सीएम शिवराज सिंह की अफसरों को दो-टूक लॉकडाउन मतलब पूरा लॉकडाउन

इंदौर में जिनके घर में राशन खत्म हो गया है वो 0731- 4758822 पर फोन करके राशन सामग्री बुलवा सकते हैं।


भोपाल । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कमिश्नर, कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों से दो-टूक कहा कि केंद्र सरकार के कोरोना को लेकर जो भी निर्देश हैं, उनका सौ फीसदी पालन होना चाहिए। लॉकडाउन का मतलब पूरा लॉकडाउन ही है। यह दवा कड़वी जरूर है, लेकिन स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।


सीएम ने दिए यह निर्देश भी


- इंदौर सहित अन्य प्रभावित नगरों की स्थिति पर विशेष नजर रखें।


- रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति के लिए पुख्ता व्यवस्था बनाई जाए।


- अधिकारी अपने-आप को इस महामारी के खिलाफ युद्ध में झोंक दें।


- गरीबों के भोजन और रहने की व्यवस्था की जाए।


- छात्रों और बुजुर्गों की परेशानी को देखते हुए मदद की जाए।


इंदौर कलेक्टर से की समीक्षा की शुरुआत


मुख्यमंत्री ने इंदौर से जिलेवार व्यवस्थाओं की समीक्षा शुरू की। उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह से हालात पूछे। सिंह ने बताया कि लॉक डाउन का पूरा पालन कराया जा रहा है। रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई है। मुख्यमंत्री ने दूध की आपूर्ति के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि घर-घर आपूर्ति व्यवस्था बहाल रहेगी। इंदौर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने सीएम इंदौर का दौरा कर सकते हैं।


इंदौर से देशभर में आपूर्ति होती है, यह भी देखें : बैंस


मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने कहा कि इंदौर के संबंध में हमें यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि यहां से देश व प्रदेश में वस्तुओं की आपूर्ति होती है। यह किसी भी स्थिति में प्रभावित नहीं होनी चाहिए।


ध्यान दें राशन खत्म तो 4758822 पर फोन करके बुलवाए


नगर निगम ने ऐसे नागरिकों के लिए विशेष सेवा शुरू की है जिनके घर में राशन पूरी तरह खत्म हो गया है। ऐसे लोग निगम के कंट्रोल रूम 0731- 4758822 पर फोन करके राशन सामग्री बुलवा सकते हैं। सुविधा का फायदा केवल वे ही नागरिक उठा सकेंगे जिनके पास राशन खत्म हो गया है और खाने की कोई व्यवस्था नहीं है।



Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला