Coronavirus के मामले बढ़कर हुए 1251, अब तक 32 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 227 मामले सामने आए है, जो एक दिन सबसे ज्यादा है। इस प्रकार भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1251 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 1117 सक्रिय मामले, 102 ठीक लोग हो गए हैं। वही कोरोना वायरस से देश में मरने वाले लोगों की संख्या 32 हो गई है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी देश में लगातार संक्रमण के ममले बढ़ रहे हैं।


कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को 216 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 39 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को दो लोगों की मौत हुई जिसमें से एक व्यक्ति की पुणे और दूसरे की मुंबई में मौत हो गई। लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन से सामने आई लापरवाही ने सभी को परेशानी में डाल दिया है।


सोमवार को देश में कोरोना वायरस के नये मामले राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से 1000 तक पहुंचने में 12 दिन लगे, जबकि इस संकट से जूझ रहे विकसित देशों में इस अवधि में मरीजों की संख्या 3,500 से 8,000 थी। अग्रवाल ने संक्रमण को रोकने के लिये घोषित लॉकडाउन के असर के विश्लेषण के आधार पर बताया कि भारत में संक्रमण के बढ़ने की गति विकसित देशों की तुलना में कम है।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला