लॉकडाउन : 8 करोड़ प्रीपेड यूजर्स को एयरटेल ने दी बड़ी सौगात, वैद्यता बढ़ाई, मिलेगा मुफ्त बैलेंस

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। लॉकडाउन की वजह से लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं और बड़ा तबका ऐसा है जो आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहको को बड़ी राहत दी है। एयरटेल ने ऐलान किया है कि वह कोरोना संकट के बीच गरीबों की मदद के लिए उनके प्री-पेड नंबर की वैद्यता को बढ़ा रहा है। एयरटेल ने अपने 80 मिलियन ग्राहकों के नंबर की वैद्यता को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में इन तमाम लोगों के नंबर पर इनकमिंग जारी रहेगी, बावजूद इसके कि उनके प्लान की वैद्यता खत्म हो गई हो।


48 घंटे में मिलेगा लाभ


इसके साथ ही एयरटेल ने अपने तमाम प्री-पेड ग्राहकों के मोबाइल नंबर को मुफ्त में रिचार्ज करने का फैसला लिया है। कंपनी की ओर से ऐलान किया गया है कि वह अपने सभी ग्राहकों को अतिरिक्त वैद्यता के अलावा उनके नंबर पर 10 का रिचार्ज भी करेगी। सभी 80 मिलियन प्रीपेड यूजर्स के नंबर को 10 रुपए से रिचार्ज किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल लोग अपने लोगों से संपर्क में बने रहने के लिए कर सकते हैं। लोग अपने संबंधियों और करीबियों को फोन कर सकते हैं और मैसेज कर सकते हैं। लोगों को इसका लाभ अगले 48 घंटे के भीतर मिल जाएगा।


 


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला