Corona : छिंदवाड़ा जिले में पकड़ाए फर्जी पत्रकार, पिपरिया में विवाद में 5 पर केस दर्ज
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के दौरान दृष्टिहीन महिला से दुष्कर्म के मामले में एक संदेही पकड़ाया। होशंगाबाद के पिपरिया में मिट्टी डालने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें पुलिस ने 5 लोगों पर केस दर्ज किया है। छिंदवाड़ा के तामिया में धमकाकर रुपए मांगने के आरोप में फर्जी पत्रकारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1880 से ऊपर पहुंच गई है, अब तक 97 लोगों की इससे मौत हो चुकी है और 228 लोग स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1085 पहुंच चुकी है, शुक्रवार को यहां 56 नए मरीज मिले।
28 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा। 25 अप्रैल की रात 12 बजे से 28 अप्रैल तक छिंदवाड़ा टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान किसी भी व्यक्ति का घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। मंडी व किराना दुकान पूर्णता बंद रहेगी। सभी होम डिलीवरी सर्विस पर भी पूर्ण रोक रहेगी। शनिवार को कलेक्टर ने जारी किये आदेश। जिले में एक और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उठाया कदम।
छिंदवाड़ा जिले में धमका कर रुपए मांगने वाले पत्रकार सहित अन्य पर केस
छिंदवाड़ा जिले में तामिया पुलिस ने अवैध वसूली की शिकायत पर छिंदवाड़ा पत्रकार सहित अन्य चार लोगों पर शुक्रवार देर रात मामला दर्ज किया है। टीआई मोहन सिंह मर्सकोले ने बताया कि विजोरी कन्या आश्रम में 57 लोग क्वारंटीन रखे गए हैं। इस आश्रम में शाम को छिंदवाड़ा से आए पत्रकार शंकरप्रसाद यादव पिता मुन्ना यादव 38 निवासी परतला, छिंदवाड़ा विजय पिता मयूर प्रसाद दुबे 42 वर्ष निवासी गुरैया सुरेश पिता हीराजी सातपुते 47 वर्ष त्रिलोकीनगर कुंडीपुरा, मानसिंह पिता हजारी यादव 29 वर्ष वार्ड नंबर 24 कार वाहन क्रमांक एमपी 28 ए 0197 से पहुंचे। कन्या आश्रम बिजौरी की अधीक्षिका सुष्मिता पति अविनाश शेंडे को सफाई नहीं होने धमका कर एसपी यादव ने 10 हजार रुपए की मांग की। इस दौरान महिला अधीक्षिका ने धक्का-मुक्की का आरोप लगाया। सभी आरोपियों पर भादवि की धारा 384,188,269,270 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि पहले भी तामिया में अवैध वसूली और फर्जी पत्रकारों पर मामले पहले भी दर्ज हुए है।
Comments
Post a Comment