भोपाल में 14 नए पॉजिटिव, इनमें एक ही परिवार से 13 लोगों के सैंपल लिए; अब तक 303

भोपाल के तलैया थाने में पदस्थ है सीहोर का रहना वाला सिपाही, 12 अप्रैल को घर गया था


ड्यूटी के दौरान वह भी कोरोना संक्रमित हो गया, उसे भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया


 


भोपाल/जबलपुर. राजधानी में मंगलवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें एक सिपाही भी शामिल है। अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 303 पर पहुंच गई है। भोपाल में तलैया थाने में पदस्थ एक सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह सीहोर का रहने वाला है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीहोर के मंडी क्षेत्र में करीब 13 लोगो की सैंपलिंग की गई। वहीं, भोपाल में तलैया थाने के अन्य स्टाफ की स्क्रीनिंग की जा रही है। 


सीहोर में सैंपल लेने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार, भोपाल के तलैया थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी सीहोर मंडी का रहने वाला है, जो 12 अप्रैल को सीहोर आया था। भोपाल में कार्य करते हुए वह भी कोरोना पीड़ित हो गया, जिसे भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके परिवार के अलावा अन्य की जांच रिपोर्ट टेस्ट के लिए भेजी जा रही है।


जबलपुर में एक और मरीज मिला पॉजिटिव


जबलपुर जिले में एक और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी है। कल 14 सैंपल की परीक्षण रिपोर्ट और प्राप्त हुई है, जिसमें एक को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। नया पॉजिटिव पूर्व में संक्रमित परिवार की सदस्य है। शेष 13 सैंपल निगेटिव पाये गये हैं। कुल संख्या 27 पहुंच गयी, जिसमें से एक की मृत्यु हो गयी है तथा छह मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक के आज और डिस्चार्ज होने की संभावना है।


पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण पर आयोग ने सरकार से मांगा जवाब


कोरोना संकट से बचाव के लिए मैदानी ड्यूटी संभाल रहे पुलिसकर्मियों पर हमले और कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के मामले में मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। आयोग ने एक शिकायत के आधार पर संज्ञान लेते हुए 29 अप्रैल तक मुख्य सचिव से चार बिंदुओं पर जवाब मांगा है। आयोग ने पूछा है कि प्रदेश में कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए संक्रमण से बचाव के लिए क्या-क्या सुविधाएं और उपकरण दिए गए हैं। कितने पुलिसकर्मियों को संक्रमण है और अब तक कितने पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हुई है। आयोग ने पीपीई किट्स, सैनिटाइजर और मास्क के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी सुखविंदर सिंह लल्ली की शिकायत पर आयोग ने यह संज्ञान लिया है।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला