ईरान व इटली के छात्रों समेत 500 लोगों को भोपाल में करेंगे क्वारंटाइन

भोपाल ।मध्य प्रदेश के 500 छात्र-छात्राएं और अन्य ऐसे लोग जो इटली और ईरान जैसे देशों में फंसे हुए हैं, उनका रेस्क्यु किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष विमान से इन्हें भोपाल लाया जाएगा। भोपाल के थ्री ईएमई सेंटर में इनके लिए 500 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है। जहां इन्हें 14 दिन तक क्वारंटाइन किया जाएगा। इतना ही नहीं अगर इस बीच किसी में कोरोना के लक्षण दोबारा दिखाई देते हैं तो उन्हें 28 दिन तक यहां आइसोलेट किया जाएगा। इसके बाद स्वस्थ्य होने पर इन्हें रवाना किया जाएगा। दरअसल, भोपाल सहित प्रदेश के करीब 500 लोग पढ़ाई के लिए या फिर टूरिस्ट वीजा पर ईरान और इटली गए हुए थे, लेकिन अचानक लॉकडाउन होने के कारण वे वापस नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर केंद्र सरकार इन्हें भारत वापस लाने की तैयारी कर रही है।


एक विशेष विमान द्वारा इन्हें भारत लाया जाएगा। इसमें से एक विमान भोपाल में भी उतरेगा। इसके लिए सेना के कैंप में इन्हें आईसोलेट करने की व्यवस्था की गई है। पहले तो यह विशेष विमान 22 मार्च तक भोपाल आने वाला था, लेकिन भारत सरकार की स्वीकृति न मिलने से फिलहाल मामला अटका हुआ है। अब दो अप्रैल तक इस फ्लाइट के भोपाल पहुंचने की उम्मीद है। इनके लिए सेना के अधिकारियों की सतर्क निगरानी में आईसोलेट किया जाएगा।


कमेटी में भोपाल कलेक्टर शामिल


इधर, विशेष विमान से आने और इन्हें आइसोलेट करने की तैयारियों के लिए सेना के अधिकारियों सहित भोपाल कलेक्टर की सदस्यता में कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी इन 500 लोगों की सतर्कता से निगरानी करेगी और इन्हें स्वस्थ्य होने तक यहां रखा जाएगा। इसके बाद इन्हें उनके घर के लिए रवाना किया जाएगा। कलेक्टर भोपाल तस्र्ण पिथोड़े ने बताया कि विशेष विमान से इन्हें लाने की तैयारी है।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास