नोएडा में चार और कोरोना संक्रमित मिले, 2 साल का बच्चा भी पॉजिटिव

नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्धनगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार जिले में 2 साल के बच्चे समेत 5 और नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 37 हो गई है। 2 साल के संक्रमित बच्चे का पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सूचना मिले के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया है।


नोएडा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, दादरी क्षेत्र के अछेजा गांव निवासी एक व्यक्ति तीन दिन पहले कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। यह नोएडा सेक्टर-135 की सीज फायर कंपनी में कर्मचारी हैं। बताया गया है कि यह कंपनी में आए लंदन से ऑडिटर मिस्टर जॉन के संपर्क में आया था। इसके बाद सेक्टर को सील किया गया। इसके परिवार के अन्य लोगों के सैंपल लेकर जांच कराई की गई। इनमें एक 2 साल का बच्चा भी शामिल था।


इन सभी का 28 मार्च को परीक्षण हुआ था। जिसमें उसकी पत्नी , 25 साल की बहन और 2 साल का बेटा कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं इसी गांव में एक 21 साल का युवक भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है।इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को अच्छेजा गांव स्थित महक रेजिडेंसी के दो युवकों, सेक्टर-37 की एक महिला, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-2 की 12 वर्षीय बच्ची, सेक्टर-128 और सेक्टर-44 के एक-एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि की थी।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला