युवक के सिर पर 'लॉकडाउन में मुझसे दूर रहना' लिखने वाली एसआई लाइन हाजिर
छतरपुर/भोपाल । कोरोना के चलते लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर निकले एक युवक के माथे पर 'लॉकडाउन में मुझसे दूर रहना' लिखवाना गौरिहार थाने की महिला एसआई को महंगा पड़ गया। इस अमानवीय घटना पर प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी ने नाराजी जताते हुए कार्रवाई के आदेश दे दिए।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सागर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा ने एसआई को लाइन अटैच करने के साथ निंदा की सजा से दंडित किया। गौरिहार कस्बे में शनिवार रात को एक युवक लॉकडाउन के दौरान सड़क पर घूम रहा था। इस बीच गश्त पर महिला एसआई अमिता अग्निहोत्री निकलीं।
सबक सिखाने के लिए उन्होंने काले रंग के मार्कर पेन से उसके माथे पर लॉकडाउन में मुझसे दूर रहना लिख दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सागर रेंज के आईजी शर्मा ने महिला एसआई को लाइन अटैच और निंदा की सजा से दंडित किया।
आईजी ने कहा कि अति उत्साह में ऐसे कार्य कर दिए जाते हैं, जिससे पुलिस की बदनामी होती है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को प्रेम, सद्भाव और शालीनता से काम करने की नसीहत दी।
ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं
डीजीपी विवेक जौहरी ने चर्चा में घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए महिला एसआई पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जौहरी ने चर्चा में कहा, 'ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। लोगों के प्रति सख्ती अमानवीय नहीं होनी चाहिए। कुछ पुलिसकर्मियों के गलत व्यवहार की वजह से पूरी पुलिस बदनाम होती है। मजदूर के साथ अमानवीय कृत्य करने वाली महिला सब इंस्पेक्टर की काउंसिलिंग भी कराई जाएगी।'
Comments
Post a Comment