महिला को इस हालत में पुलिस की टीम ने शनिवार को रेस्क्यू किया ✍️ नौशाद कुरैशी की विशेष रिपोर्ट रा जधानी भोपाल में रूह कंपा देने वाली एक घटना का पर्दाफाश हुआ है। शहर के कोलीपुरा बरखेड़ी इलाके से पुलिस ने 16 साल से कैद एक विवाहित महिला को रेस्क्यू किया है। पुलिस को मामले में पीड़िता के पिता ने शनिवार शाम 4 बजे सूचना दी थी। महिला थाना पुलिस ने जहांगीराबाद पुलिस की मदद से कोली मोहल्ले के एक घर से बेहद गंभीर हालत में या यूं कहें कि मादा कंकाल बन चुकी महिला को रेस्क्यू किया। मादा कंकाल में तब्दील महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल वह कुछ भी बोलने या बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस का कहना है कि हालत ठीक होने के बाद बयान लिए जाएंगे। उसके बाद पति समेत ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल डीसीपी, जोन-1 रश्मि दुबे के मुताबिक अगर कुछ दिन और देर होती तो महिला की मौत हो जाती। उसका वजन भी महज 35 किलो रह गया है। एडिशनल डीसीपी, जोन-1 रश्मि दुबे के मुताबिक अगर कुछ दिन और देर होती तो महिला की मौत हो जाती। सप्तग्रह से बातचीत में पति और ससुर ने पीड़िता को मानसिक रोगी बताते ...
पुलिस ने इस मामले में 2 नामजद सहित 100 से अधिक अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है। दरगाह प्रबंधन का जवाब- 36 साल पहले खरीदी थी जमीन, बिना अनुमति के निजी संपत्ति में जबरन किया प्रवेश बोहरा समाज की विश्व प्रसिद्ध दरगाह-ए-हकीमी का मामला ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर भोपाल /बुरहानपुर । शहर से लगे लोधीपुरा गांव स्थित बोहरा समाज के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दरगाह-ए-हकीमी के पिछले हिस्से में मंगलवार दोपहर करीब ढाई घंटे तक इच्छेश्वर हनुमान मंदिर के पदाधिकारियों, हिंदूवादी संगठनों और गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया। वहीं, दरगाह प्रबंधन का कहना है बिना अनुमति के निजी संपत्ति में जबरन प्रवेश किया गया है। हिंदू संगठनों का कहना है खेत में हनुमाजी की प्रतिमा है और समाजजनों को इसके पूजन का पूरा अधिकार है। उन्होंने यहां आरती भी की। दोपहर बारह बजे शुरू हुआ प्रदर्शन करीब ढाई बजे तक चला। वे दरगाह के स्वामित्व वाली भूमि पर स्थित प्राचीन मंदिर और वहां मौजूद हनुमानजी की अति प्राचीन मूर्ति तक पहुंच मार्ग देने की मांग कर रहे थे। दरगाह प्रबंधन ने वहां तक जाने वाले मार्ग के गेट पर ताला लगा रखा था। मंदिर समिति क...
जामिया इस्लामिया रेहानतुल हुदा का उद्घाटन, 500 से ज्यादा छात्रों को इनामात की तकसीम उलमा, समाजी और सियासी हस्तियों की शानदार शिरकत ✍️नौशाद कुरैशी भोपाल। तालीम और तरबियत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन के तत्वावधान में सालाना इजलास का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जामिया इस्लामिया रेहानतुल हुदा का उद्घाटन रहा, जो दीन और दुनियावी तालीम के बेहतरीन मेलजोल का केंद्र बनेगा। इस मौके पर 500 से अधिक छात्रों को इनामात और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में देशभर के प्रसिद्ध उलमा-ए-किराम, शिक्षाविद, समाजसेवी, सियासी रहनुमा और सहाफ़ी (पत्रकार) शामिल हुए। इजलास के दौरान तालीम और तरबियत के महत्व पर जोर दिया गया, जहां नन्हे बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। ढाई साल के नन्हे बच्चों से लेकर 70 साल की बुज़ुर्ग महिलाओं तक ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे माहौल अत्यंत प्रभावशाली और प्रेरणादायक हो गया। खासकर नन्हे अहमद बिन फ़राज़ और मोहम्मद बिन दानिश की तिलावत-ए-क़ुरआन ने उपस्थित लोगों के दिल जी...
Comments
Post a Comment