Indore : कोरोना के शक में टीआई को किया आइसोलेट, सहकर्मियों में भी डर

इंदौर । कोरोना वायरस की चपेट में आने के शक में शहर के एक थाना प्रभारी को चार दिन तक निजी अस्पताल में भर्ती रखा। इसके बाद अरविंदों अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस अधिकारी के बीमार होने से स्टाफ और सहयोगी डरे हुए हैं। टीआई को आइसोलेट कर दिया गया है। जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। पश्चिम जिले में पदस्थ टीआई पिछले दिनों नमकमंडी में चल रहे धरने में ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। चार दिन तक वह निजी अस्पताल में भर्ती रहे। सर्दी-खांसी बढ़ने पर अधिकारियों को शक हुआ और आनन-फानन में सांवेर रोड स्थित बड़े अस्पताल भिजवाया। उन्हें आइसोलेट किया गया और जांच नमूने भिजवाए गए। बताया जाता है कि पहले वह सामान्य मौसमी बीमारी समझ रहे थे।


लेकिन बाद में कोरोना के संकेत दिखाई देने लगे। इस खबर के बाद थाने में हड़कंप मच गया। अब यहां लगातार सैनिटाइज करवाया जा रहा है। कई पुलिसकर्मी अन्य जांच भी करवा रहे हैं। टीआई के बैचमेट व गश्त करने वाले पुलिस अधिकारी भी डरे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद आईजी विवेक शर्मा मिलने पहुंचे। टीआई की तबीयत ज्यादा बिगड़ी थी तो उनकी पत्नी से चर्चा कर उनको क्वारंटाइन कराया।


21 इलाके कंटेनमेंट घोषित


शहर के 21 इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। नूरानी नगर, लिंबोदी मेन रोड, चंदन नगर (स्कीम 71), रानीपुरा, स्नेह नगर (सपना-संगीता रोड), मनीष बाग, मैपल वुड (निपानिया), टाटपट्टी बाखल, दौलतगंज (रानीपुरा), दौलतगंज (सिलावटपुरा), दौलतगंज (हाथीपाला), दाऊदी नगर (खजराना), खातीवाला टैंक, श्रीनगर कांकड़, कोयला बाखल, अरिहंत अस्पताल (गुमाश्ता नगर), चंद्रपुरी कॉलोनी (मूसाखेड़ी), अहिल्या पल्टन, रविनगर, आजाद नगर, एमआर-9 और श्रीराम कॉलोनी। सोमवार को नॉर्थ हाथीपाला निवासी 42 वर्षीय पुरुष, रविनगर निवासी 32 वर्षीय पुरुष, आजादनगर निवासी 53 वर्षीय पुरुष, श्रीराम कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय महिला, एमआर-9 निवासी 35 वर्षीय पुरुष, 19 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला