COVID-19: मरीजों की सेवा और चिकित्सकों की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे रोबोट!
बेंगलुरू। जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल के बाद दक्षिणी राज्य तमिलनाडुमें जल्द ही ऐसे रोबोट्स सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सेवा और चिकित्सकों की सुरक्षा में तैनात हुआ देखा जा सकता है, जो कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मरीजों की देखभाल और चिकित्सकों को संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करेंगे।
गौरतलब है जयपुर में स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में तैनात एक ह्यमनॉइड रोबोट सोना को कोरोना संक्रमण से चिकित्सकों को बचाने के लिए आइसोलेशन वार्ड में तैनात किया गया है। सोना रोबोट आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों को दवा देती हैं और उनका देखभाल भी कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक तिरुचिरापल्ली की एक निजी सॉफ्टवेयर कंपनी ने COVID-19 आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को दवाई देने के लिए तमिलनाडु के एक सरकारी अस्पताल को 10 ह्यूमनॉइड रोबोट दान किए हैं। 10 ह्यूनॉइड रोबोट महात्मा गांधी मेमोरियल को दान दिया गया था, जो वहां भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को रोबो को भोजन और दवा परोसेंगे।
Comments
Post a Comment