Posts

Showing posts from April, 2020

अवसान : ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन, अमिताभ ने कहा- वे चले गए !

Image
मुम्बई.  ऋषि कपूर (67) को गुरुवार सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। अमिताभ बच्चन ने उनके निधन की पुष्टि ट्वीट से की है। ऋषि लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और बुखार के कारण बुधवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाया लेकिन तीन बजे 3 रिस्पांड करना बंद कर दिया था और उन्हें 5:20 पर मृत घोषित कर दिया गया। ऋषि पिछले साल सितंबर में अमेरिका से भारत लौटे थे। वहां करीब एक साल तक उनका कैंसर ट्रीटमेंट चला था। T 3517 - He's GONE .. ! Rishi Kapoor .. gone .. just passed away .. I am destroyed ! — Amitabh Bachchan (@SrBachchan)  April 30, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने स्पेशल पास जारी किया था पिछले गुरुवार से उनकी सेहत खराब बताई गई थी। उन्हें भर्ती भी कराया गया था, लेकिन चार घंटे बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। अस्पताल जाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें स्पेशल पास भी जारी किया था। उनकी मेडिकल रिपोर्ट बीएमसी और हेल्थ डिपार्टमेंट को भी भेज

कोरोना : मुंबई की मेयर दिनभर राशन-दवाइयां बंटवाती हैं, रात में नर्स बन मरीजों की देखभाल करती हैं

Image
  किशोरी पेडनेकर के मुताबिक- पिता मिल में काम करते थे, आर्थिक तंगी के चलते किया था नर्सिंग का कोर्स किशोरी कहती हैं- हर घर में डॉक्टर-नर्स पैदा नहीं होते हैं, मुझे भगवान ने इस लायक बनाया, तो सेवा करूंगी मुंबई के सायन अस्पताल में इन दिनों एक नई नर्स दौड़ भाग कर रही है। यह दूसरों से अलग इसलिए है क्योंकि यह मुंबई की मेयर भी हैं। मेयर किशोरी पेडनेकर अपने बैग में अब दूसरे ज़रूरी सामान की तरह नर्स की यूनिफॉर्म भी रखती हैं। वह कहती हैं ‘पता नहीं कि किस अस्पताल से कब फोन आ जाए। किशोरी पेडनेकर दिन में मेयर होने की जिम्मेदारी निभाती हैं और रात में उन्होंने नर्स बनकर कोरोना मरीजों की देखभाल करने का फैसला लिया है। वह बताती हैं कि उन्होंने दो तीन दिन पहले ही दक्षिण मुंबई के अस्पतालों में बतौर नर्स सेवाएं देने के लिए आग्रह किया था। मंगलवार को दिन में ही सायन अस्पताल से फोन आ गया था। जब दैनिक भास्कर की उनसे बात हुई तो वह इसी अस्पताल में थी। किशोरी ने बताया कि रात में वह मुंबई के नायर अस्पताल में आठ घंटे की डयूटी करने वाली हैं। जिस भी अस्पताल से फोन आएगा, डयूटी करने जाऊंगी। किशोरी ने 1979 में एएनएम का

श्रद्धांजलि : इरफान खान के असमय निधन से बॉलीवुड गमगीन

Image
अनुपम रो पड़े, अमिताभ ने लिखा- एक अविश्वसनीय प्रतिभा, बहुत जल्दी छोड़ गए मुंबई.  बेजोड़ अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका निधन हो गया। उन्हें करीब एक सप्ताह पहले कोलोन इन्फेक्शन के चलते वहां एडमिट कराया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थे। उनके निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। अमिताभ बच्चन समेत कई कलाकारों ने उनके यूं असमय चले जाने को बॉलीवुड के लिए बड़ा नुकसान बताया है। अमिताभ बच्चन ने शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'अभी-अभी इरफान खान के निधन की खबर मिली... ये सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है... एक अविश्वसनीय प्रतिभा... एक महान सहयोगी... सिनेमा की दुनिया के जबरदस्त योगदानकर्ता... एक बहुत बड़ी जगह खाली बनाकर.. हमें बहुत जल्दी छोड़ गए... प्रार्थनाएं और दुआएं।' शूजित सरकार ने लिखा- आप लगातार लड़े फिल्ममेकर शूजित सरकार ने इरफान को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा है, 'मेरे प्रिय मित्र इरफान। आप लड़े और लड़े और लड़ते रहे। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे.. सुत

उज्जैन में सड़क किनारे सो रहे तीन मजदूरों को ट्रक ने कुचला

Image
उज्जैन।  राजस्थान के जैसलमेर से लौटे तीन मजदूरों को एक ट्रक ने कुचल दिया। दुर्घटना मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात 3 बजे की है। मजदूर भैरवगढ़ स्थित साडू माता मंदिर सड़क के मोड़ पर सो रहे थे। इस‌ दौरान ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। राजस्थान में फंसे मध्य प्रदेश के मजदूरों को लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में बसें भेजी गई थीं। इसी में उज्जैन के मोहनपुरा गांव में रहने वाले 12 मजदूर जैसलमेर से लौटे थे। वहां से आने के बाद मजदूरों ने जब घर जाने के लिए गांव में प्रवेश करना चाहा तो गांव वालों ने उन्हें बगैर कोरोना संक्रमण की जांच के आने देने से मना कर दिया एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि इसके बाद यह सभी मजदूर वहां से पैदल ही आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज जांच के लिए पहुंचे थे। वहां से देर रात लौटने के बाद यह भैरवगढ़ स्थित साडू माता मंदिर के पास सड़क किनारे सो गए थे। रात्रि 3 बजे के करीब इंदौर से मैदा भरकर ट्रक क्रमांक एमपी 09- एच एच-2669 आगर की ओर जा रहा था। ट्रक के ड्राइवर ने सो रहे मजदूरों को कुचल दिया। दुर्घटना में मोहनपुरा निवासी विक्रम पिता मोती सिंह उम्र 65 वर्ष, भूली पति विक्रमसिं

इरफान खान की 54 की उम्र में मौत, फिल्मकार Shoojit Sircar ने दी यह खबर

Image
महान कलाकार इरफान खान अब हमारे बीच नहीं हैं, उनकी मौत की खबर सबसे पहले फिल्मकार सुजीत सरकार ने दी।   इरफान खान की 54 साल की उम्र में मौत हो गए हैं। तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के कारण उन्हें कल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिल्मकार शुजीत सरकार ने उनकी मौत की पुष्टि की है। वैसे बुधवार को रात लगभग 1 बजे एक आधिकारिक बयान जारी किया गया था जिसमें उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कोलोन इन्फेक्शन के कारण भर्ती कराने की बात कही गई थी। लगभग दो साल से इरफान एक खतरनाक बीमारी का सामना कर रहे थे। उन्हें न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर था। 2018 में जैसे ही उन्हें इस बीमारी का पता लगा था वो लंदन चले गए थे और इसका इलाज करवाया था। आज करीब 11.30 पर फिल्मकार Shoojit Sircar ने ट्वीट किया और इरफान की मौत की बुरी खबर सुनाई। उन्होंने लिखा है 'मेरे प्यारे दोस्त इरफान। तुम लड़े, खूब लड़े, लड़ते ही रहे। मैं तुम पर हमेशा गर्व करूंगा। हम फिर मिलेंगे। सुतापा और बाबिल ... आप भी खूब लड़े। सुतापा तुमने इस लड़ाई में हर वो चीज ही जो दे सकती थीं। शांति.. ओम शांति.... इरफान तुम्हें सलाम।' इरफान और सु

दृष्टिहीन अफसर ड्यूटी के साथ अपने वेतन से दिव्यांगों को पहुंचा रहे राशन

Image
इंदौर । मन में पीड़ित मानवता की सेवा का भाव हो तो फिर ईश्वर की दी हुई कोई कमी भी आपकी राह नहीं रोक सकती। कोरोना महामारी के बीच एक दृष्टिहीन अफसर ऐसी ही मिसाल बने हुए हैं। वे अपनी सरकारी ड्यूटी का फर्ज तो निभा ही रहे हैं, अपने जैसे ही दृष्टिहीनों की मदद भी कर रहे हैं। कर्फ्यू और लॉकडाउन में जिन दृष्टिहीनों की सुध लेने वाला कोई नहीं है, उनको वे अपने वेतन से राशन खरीदकर पहुंचा रहे हैं। वे दिन में ड्यूटी कर रहे हैं और सुबह या शाम के बचे हुए वक्त में शहर के अलग-अलग इलाकों में जरूरतमंद दृष्टिहीनों का दर्द बांटने पहुंच जाते हैं। ये अधिकारी हैं नायब तहसीलदार संजय यादव जो इंदौर जिले के कंपेल, खुड़ैल, सिवनी क्षेत्र में मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। शासन की गाइडलाइन है कि दिव्यांगों को कोरोना के बचाव की किसी ड्यूटी में न लगाया जाए, लेकिन नायब तहसीलदार यादव अपनी इच्छा से ड्यूटी कर रहे हैं। अभावों में पले यादव ने खुद स्वयंसेवी संस्थाओं में रहकर पढ़ाई की है। दिव्यांगता का दर्द क्या होता है वे भलीभांति जानते हैं। शहर में कई दृष्टिहीन लोग फेरी लगाकर मूंगफली, मोमबत्ती और अगरबत्ती बेचने का काम करते हैं। ल

इमेज सुधारने के लिए प्लाज्मा दान करेंगी Kanika Kapoor, पुलिस ने किया तलब

Image
लंदन से लौटकर यूपी में कई लोगों को कोरोना संक्रमण का शिकार बनाने वालीं बॉलीवुड सिंगर Kanika Kapoor अब पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और अपनी इमेज सुधारना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने प्लाज्मा दान करने का फैसला किया है। इससे दूसरे मरीजों को इलाज किया जा सकेगा। इस बीच, लापरवाही बरतने और कोरोना वायरस फैलाने के केस में जांच शुरू हो गई है। लखनऊ की सरोजनीनगर पुलिस ने Kanika Kapoor के आवास पर जाकर उनसे संपर्क किया और इस बात की जानकारी दी। Kanika Kapoor को गुरुवार को सरोजनीनगर थाने बुलाया गया है। इस तरह 30 अप्रैल को वे पुलिस को अपना बयान दर्ज कराएंगी। Kanika Kapoor पिछले महीने भारत लौटी थीं और उन्होंने लखनऊ शहर को खतरे में डाल दिया था। लंदन से लौटने के बाद वह बिना जांच के एयरपोर्ट से निकल आई थीं। इसके बाद कई हाई प्रोफाइल पार्टियों में शामिल हुईं। यह सब तब हुआ जब वे कोरोना संक्रमित थीं। एक होली पार्टी में भी हिस्सा लिया, जिसमें कई बड़े लोगों ने शिरकत की थी। इसके बाद उन्होंने इलाज के दौरान भी हंगामा किया था। ऐसे आया प्लाज्मा डोनेट करने का विचार Kanika Kapoor ने केजीएमयू में प्लाज्मा थेरेपी की सुर्खियां अ

R Ashwin को लगा झटका, Coronavirus की वजह से इस टीम ने रद्द किया अनुबंध

Image
लंदन।  Coronavirus की वजह से भारतीय स्पिनर Ravichandran Ashwin को झटका लगा जब इंग्लिश काउंटी Yorkshire ने उनका अनुबंध रद्द कर दिया। Covid19 महामारी की वजह से इंग्लैंड में क्रिकेट को 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस वजह से Yorkshire काउंटी टीम ने अपने तीन विदेशी खिलाड़ियों Ravichandran Ashwin, Keshav Maharaj और Nicholas Pooran के साथ सत्र 2020 के लिए अनुबंध आपसी रजामंदी से रद्द कर दिए। ऑफ स्पिनर Ravichandran Ashwin इससे पहले काउंटी चैंपियनशिप में वॉरेस्टरशायर और नॉटिंघमशायर की तरफ से खेल चुके हैं। इस साल उनका यॉर्कशायर की तरफ से खेलने का प्लान था। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन T20 Blast के लिए इस टीम के साथ वापस जुड़ने वाले थे। केशव महाराज काउंटी सत्र के शुरुआती दो मैचों में खेलने वाले थे। Covid 19 महामारी की वजह से इंग्लैंड और वेल्स में 1 जुलाई तक सभी प्रोफेशनल क्रिकेट को स्थगित कि या जा चुका है। इसी के मद्देनजर अधिकांश काउंटी टीमों ने अपने विदेशी खिलाड़ियों के साथ अनुबंधों को रद्द कर दिया है, ऐसा खर्चे पर कटौती और खेल शुरू होने की अनिश्चितता के मद्देनजर किया गया है। यॉर्कशायर क

'मामा' का ममत्व जागा : पहले छात्रों, अब मजदूरों की घर वापसी से शिवराज की इमेज में आएगा निखार

Image
मध्य प्रदेश की सत्ता में 15 महीने के बाद शिवराज सिंह चौहान की मुख्यमंत्री के तौर पर वापसी हुई. सत्ता की कमान संभालते हुए मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में वे चाणक्य बनकर नहीं बल्कि एक सौम्य राजनेता के रूप में अपनी 'मामा' की छवि को मजबूत करने में फिर से जुट गए हैं. कोटा में लॉकडाउन के कारण फंसे छात्रों को लाने का फैसला हो या फिर प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का, इन दोनों मुद्दों पर जिस तरह से शिवराज ने आगे बढ़कर फैसला लिया है, उससे उनकी पुरानी इमेज की झलक दिखी है. शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के चौथी बार मुख्यमंत्री बने तो राजनीतिक पंडित मानकर चल रहे थे कि पिछले कार्यकाल की तरह इस बार सरकार नहीं चला पाएंगे. ऐसे में कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते मध्य प्रदेश के करीब 1197 छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे हुए थे. मध्य प्रदेश सरकार ने इन सभी छात्रों को वापस लाकर उनके परिवार वालों तक पहुंचाया. शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर कलेक्टर अनुग्रह पी के मोबाइल पर फोन किया और छात्र-छात्राओं से बात कर उनका हाल-चाल लिया. कोटा की तर्ज पर शिवराज ने लॉकडाउन के चलते राजस्थान और गुजरात में फंसे अप

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों की अब खैर नहीं, लगेगा एक हजार रुपए जुर्माना

378 निकायों के लिए नया आदेश भोपाल :राज्य शासन ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर थूकना प्रतिबंधित घोषित किया है। साथ ही, नागरिकों के लिये मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे ने आदेश जारी कर कहा है कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी व्यक्ति को अगर थूकता हुआ पाया जायेगा, तो उस पर एक हजार रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने आज आदेश जारी किये हैं। स्थानीय नगरीय निकाय के आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अर्थदण्ड अधिरोपित करने के लिये अधिकृत किया गया है।

तो इस अफसर की वजह से MP के स्वास्‍थ्य विभाग में फैला था Corona संक्रमण

Image
भोपाल . मध्य प्रदेश को झकझोर कर रख देने वाले कोरोना संक्रमण को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. सूबे के स्वास्‍थ्य विभाग में फैले इस संक्रमण का आखिरकार पता लगा लिया गया है कि ये किसके जरिए और कैसे फैला. संक्रमण फैलने को लेकर हुई विभागीय जांच में खुलासा हुआ है कि विभाग के एक डिप्टी डायरेक्टर ने संक्रमण काल के दौरान ही बस में इंदौर से भोपाल तक सफर किया था. जिनके साथ ये संक्रमण विभाग में आया और एक के बाद एक अधिकारियों और कर्मचारियों को इसने चपेट में ले लिया. इस खुलासे के साथ ही अब तक आईएएस अधिकारी पल्लवी जैन गोविल और जे विजय कुमार पर लग रहे आरोपों पर विराम लग गया है. दोनों अधिकारियों पर आरोप था कि इन्होंने अपने परिवार की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं बतायी थी. बाद में ये दोनों अफसर भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. दोनों ही अफसर जब पॉजिटिव मिले थे उस दौरान वे लोग स्वास्‍थ्य विभाग का कामकाज संभाल रहे थे. वायरस पसार चुका था पैर जानकारी में सामने आया कि जब स्वास्‍थ्य विभाग के ये डिप्टी डायरेक्टर बस में बैठ कर भोपाल आए थे उस दौरान वायरस ने इंदौर में अपने पैर पसार लिए थे. लेकिन इस पूरे समय में एक भी कोरोना टेस्

सच्ची कहानी : लॉकडाउन के कारण नरसिंहपुर जिले में फंसे 828 मजदूर पहुँचे अपने घर

Image
भोपाल : रोना संक्रमण के कारण नरसिंहपुर जिले में फँसे अन्य जिलों के 828 श्रमिकों को 25 अप्रैल तक विशेष बसों से उनके गृह जिले में उनके घर तक भेजा गया। गत 25 अप्रैल को 319 श्रमिकों को गृह जिले के लिये विशेष बसों से रवाना किया गया। जिले से छिन्दवाड़ा के 60, शहडोल 83, सिवनी 181, मंडला 49, जबलपुर 16, सतना 16, पन्ना 35, कटनी 39, रीवा 8, डिण्डोरी 5, सीधी 4 और उमरिया 13, कुल 509 श्रमिकों को गृह जिले के लिये रवाना किया गया।

LOCkDOWN -सच्ची कहानी : नौ सौ फीट ऊँची पहाड़ी पर बसे ग्रामीणों को पहुँचाई नगद मदद

Image
भोपाल : खण्डवा जिले के खालवा विकासखण्ड के दूरस्थ आदिवासी बहुल ग्राम पटाजन में इंटरनेट नेटवर्क न आने के कारण पंचायत सचिव एवं बैंक के बिजनेस करस्पॉडेंट  श्री मोहन पंवार ने महेलू और खातेगांव के पास स्थित उँची पहाड़ी पर जाकर नेटवर्क तलाशा। वहाँ नेटवर्क मिलने पर पंचायत सचिव और बैंक करसपॉडेंट ने हितग्राही ग्रामीणों के खातों में विभिन्न योजनाओं की जमा राशि का भुगतान उन्हें किया। एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि खातेगांव पंचायत सचिव और बीसी ने लगभग 900 फीट उँची पहाड़ी पर चढ़कर ग्रामीणों के खातों में जमा प्रधानमंत्री सम्मान निधि, रोजगार गारंटी योजना, उज्जवला योजना,  पेंशन और जनधन भोजन की राशि निकालकर हितग्राहियों को उनके गाँव जाकर भुगतान किया। बिजनेस करस्पोंडेंट श्री मोहन पंवार ने बताया कि पटाजन के साथ-साथ महेलू, खातेगांव, विक्रमपुर, समजगढ़ और विचपुरी गाँवों के 356 से अधिक हितग्राहियों के खातों से लगभग 7  लाख रूपये निकालकर उनके गाँव में जाकर उन्हे दिये गये। इससे उनकी जरूरतें पूरी हो सकी हैं। वे जरूरी सामग्री खरीद पा रहे हैं।

LOCKDOWN - सच्ची कहानी : बालक वंश ने कोरोना पीड़ितों के लिये दिये गुल्लक के पैसे

Image
भोपाल : ग्वालियर शहर के दाना औली में फैनी के व्यापारी दिनेश खण्डेलवाल के बेटे वंश ने जब देखा कि उसके पिता रोज भोजन के कई पैंकेट बनवाकर जरूरतमंदों को बाँट रहे हैं, तो उसने अपनी गुल्लक में इकट्ठा किये 1210 रूपये कलेक्टर ऑफिस जाकर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा दिये। वंश ने अपर कलेक्टर श्री किशार कन्याल को अपनी बचत के पैसे सौंपते हुए कहा कि कोरोना पीड़ितों की मदद में इसे खर्च किया जाए। उम्र में छोटे और विचारों में काफी बड़े बालक वंश का देश के प्रति यह समर्पण देखकर कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित लोगों ने वंश की सराहना की।

सच्ची कहानी : महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों को भी रोजगार गारंटी योजना में मिला रोजगार

Image
भोपाल : कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अन्य राज्यों में फॅंसे खण्डवा जिले के कई मजदूर प्रशासन की मदद से अपने घरों पर पहुँच गये हैं। इन मजदूरों को भी पास की पंचायत में रोजगार गारंटी योजना में संचालित कार्यो में रोजगार उपलब्ध कराकर मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन सिंह ने बताया कि खालवा विकासखण्ड के जो मजदूर महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में मजदूरी के लिए गए थे, वे लॉकडाउन के कारण वहाँ विभिन्न ग्रामों में वापस आ गए है। ऐसे 1075 मजदूरों को रोजगार देकर उन्हें नियमित मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है।   ग्राम पंचायत जोगीबेड़ा में रोजगार गारंटी योजना मे संचालित नाला विस्तारीकरण कार्य में मजदूरी कर रही रेशमा पति दीपचंद महाराष्ट्र के जिला सिल्लोर से वापस लौटी है। रेशमा महाराष्ट्र के सिल्लोर जिले में कचरा कलेक्शन का काम करती थी। लॉकडाउन के कारण वहां मजदूरी मिलना बंद हो गई, तो वह अपने गांव वापस आ गई। यहाँ आकर वह मजदूरी की तलाश में थी। तभी गाँव के पंचायत सचिव ने उसे बताया कि गांव में रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में वह मजदूरी कर सकती ह

सच्ची कहानी : वन स्टॉप सेंटर की मदद से नाबालिग कस्तूरी सकुशल पहुंची घर

Image
भोपाल : छतरपुर जिले में वन स्टॉप सेंटर (सखी) में पिछले 48 दिनों से आश्रयरत नाबालिग बच्ची कस्तूरी सकुशल अपने घर वापस पहुंच गई है। मानसिक रूप से अस्वस्थ्य बालिका कस्तूरी विगत 9 मार्च को खजुराहो रेल्वे स्टेशन में उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन में लावारिस हालत में मिली थी। रेल्वे पुलिस, चाइल्ड लाइन टीम के सहयोग और बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बालिका को वन स्टॉप सेंटर में आश्रय दिया गया। भयभीत होने के कारण बालिका बातचीत करने में भी सक्षम नहीं थी और असामान्य व्यवहार कर रही थी। चिकित्सकों द्वारा बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण करने पर उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया गया। सखी सेंटर की प्रशासक डॉ. प्राची सिंह चंदेल द्वारा सेंटर में किसी भी बालिका अथवा महिला को केवल 5 दिन तक आश्रय देने का प्रावधान होने के कारण नाबालिग बच्ची को महिला समिति आश्रय गृह में स्थानांतरित करवाने की प्रक्रिया की गई, किन्तु संरक्षक ने बालिका की स्थिति को देखकर आश्रय देने से इंकार कर दिया। इसके बाद बालिका को पुनः वन स्टॉप सेंटर लाकर उसका इलाज और पुनर्वास किया गया। इसी दौरान बालिका की मानसिक अस्वस्थता के कारण बाल कल्याण समिति के माध्य

राज्य-स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष बना नागरिकों का मददगार, दो लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित

Image
भोपाल : सोमवार, अप्रैल 27, 2020, 14:11 IST प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण लॉकडाउन के दौरान लोगों की दिक्कतों, जिज्ञासाओं आदि के त्वरित समाधान के लिये विशेष राज्य-स्तरीय नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम) भोपाल के स्मार्ट सिटी सेन्टर में संचालित किया जा रहा है। राज्य-स्तरीय नियंत्रण कक्ष को प्राप्त 26 हजार 505 फोनकॉल में से 23 हजार 023 में त्वरित कार्रवाई कर समाधान किया गया। नियंत्रण कक्ष द्वारा किये जा रहे सहयोग एवं सहायता से अब तक दो लाख 40 हजार 635 लोग लाभान्वित हो चुके हैं। राज्य-स्तरीय नियंत्रण-कक्ष को राशन, भोजन, आश्रय, चिकित्सा, परिवहन तथा अन्य प्रकार की सहायता एवं सहयोग के लिये प्राप्त होने वाले फोनकॉल को तीन अलग-अलग श्रेणी में दर्ज कर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। मध्यप्रदेश के वह नागरिक जो अन्य राज्यों में निवास कर रहे हैं, से प्राप्त 16 हजार 436 फोनकॉल में से 13 हजार 668 का निराकरण किया गया। प्रदेश के अन्दर ही अपने निवास के जिले से बाहर रुके हुए नागरिकों से प्राप्त 7 हजार 891 फोनकॉल में से 7 हजार 493 को चाहा गया सहयोग प्रदान किया गया। इसी प्रकार, अन्य राज्

अन्य प्रदेशों में फँसे मजदूरों को वापस लाने की व्यवस्था संबंधी निर्देश

भोपाल : अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कोरोना कंट्रोल रूम श्री आई.सी.पी. केशरी ने प्रदेश के बाहर अन्य प्रदेशों में लॉकडाउन के कारण रुके हुए मजदूरों को उनके गन्तव्य तक पहुँचाने के लिये जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को जारी किये हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य नियंत्रण कक्ष (स्टेट कंट्रोल रूम) में जिलेवार संधारित अन्य प्रदेशों में रुके प्रदेश के मजदूरों की जानकारी राज्य समन्वयक अधिकारी को दी जायेगी। निर्देशों में बताया गया है कि राज्य समन्वयक अधिकारी अन्य राज्यों से संबंधित संधारित प्रदेश के मजदूरों की जिलेवार जानकारी प्राप्त करेंगे एवं अपना डाटा भी उनसे साझा करेंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी मजदूर, जो अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं, उनकी जानकारी मैपआईटी और जिला कलेक्टरों ने मुख्यमंत्री मजदूर सहायता योजना के अंतर्गत संधारित की है। यह जानकारी अपर प्रमुख सचिव श्री आई.सी.पी. केशरी अथवा प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त, ऐसे निवासी राज्य नियंत्रण कक्ष के फोन नं. 0755-241180 पर भी सूचना दे सकेंगे, जिसकी

बाहर फँसे प्रदेश के लोगों के लिए जारी होगा ई-पास

इंदौर, भोपाल और उज्जैन जिले में नहीं लागू होगी यह सुविधा   भोपाल : देश में लॉकडाउन के कारण प्रदेश के नागरिक अन्य राज्यों तथा अन्य प्रदेशों के नागरिक बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश में फँसे हुए है। राज्य शासन ने ऐसे लोगों के आवागमन के लिए ई-पास की सुविधा देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा भोपाल, इंदौर तथा उज्जैन जिलों में लागू नहीं होगी। इन जिलों में पारिवारिक सदस्यों की मृत्यु, चिकित्सकीय आकस्मिकता अथवा विशेष परिस्थितियों में पूर्ववत अनुमतियाँ जारी की जाएंगी। जिलों में लॉकडाउन के कारण रुके हुए प्रभावित लोग यदि अपने संसाधनों से वापस जाना चाहते है, तो वे अपना आवेदन http://mapit.gov.in/covid-19  पर प्रस्तुत कर सकते हैं। संबंधित जिलों के द्वारा ई-पास जारी किया जायेगा। प्रदेश के बाहर रुके लोग अगर अपने संसाधन से प्रदेश में आना चाहते हैं, तो वे भी इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। वे जिस जिले में वापस आ रहे हैं, उस जिले के अधिकारी द्वारा ई-पास जारी किया जायेगा। दोनों ई-पास जारी करने की प्रक्रिया पूर्ववत जारी पारिवारिक सदस्यों की मृत्यु, परिवार में चिकित्सीय आकस्मिकता के अतिरिक्त होगी। स्टेट कोरोना कं

Corona : मजबूत हो रहा क्वारंटाइन सेंटर्स में रह रहे लोगों का मनोबल

Image
भोपाल, इंदौर व उज्जैन शहरों के 18 क्वारंटाइन केंद्रों पर मनोरंजक गतिविधियां शुरू भोपाल : संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में रह रहे लोगों का मनोबल मजबूत बनाए रखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इन केंद्रों में जागरूकता उत्साहवर्धक एवं  मनोरंजक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा भोपाल, इंदौर और उज्जैन जिलों के 18 संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स पर इन जागरूकता एवं मनोरंजक गति​विधियों के आयोजन की आज से शुरुआत हो चुकी है। इन संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों पर रह रहे लोग भी इन गतिविधियों के आयोजन का लुत्फ उठा रहे हैं। दरअसल, कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए संभावित संक्रमितों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में रखा जाता है, जहां उनके स्वास्थ्य पर निरन्तर निगरानी रखी जाती है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में ऐसे संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स संचालित किए जा रहे हैं। सीमित गतिविधियों और अपने परिवार से दूर रहते हुए कई दिनों तक इन क्वारंटाइन सेंटर्स में रहने की वजह से यहां रह रहे लोगों में तनाव, चिंता और अवसाद जैसी स्थितियां बन सकती हैं। वे बैचेन हो सकते हैं। इन लोगों को तनाव स

किसानों के साथ न्याय करेगी सरकार- मंत्री पटेल, किसानों के खातों में जल्दी पहुँचे राशि : मंत्री राजपूत

Image
भोपाल : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने मंत्रालय में रबी फसल उपार्जन की समीक्षा की। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है। किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उपार्जन में जो भी कमियाँ नजर आ रही हैं, उन्हें शीघ्र ही दूर किया जाये। मंत्री श्री राजपूत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के खातों में फसल भुगतान की राशि यथासमय शीघ्रता से पहुँचाई जाये। मंत्री श्री पटेल ने उपार्जन में छोटे किसानों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को पहले एसएमएस भेजकर उपार्जन सुनिश्चित करें। उपार्जन के दौरान फसल की तुलवाई दो बार नहीं की जाये। तुलवाई में धर्म काँटे की अनुपलब्धता की स्थिति में फ्लैट काँटे का ही उपयोग करें। तुलाई के समय किसान, खरीददार एजेंसी एवं भण्डार-गृह का मालिक एक ही स्थान पर उपस्थित रहें, जिससे दो बार तुलवाने की आवश्यकता न पड़े। मंत्री श्री पटेल ने उपार्जन में छोटे किसानों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। उन्हो

ग्राम पंचायतें भी जरूरतमंदों को करवा रहीं भोजन

Image
भोपाल : राज्य शासन द्वारा प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों तथा अन्य गरीब  परिवारों को ग्राम पंचायतों के माध्यम से स्वादिष्ट भोजन और खाद्यान्न उपलब्ध कराने की माकूल व्यवस्था की गई है। अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव बताया कि 22 हजार 812 पंचायतों में 8 लाख 70 हजार श्रमिकों को स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है।     संचालक पंचायत राज श्री बी.एस. जामोद ने बताया कि कोरोना संक्रमण में लॉक डाउन की स्थिति निर्मित हो जाने के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायत राज संचालनालय ने सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सचिवों को निर्देश जारी किए थे कि वह अपने क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रवासी श्रमिकों,  उनके परिवारों तथा गांव के गरीब परिवारों को भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।  इसके लिए ग्राम पंचायतें अपनी निधि और 14  वें वित्त में दी गई राशि तथा जनसहयोग का उपयोग कर सकती हैं। इसी कड़ी में ग्राम पंचायतों द्वारा प्रतिदिन लगभग 37 से 38 हज़ार परिवारों को स्वादिष्ट भोजन कराया जा रहा है।   अभी तक एक लाख 92 हजार हितग्राहियों को खाद्यान्न के रूप में 4  किलो गेहूं और एक

चार लाख 25 हजार किसानों से खरीदा गया 19 लाख 74 हजार एमटी गेहूँ

Image
भोपाल : प्रदेश में इस वर्ष रबी उपार्जन में आज तक चार लाख 25 हजार 982 किसानों से 19 लाख 74 हजार 656 मीट्रिक टन गेहूँ की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया है कि प्रतिदिन एक लाख किसानों को खरीदी केन्द्र पर आने के लिये एस.एम.एस. से संदेश भेजे जा रहे हैं। साथ ही, तीन दिन पहले मैसेज किया जाना भी सुनिश्चित किया गया है। प्रथम 13 दिन में हुई खरीदी प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने बताया कि रबी उपार्जन के प्रथम दिन 15 अप्रैल को 2766 किसानों द्वारा 4954 मीट्रिक टन गेहूँ का विक्रय किया गया। दूसरे दिन 16 अप्रैल को 6738 किसानों द्वारा 12 हजार 824 मीट्रिक टन गेहूँ का समर्थन मूल्य पर विक्रय किया गया। तीसरे दिन 17 अप्रैल को 13 हजार 720 किसानों द्वारा 25 हजार 495 मीट्रिक टन गेहूँ का समर्थन मूल्य पर विक्रय किया गया। चौथे दिन 18 अप्रैल को 25 हजार 792 किसानों से 60 हजार मीट्रिक टन, पाँचवे दिन 19 अप्रैल को 31 हजार किसानों से 89 हजार 416 मीट्रिक टन, छठवे दिन 20 अप्रैल को 30 हजार 696 किसानों से एक लाख 15 हजार 691 मीट्रिक टन, सातव

लॉकडाउन में बिजली की शिकायतों में आई 40 फीसदी कमी

भोपाल : पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को इस माह इंदौर शहर से अपेक्षाकृत कम शिकायतें मिली हैं। अप्रैल 2019 और अप्रैल 2020 के 25 दिनों की तुलना में इस वर्ष 40 फीसदी शिकायतें कम मिली है। इस तरह, इंदौर शहर के उपभोक्ताओं को लॉकडाउन में अपेक्षाकृत बेहतर विद्युत सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के शहर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि लॉकडाउन में शहर के 30 जोन पर करीब 450 कर्मचारी एवं 70 इंजीनियर सेवाएँ दे रहे हैं। आपूर्ति संबंधित सभी जरूरी कार्य समय पर किए गए हैं। इस कारण शिकायतें अपेक्षाकृत कम प्राप्त हो रही है।  अधीक्षण यंत्री के अनुसार गत वर्ष अप्रैल के 25 दिनों में 25 हजार शिकायतें मिली थी। इस वर्ष 16 हजार 300 शिकायतें ही मिली है। कोरोना संक्रमित इलाके के बिजली जोन सुभाष चौक, सिरपुर, डेली कॉलेज, ओपीएच ईस्ट, ओपीएच साउथ, जीपीएच की शिकायतें भी कम हैं। इस तरह लॉकडाउन, कर्फ्यू में शहर में बिजली व्यवस्थाएँ सुचारू चल रही हैं। प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल के निर्देश पर प्रत्येक जोन की आपूर्ति संबंधी समीक्षा की जा रही है। वर्तमान में मांग के अनुरूप प्रतिदिन 71 लाख यूनिट की आपूर

महुआ संग्राहक पर हमला करने वाली बाघिन शावक लाई गई बाँधवगढ़

भोपाल : संजय टाइगर रिजर्व के क्योलारी (ब्यौहारी) में गत 25 अप्रैल को एक महुआ संग्राहक को मारकर आंशिक रूप से खाने वाली दो वयस्क हो रही बाघिन शावकों को रेस्क्यू कर आज बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुँचाया गया। लगभग डेढ़ वर्ष आयु वाली इन बाघिन शावकों को फिलहाल मगघी परिक्षेत्र के बहरेहा में विशेष रूप से तैयार किये गये बाड़ा नम्बर-2 और 3 में छोड़ा गया है। वयस्क होने तक इन्हें बाड़े में रखा जायेगा। इनकी शिकार की प्रवृत्ति को विकसित करने के लिये बाड़े में जीवित चीतल छोड़े जायेंगे। वयस्क होने पर वन्य-प्राणी विशेषज्ञों की राय के बाद इन्हें उपयुक्त रहवास में छोड़ने का निर्णय लिया जायेगा। मानव-प्राणी द्वन्द रोकने के लिये संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक की अनुशंसा पर इन्हें मुख्य वन्य-जीव अभिरक्षक के निर्देश पर बाँधवगढ़ शिफ्ट किया गया है। दोनों शावकों को आज क्षेत्र संचालक बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व श्री विन्सेंट रहीम के नेतृत्व में बाँधवगढ़ और संजय टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने बाड़ों के मुहानों पर पिंजरा खोलकर सावधानीपूर्वक मुक्त किया।

प्रदेश के अन्य जिलों में फँसे श्रमिकों को गृह जिलों में भिजवाने के निर्देश

Image
भोपाल : अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कोरोना कंट्रोल रूम श्री आई.सी.पी. केशरी ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के ही अन्य जिलों में लॉकडाउन के कारण रोके गये श्रमिकों की परिवहन व्यवस्था कर उनके गृह जिलों में जल्द भेजने की कार्यवाही करें। इसके लिये दोनों जिलों के कलेक्टर श्रमिकों को भेजने एवं रिसीव करने का प्रबंध करेंगे एवं आपस में समन्वय करेंगे। अपर मुख्य सचिव श्री केशरी ने कहा है कि इस कार्य के लिये स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसिजर निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार संबंधित कलेक्टर परिवहन विभाग के माध्यम से बस को हायर कर श्रमिकों को उनके गृह जिले में भिजवाएंगे। बस में प्रत्येक सीट पर एक व्यक्ति ही बैठेगा। हर बस में श्रमिकों में से एक श्रमिक को, जिसके पास मोबाइल फोन हो, ग्रुप लीडर नामित किया जाएगा एवं उसका नम्बर भोपाल स्थित कंट्रोल रुम एवं गतंव्य जिले के कंट्रोल रूम में साझा किया जाएगा। प्रत्येक बस में सेनेटाईजेशन/ हैंड वॉश की व्यवस्था रखी जाएगी। प्रत्येक श्रमिक का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा यदि श्रमिक को सिम्पोटोनिक पाया जाता है, तो उसे उसी जिले में क्वारंटाइन किया जाएगा।

सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों-कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति

भोपाल : राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि कोविड-19 के विरुद्ध अभियान को ध्यान में रखते हुए शासकीय विभागों तथा उनके अंतर्गत गठित निगम/मंडल/ सार्वजनिक उपक्रमों तथा स्थानीय निकायों के 31 मार्च, 2020 को सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को 3 माह की संविदा नियुक्ति पर आवश्यकतानुसार निरंतर रखे जाने के अधिकार प्रत्यायोजित किये जाएंगे। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री के.के. सिंह ने समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव तथा पुलिस महानिदेशक, समस्त विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर्स को पत्र भेजकर कहा है कि यह आदेश 30 अप्रैल, 2020 को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी नियत प्रक्रिया अनुसार लागू होगा। श्री के.के. सिंह ने इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की आर्थिक संकट से निपटने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस

Image
आर्थिक समिति के सुझावों पर अमल कर अर्थ-व्यवस्था को करेंगे गतिमान भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संकट के वर्तमान दौर में लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियों के अवरूद्ध होने से प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था पर अत्यंत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। हमारी अर्थ-व्यवस्था को सुधारने एवं पुन: गतिमान करने के लिए हमने अनुभवी अर्थ-शास्त्रियों की समिति बनाकर बहुमूल्य सुझाव प्राप्त किये हैं। इन सुझावों पर अमल कर अर्थ-व्यवस्था को पुन: सुदृढ़ करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली रिपोर्ट आज आ गई है। दूसरी रिपोर्ट आने वाली है। श्री चौहान ने कहा कि  मध्यप्रदेश की मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार रोजगार एवं आमदनी के साधन बढ़ाकर हम अर्थ-व्यवस्था को पुन: पटरी पर लाएं। श्री चौहान ने आज मंत्रालय में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में आर्थिक संकट से निपटने के लिए गठित की गई समिति के सदस्यों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए यह बात कही।  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सलाह - हर व्यक्ति इम्युनिटी पावर बढ़ाने पिए आयुर्वेदिक काढ़ा

Image
  भोपाल: मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संकट के इस दौर में आवश्‍यक है कि हर व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी पावर) अच्‍छी रहे, जिससे यह वायरस हम पर प्रभाव न कर पाए। हम ऐसे प्रयास करें, जिससे कोरोना हो ही नहीं। हमारे ऋषियों एवं वैद्यों ने आयुर्वेद में ऐसी औषधियों बनाई हैं, जिनसे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हम स्‍वस्‍थ्‍य रहते हैं। हमारे आयुष विभाग द्वारा तैयार किया गया विशेष त्रिकुट चूर्ण-काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अत्‍यधिक कारगर है। इसे प्रतिदिन तीन से चार बार पिएं। श्री चौहान ने जीवन अमृत योजना का मंत्रालय में शुभारंभ करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से प्रदेश के विभिन्‍न जिलों के लोगों से बातचीत कर उन्‍हें इस योजना के बारे में बताया। मुख्‍य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, आयुष चिकित्सक डॉ. उमेश शुक्ला इस अवसर पर उपस्थित थे।   एक करोड़ पैकेट्स का वितरण मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि जीवन अमृत योजना के अंतर्गत आयुष विभाग के सहयोग से मध्‍यप्रदेश लघु वनोपज संघ द्वारा इस काढ़े के 50-50 ग्राम के पै

प्रधानमंत्री मोदी ने की कोरोना नियंत्रण पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा

Image
भोपाल  : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना नियंत्रण एवं कोरोना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों के संबंध में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। आज चर्चा में नौ राज्य शामिल हुए। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मो. सुलेमान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम, कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक वस्तुएँ पहुंचाने और अन्य नागरिक सुविधाएँ देने तथा 3 मई के बाद जरूरी तैयारियों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री  चौहान ने की  निर्देशों के क्रियान्वयन पर चर्चा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और अन्य अधिकारियों से चर्चा की। श्री चौहान ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री श्री मोदी के निर्देशों के अनुरूप कोरोना के उपचार, 3 मई के बाद तैयारियों और आर्थिक गतिविधियों के संचालन  के 

Corona Bhopal : हॉटस्पॉट बन रहा हमीदिया, 3 दिन में 6 डॉक्टर व एक स्टूडेंट संक्रमित, 70 डॉक्टर क्वारंटाइन

Image
भोपाल। गांधी मेडिकल कालेज कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। अभी तक यहां के 6 डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 6 डॉक्टर 3 दिन के भीतर इस बीमारी का शिकार हुए हैं। इनके संपर्क में आने से 70 और डॉक्टर क्वारंटाइन हुए हैं। इनमें 15 कंसलटेंट है। डॉक्टरों के संक्रमित होने और क्वारंटाइन होने की वजह से कोरोना के रोकथाम व इलाज में मुश्किल आ रही है। शहर भर में सैंपल लेने के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज के हर दिन 30 टीमें रवाना होती थी, इन शुक्रवार को डाक्टरों के क्वारंटाइन होने की वजह से कोई टीम रवाना नहीं हुई। यही स्थिति रही तो हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टरों की कमी हो जाएगी। बता दें कि 15 दिन पहले दो जूनियर डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने के साथ यहां इस बीमारी की शुरुआत हुई थी। इधर इंद्रा गांधी अस्पताल की एक डॉक्टर व तीन अन्य कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके चलते तीन अस्पतालों हमीदिया, सुल्तानिया और इंद्रागांधी में करीब 500 लोगों में संक्रमण की आशंका है। 1 दिन पहले तक सैंपल लेने में लगे सहायक प्राध्यापक भी पॉजिटिव सर्जरी विभाग के एक स

राजगढ़ : कलेक्टर और एसपी ने खटिया पर किया रात्रि विश्राम

Image
राजगढ एसपी की नई पहल लॉक डाउन के चलते जिले का आखिरी गांव जलालपुरा बॉर्डर गुना जिले की  बॉर्डर पर तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए शुक्रवार को रात्रि विश्राम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने खटिया पर रात्रि विश्राम किया।

Corona : छिंदवाड़ा जिले में पकड़ाए फर्जी पत्रकार, पिपरिया में विवाद में 5 पर केस दर्ज

Image
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के दौरान दृष्टिहीन महिला से दुष्कर्म के मामले में एक संदेही पकड़ाया। होशंगाबाद के पिपरिया में मिट्टी डालने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें पुलिस ने 5 लोगों पर केस दर्ज किया है। छिंदवाड़ा के तामिया में धमकाकर रुपए मांगने के आरोप में फर्जी पत्रकारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1880 से ऊपर पहुंच गई है, अब तक 97 लोगों की इससे मौत हो चुकी है और 228 लोग स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1085 पहुंच चुकी है, शुक्रवार को यहां 56 नए मरीज मिले।   28 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा । 25 अप्रैल की रात 12 बजे से 28 अप्रैल तक छिंदवाड़ा टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान किसी भी व्यक्ति का घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। मंडी व किराना दुकान पूर्णता बंद रहेगी। सभी होम डिलीवरी सर्विस पर भी पूर्ण रोक रहेगी। शनिवार को कलेक्टर ने जारी किये आदेश। जिले में एक और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उठाया कदम। छिंदवाड़ा जिले में धमका कर रुपए मांगने वाले पत्रकार

संजय कोठारी बने नए CVC, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

Image
नई दिल्ली : संजय कोठारी ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के पद के लिए शनिवार सुबह शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और अन्य लोग मौजूद थे। कोरोना वायरस की वजह से समारोह में मौजूद सभी लोगों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। वहीं, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। कुर्सियों को काफी दूर-दूर रखा गया था। संजय कोठारी हरियाणा कैडर में वर्ष 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कोठारी जून, 2016 में डीओपीटी सचिव के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें नवंबर 2016 में लोक उद्यम चयन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। फरवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में नियुक्ति को मंजूरी दी गई थी। उस समय इस फैसले का कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विरोध किया था। हालांकि, बैठक में शामिल गृह मंत्री अमित शाह, जीतेंद्र सिंह, राजीव गौबा और सी चंद्रमौली ने समर्थन किया था।

Corona Ujjain : बड़नगर में 25 दिन में परिवार के छह लोगों की मौत, दो को कोरोना था

Image
बड़नगर (उज्जैन) ।  बड़नगर के व्यापारी और चिकित्सक परिवार के कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है। यह वही परिवार है, जिनके यहां बीते 25 दिनों में छह मौतें हो चुकी हैं। संदिग्ध हालात में मौत को देखते हुए चार मृतकों सहित परिवार के कुछ और लोगों के सैंपल लिए गए थे। गुरुवार देर रात दो मृतकों सहित परिवार के ही दो अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद शहरवासी सकते में आ गए। परिवार के 25 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही सैंपल भी लिए गए हैं। स्वजनों की मांग है कि उनकी रिपोर्ट जल्दी आए और इलाज मिले। परिवार में पहली मौत 30 मार्च को हुई थी। हजारीबाग रोड, बड़नगर निवासी 69 वर्षीय रमेशचंद्र वेद बाथरूम से बाहर निकले और गिर पड़े। उनकी मौत हो गई। 15 साल पहले उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी। इसके बाद 8 अप्रैल को 42 वर्षीय बेटे निलेश की भी संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। डॉक्टरों ने बताया कि निलेश को डेंगू था। 20 अप्रैल को रमेशचंद्र वेद के चचेरे भाई व चिकित्सक 72 वर्षीय डॉ. पुष्पेंद्र वेद की भी मौत हो गई। स्वजन अंतिम संस्कार कर लौटे ही थे कि रमेशचंद्र के 65 वर्षीय भाई राजकुमार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- रमजान मुबारक! मैं हर किसी की सुरक्षा, सेहत और समृद्धि की दुआ मांगता हूं

Image
नई दिल्ली। कर्नाटक, केरल समेत देश के कई हिस्सों में रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। बाकी इलाकों में मुसलमान शनिवार से रोजा रखेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों और खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने रमजान का मुबारकबाद देने के साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जीत की उम्मीद भी जताई। प्रधानमंत्री ने कहा, 'रमजान मुबारक' प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'रमजान मुबारक! मैं हर किसी की सुरक्षा, सेहत और समृद्धि की दुआ मांगता हूं। यह पवित्र महीना दयालुता, भाईचारा और करुणा का प्रसार करे।' प्रधानमंत्री ने रमजान की बधाई देते हुए कोरोना के खिलाफ जारी जंग की भी बात की और उम्मीद जताई कि इस लड़ाई में जीत मिलेगी। उन्होंने लिखा, 'हम कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई जीतकर एक सेहतमंद विश्व बनाने में कामयाब हों।' घरों में इबादत की चौतरफा अपील :-  गौरतलब है कि इस बार कोरोना संकट के कारण पूरी दुनिया में रोजेदारों को घरों में ही इबादत करने की सलाह दी जा रही है। भारत में भी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी ऐसी ही अपील की है। इतना ही नहीं, केंद्र सर

मध्य प्रदेश: नाई ने एक ही संक्रमित कपड़े से की कटिंग-शेविंग, 6 लोगों में फैल गया कोरोना

Image
देश में चल रहे लॉकडाउन में आवश्यक चीजों को छोड़कर सभी काम धंधे बंद हैं लेकिन गांवों में इसका पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा. यही कारण है कि एमपी के एक गांव में नाई लोगों की हजामत बनाता रहा और कोरोना का संक्रमण एक से दूसरे में फैलाता रहा. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. इनमें से 6 केस एक ही गांव के हैं. गांव के एक नाई ने यह संक्रमण फैलाया है. दरअसल, खरगोन के बड़गांव में एक नाई ने एक ही संक्रमित कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी. एक ही कपड़े का इस्तेमाल होने से कोरोना का संक्रमण लोगों मे फैलता रहा. इस बारे में पता चलते ही गांव की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. एक ही संक्रमित कपड़ा डालकर बना दी हजामत बड़गांव में नाई ने एक ही कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी, जिससे उसी गांव के 6 लोग संक्रमित हो गए. गुरुवार रात को 6 पॉजिटिव केस आने के बाद शुक्रवार सुबह 3 और पॉजिटिव केस आए हैं. सुबह जिन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई, उनमें से दो गोगांवा और एक खरगोन शहर के थे. पूरा गांव हुआ सील सीएमएचओ डॉक्टर दिव्येश वर्मा का कहना है रात में एक ही

पालघर लिंचिंग: साधुओं की लिंचिंग के मामले में पुलिस ने किन्हें किया है गिरफ़्तार-फ़ैक्ट चेक

Image
(कीर्ति दुबे)  महाराष्ट्र के पालघर के गढ़चिंचले गांव में 16 अप्रैल को हुई साधुओं की मॉबलिंचिंग का वीडिया ख़ूब वायरल हुआ. साथ ही इस घटना को संप्रादायिक रंग देने की कोशिश भी की गई.   गुरुवार की देर रात को भीड़ ने तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी जिसमें दो साधुओं की पहचान 70 साल के महाराज कल्पवृक्षगिरी, 35 साल के सुशील गिरी महाराज और एक उनके ड्राइवर नीलेश तेलगाने के तौर पर गई है. पालघर पुलिस ने इस मामले में 110 लोगों की गिरफ़्तारी की है, जिसमें से 9 लोग नाबालिग़ हैं. मामले में दो पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है. फ़ेसबुक पर पोस्ट वीडियो में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि गिरफ़्तार 110 लोगों में से एक भी मुसमलाफ़ेसबुक पर पोस्ट वीडियो में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि गिरफ़्तार 101 लोगों में से एक भी मुसमलान नहीं है.न नहीं है. इस घटना के वीडियो के कई छोट-छोटे हिस्से वायरल हुए हैं. जिसमें साधु रोते हुए हाथ जोड़कर भीड़ के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं लेकिन भीड़, जिसके हाथ में डंडे हैं वो साधुओं पर हमला बोल देती है. इन वीडियो में पुलिस भी नज़र आ रही है ज

पालघर पर बोले अर्णब तो आरोप-प्रत्यारोप में फंसी कांग्रेस और बीजेपी

Image
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ अपशब्द कहने के मामले में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दायर की है. टीएस सिंहदेव का आरोप है कि अपने चैनल में एक कार्यक्रम के दौरान अर्णब ने समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए जानबूझकर भड़काऊ बयान दिए और सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. TS Singh Deo   ✔ @TS_SinghDeo I have just filed a complaint against @ republic 's Editor-in-Chief Arnab Goswami in Raipur for deliberately making inflammatory statements on his channel to invoke hatred among different communities and using derogatory language against Congress President Smt Sonia Gandhi 8,523 8:06 pm - 22 अप्रैल 2020   पालघर मॉब लिंचिंग से जुड़े एक लाइव टीवी कार्यक्रम में अर्णब गोस्वामी ने सोनिया गांधी का नाम लेते हुए कई सवाल पूछे थे. अर्णब ने कहा था, "अगर किसी मौलवी या पादरी की इस तरह से हत्या हुई होती तो क्या मीडिया, सेक्युलर गैंग और राजनीतिक दल आज शांत होते? अगर पादरियों की हत्या होती

पीएम मोदी ने 106 साल के पूर्व जनसंघ विधायक से फोन पर की बात, कोरोना के खिलाफ जंग में मांगा आशीर्वाद

Image
  106 साल के जनसंघ के पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन कर उनका हालचाल पूछा और कोरोना संक्रमण के इस मुश्किल वक्त में उनसे आशीर्वाद भी मांगा. लखनऊ :  जीवन के 106 वसंत देख चुके जनसंघ के पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई के लिये बुधवार का सूरज एक नयी खुशी लेकर आया, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद उन्हें फोनकर उनका हालचाल पूछा और कोरोना संक्रमण के इस मुश्किल वक्त में उनसे आशीर्वाद भी मांगा. कुशीनगर के रामकोला ब्लॉक स्थित पगर गांव के मूल निवासी भुलई भाई 1974 और 1980 में जिले की नौरंगिया सीट (अब खड्डा) से विधायक चुने गये थे. प्रधानमंत्री का फोन भुलई भाई के प्रपौत्र कन्हैया ने उठाया. कन्हैया ने बताया ''बाबा उस वक्त घर में चाय पी रहे थे, तभी फोन की घंटी बजी. मैंने फोन उठाया. उधर से आवाज आयी कि प्रधानमंत्री जी आपके बाबा से बात करना चाहते हैं. उसके बाद फोन होल्ड हो गया. कुछ पलों के बाद प्रधानमंत्री ने बाबा को नमस्कार कहा.'' भुलई भाई ने बताया ''प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुझे नमस्कार किया और मेरी और मेरे परिवार की खैरियत पूछी.

Corona : राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी ने निराश्रितों के लिए मास्क सिले, शेल्टर होम में बांटे जाएंगे

Image
नई दिल्ली.  देश में लगातार पांचवें दिन कोरोनावायरस के 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आए इधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी सविता कोविंद ने दिल्ली के शेल्टर होम में रहने वाले लोगों के लिए अपने हाथ से मास्क सिले। इधर, केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को कोरोनावायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए 15 हजार करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की।

मध्यप्रदेश : रात में गश्त करने वालों पर चोरों ने की फायरिंग

Image
धार:  जिले के राजगढ़ में रात में गश्त पर निकले पुलिस जवानों पर चोरों ने फायरिंग कर दी। यहां 15 दिन में चोरों ने ऐसी दूसरी घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले सोनगढ़ रोड पर प्याज की रखवाली कर रहे किसान पिता-पुत्र की गोली मार कर हत्या की जा चुकी है।

भोपाल में 14 नए पॉजिटिव, इनमें एक ही परिवार से 13 लोगों के सैंपल लिए; अब तक 303

Image
भोपाल के तलैया थाने में पदस्थ है सीहोर का रहना वाला सिपाही, 12 अप्रैल को घर गया था ड्यूटी के दौरान वह भी कोरोना संक्रमित हो गया, उसे भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया   भोपाल/जबलपुर.  राजधानी में मंगलवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें एक सिपाही भी शामिल है। अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 303 पर पहुंच गई है। भोपाल में तलैया थाने में पदस्थ एक सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह सीहोर का रहने वाला है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीहोर के मंडी क्षेत्र में करीब 13 लोगो की सैंपलिंग की गई। वहीं, भोपाल में तलैया थाने के अन्य स्टाफ की स्क्रीनिंग की जा रही है।  सीहोर में सैंपल लेने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार, भोपाल के तलैया थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी सीहोर मंडी का रहने वाला है, जो 12 अप्रैल को सीहोर आया था। भोपाल में कार्य करते हुए वह भी कोरोना पीड़ित हो गया, जिसे भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके परिवार के अलावा अन्य की जांच रिपोर्ट टेस्ट के लिए भेजी जा रही है। जबलपुर में एक और मरीज मिला पॉजिटिव जबलपुर जिले में एक और कोरो

राहत की खबर : भोपाल में 44 लोगों ने कोरोना को मात दी, सम्मान में राष्ट्रगान और हम होंगे कामयाब की धुन बजाई गई

Image
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- प्रदेश के लिए आज खुशी का दिन, हम सब को जीतना है   भोपाल.  भोपाल से एक बार फिर राहत वाली खबर आई। बुधवार को एक साथ 44 लोग कोरोना के संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए। उन्हें शाम को चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इन्हें मिलाकर भोपाल में 78 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। अस्पताल परिसर में कोरोना फाइटर्स का फूल माला पहनाकर और तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला बढ़ाया गया। सभी ने अस्पताल प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया। हालांकि, 40 लोगों को अभी भी होम क्वारैंटाइन रहने के लिए कहा गया है। वहीं, सहकर्मियों के ठीक होने पर पुलिसकर्मियों ने बैंड पर राष्ट्रगान और हम होंगे कामयाब की धुन बजाकर सभी का स्वागत किया। इससे पहले, शुक्रवार को इसी अस्पताल से दो आईएएस अफसरों समेत 30 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए थे। उन्हें फूलों का हार पहनाकर और वाटर कैनन सैल्यूट देकर विदा किया गया था। आज प्रदेश के लिए खुशी का दिन: शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी 44 कोरोना योद्धाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात करके सभी को बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने कह

MP : श्योपुर में कोरोना स्क्रीनिंग के लिए गई टीम पर पथराव, एएसआई घायल

Image
श्योपुर : इंदौर से आए युवक की स्क्रीनिंग करने श्योपुर के गसवानी कस्बे में पहुंची स्वास्थ्य और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया। पथराव से बचने के लिए डॉक्टर व पुलिसकर्मी इधर-उधर भागे लेकिन, सिर में पत्थर लगने से एक एएसआई घायल हो गए। श्योपुर पुलिस ने स्क्रीनिंग टीम पर हमले को लेकर एक महिला सहित चार लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा, पथराव व आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है। गसवानी निवासी गोपाल पिता गंगाराम शिवहरे इंदौर में मजदूरी करता है। लॉकडाउन में वह एक माह से इंदौर में फंसा हुआ था। बुधवार अल सुबह वह किसी तरह गसवानी पहुंच गया। पड़ोसियों ने पंचायत को गोपाल के पहुंचने की सूचना दी। पंचायत के सहायक सचिव विश्राम आदिवासी ने सूचना स्वास्थ्य विभाग व गसवानी थाने को दी। डॉ. पवन उपाध्याय टीम लेकर गोपाल के घर पहुंचे लेकिन, उसके स्वजनों ने उसे घर में छिपा दिया और स्क्रीनिंग के लिए तैयार नहीं हुए। डॉक्टर ने सूचना थाने में दी तो एएसआई श्रीराम अवस्थी तीन-चार आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंच गए। घर पर पुलिस व जांच टीम को देखकर गंगाराम भड़क गया और वह अपने बेटे को घर से बाहर निकालने को र

MP : भोपाल में 31 नए मामले, 8 पुलिस कर्मी और दो जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित; अब तक 285 संक्रमित

भोपाल.  भोपाल में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थमता नजर नहीं आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में 31 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें 8 पुलिसकर्मी और दो जूनियर डॉक्टर भी शामिल हैं। इसके साथ भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 285 पर पहुंच गई है। आठ पुलिस कर्मियों में 4 शाहजहांनाबाद थाना, दो पुलिस लाइंस और दो बटालियन के पुलिस कर्मी शामिल हैं। वहीं गांधी मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर शामिल हैं। इन सभी के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशी जा रही है, जो मिल रहे हैं उन्हें क्वारैंटाइन किया जा रहा है। भोपाल से शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली भेजे गए 2638 कोराना सैम्पल की रिपोर्ट का भी इंतजार हो रहा है। रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। भोपाल में मंगलवार को जो 31 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। उसमें ईओडब्‍ल्‍यू डीजी राजीव टंडन का ड्राइवर और बेटा कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद डीजी के परिवार के सदस्यों सहित कार्यालय के कर्मचारियों को क्वारैंटाइन किया गया है। कार्यालय को सील कर दिया गया है। ये