दिल्ली में लॉकडाउन का पालन न कराने पर 4 अफसरों पर गिरी गाज, 2 सस्पेंड
- एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ट्रांसपोर्ट) रेणु शर्मा सस्पेंड
- प्रिंसिपल सेक्रेटरी (फाइनेंस) राजीव वर्मा भी नपे
- संपूर्ण देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित है
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. इससे लड़ने के लिए संपूर्ण देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं, दिल्ली में लॉकडाउन का ठीक से पालन नहीं कराने पर कई आला अधिकारियों पर गाज गिरी है.
दिल्ली सरकार ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ट्रांसपोर्ट) रेणु शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि प्रिंसिपल सेक्रेटरी सत्य गोपाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा प्रिंसिपल सेक्रेटरी (फाइनेंस) राजीव वर्मा को भी निलंबित कर दिया गया है. इधर, सीलमपुर के एसडीएम को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
Comments
Post a Comment