कोरोना इफेक्ट: 18 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा कच्चा तेल, जानिए कीमत
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की चपेट में दुनियाभर के देश है। इस वायरस के कारण भारत समेत कई देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। कोरोना वायरस के कारण संकट की स्थिति पैदा हो गई है। इस महामारी का असर कच्चे तेल की कीमतों पर दिखने लगा है। कच्चे तेल की कीतमों में भारी गिरावट आई है। क्रूड ऑयल की कीमत 18 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। एशियाई बाजारों में कच्चे तेल की कीमत आज निचले स्चर पर पहुंच गई है।
कच्चे तेल की कीमत में बड़ी गिरावट
कोरोना वायरस का असर कच्चे तेल की कीमत पर दिखने लगा है। एशियाई बाजार में कच्चे तेल की कीमत 18 साल के न्यूजतम स्तर पर पहुंच गया। सिर्फ कोरोना ही नहीं बल्कि रूस और सऊदी अरब के बीच प्राइस वॉर के कारण कच्चे तेल की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। भारत के लिए ब्रेंट क्रूड ऑयल प्रति बैरल 23 डॉलर तक पहुंच गया है। अमेरिका के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 5.3 फीसदी टूटकर 20 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। जबकि लंदन का ब्रेंट क्रूड 6.5 फीसदी टूटकर 23 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया।
18 सालों के निचले स्तर पर पहुंची कच्चे तेल की कीमत
कच्चे तेल की कीमतें सोमवार को 18 सालों के निचले स्तर पर पहुंच गई। अमेरिका में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट में कच्चे तेल की कीमत 5.3 प्रतिशत गिरकर 20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। वहीं अंतर्राष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 6.5 प्रतिशत गिरकर 23 डॉलर पर पहुंच गया।
क्यों धड़ाम हुई कच्चे तेल की कीमत
दरअसल पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया जा रहा है। यात्राओं पर प्रतिबंध लागू किए गए हैं, जिसके चलते कच्चे तेल पर भारी दबाव है। वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल के दो शीर्ष देश सऊदी अरब और रूस के बीच प्राइस वॉर जारी है, जिसका असर कच्चे तेल की कीमत पर दिख रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत पर असर
कच्चे तेल की कीमत का असर भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर भी दिखा। लॉकडाउन की वजह से पेट्रोल-डीजल की डिमांड में भारी कमी आई है। कमी का असर पेट्रोल -डीजल की कीमत पर भी दिखा। दिल्ली में सोमवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपए रहा तो वहीं कोलकाता में 72.29 रुपए प्रति लीटर रहा। वहीं मुम्बई में पेट्रोल का भाव 75.30 रुपए प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 72.28 रुपए प्रति लीटर है।
Comments
Post a Comment