देश में कोरोना वायरस का केवल लोकल ट्रांसमिशन, अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा है कि देश में कोरोना वायरस अभी लोकल ट्रांसमिशन यानी स्थानीय प्रसारण की स्टेज में ही है। सोमवार को मंत्रालय की ओर से कहा गया कि अगर देश में वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज पर पहुंच जाएगा तो हम इसे स्वीकार करेंगे लेकिन देश अभी तक उस चरण में ये वायरस नहीं पहुंचा है। स्टेज तीन को कम्युनिटी ट्रांसमिशन कहा जाता है। यह ज्यादा खतरनाक होता है। इसमें ये नहीं पता होता कि व्यक्ति संक्रमित किससे हुआ है और ये बहुत तेजी से बढ़ता है।


कोरोना वायरस की भारत में स्थिति को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया है कि देश में अब तक कोविड-19 के 1071 मामले सामने आए हैं। अब तक इस वायरस से 29 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए है और चार लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हुई है।


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डॉ गंगा केटकर ने जानकारी दी है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 38,442 परीक्षण किए गए हैं। गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि गृह सचिव ने राज्यों में जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे फंसे हुए श्रमिकों के लिए भोजन और आश्रय सुनिश्चित करें।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला