कोरोना संकट: दिल्ली में बिना परीक्षा दिए ही पास किए जाएंगे 8वीं तक के छात्र!
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दिल्ली समेत पूरे देश में घोषित लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अब नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी छात्रों को बिना परीक्षा आगे की कक्षाओं में प्रमोट कर दिया जाएगा।
गौरतलब है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को एक संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की है। दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही पास किया जाएगा।
Comments
Post a Comment