इजरायली पीएम की करीबी सहयोगी कोरोना पॉजिटिव, क्वॉरंटाइन में रहेंगे इजरायली PM

तेल अवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी सहयोगी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने क्वॉरन्टाइन में चले गए हैं। उन्होंने अपनी सलाहकार रिवका पलूच के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ऐसा करने का निर्णय लिया है। सोमवार को अधिकारियों की ओर से कहा गया कि यह स्पष्ट नहीं है कि 70 वर्षीय प्रधानमंत्री इस वायरस से संक्रमित हैं या नहीं।


इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सलाहकार रिवका पलूच कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी हैं।इस बात की जानकारी इजरायल के नेशनल मीडिया चैनल 'चैनल 12' ने दी है। बताया जा रहा है कि वे तीन दिन पहले बेंजामिन नेतन्याहू से मिली थीं। 64 वर्षीय रिवका अल्ट्रा ऑर्थोडॉक्स मामलों के लिए पीएम नेतान्याहू की सलाहकार हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सभी लोग जो बीते दिनों रिविका के संपर्क में आए थे उन्हें हेल्थ गाइडलाइंस के मुताबिक 14 दिन क्वॉरंटाइन में रहना ही होगा।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 मार्च को नेतान्याहू ने जब देश को संबोधित किया था तब भी रिविका उनके साथ ही मौजूद थीं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, रिविका की 25 मार्च को नेतान्याहू से मुलाकात हुई थी। बयान में ये भी बताया गया है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों ने सोशल डिस्टेंसिंग के चलते उचित दूरी बनाई हुई थी। इजरायली प्रशासन के मुताबिक रिवका पलूच का इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति बेहतर है।


बताते चलें कि इजराइल में कोरोनो वायरस के संक्रमण के 4,247 मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में संक्रमण के सात लाख और मौतों के 32 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या हजारों में हो सकती है। नेतन्याहू सोमवार को अधिकारियों को बुलाने के लिए सोमवार को देश के कुछ हिस्सों में प्रस्तावित तालाबंदी पर चर्चा करने वाले थे।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला