यूके में 35 लाख कोरोना वायरस किट को कराया जाएगा मुहैया, लोग घर पर कर सकते हैं टेस्ट

नई दिल्ली। पूरी दुनिया जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं और इससे तकरीबन 8 लाख लोग संक्रमित हैं जबकि 35 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस संक्रमण से निपटने के लिए दुनियाभर के डॉक्टर और वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं। ब्रिटेन में भी बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। इस बीच इंपीरियल कॉलेज लंदन के प्रोफेसर और महामारी पर सरकार के प्रमुख सलाहकार नील फर्ग्यूसन ने दावा किया है कि जल्द ही कोरोना वायरस टेस्ट किट को बड़ी संख्या में उपलब्ध कराए जाएंगे। फर्ग्यूसन ने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस टेस्ट की जानकारी दी थी, यह गेम चेंजर साबित होगा।


40 फीसदी लोग संक्रमित


बता दें कि बोरिस जॉनसन ने कहा था कि किन लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता है यह इस एंटिबॉडी से पता चल जाएगा। इस संक्रमण ने अबतक यूके में 1200 से अधिक लोगों की जान ले ली है। फर्ग्यूसन ने बताया कि जल्द ही यह टेस्ट किट उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि तकरीबन 40 फीसदी लोगों के भीतर कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिलते हैं, यूके की तकरीबन 3 फीसदी आबादी इस संक्रमण से संक्रमित है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 35 लाख किट का ऑर्डर दिया है, जिसे जल्द ही लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे कि लोग खुद का टेस्ट कर सकें।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला