सरकार या स्वास्थ्य विशेषज्ञ जो भी एडवाइजरी जारी कर रहे हैं, उसका पालन करना चाहिए। बता दें कि इस वक्त देश कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन से गुजर रहा है और सरकार के मुताबिक देश में अब तक इससे संक्रमित मरीजों की तादाद 1,071 तक पहुंच चुकी है।
Comments
Post a Comment