Corona Ujjain : बड़नगर में 25 दिन में परिवार के छह लोगों की मौत, दो को कोरोना था

बड़नगर (उज्जैन) बड़नगर के व्यापारी और चिकित्सक परिवार के कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है। यह वही परिवार है, जिनके यहां बीते 25 दिनों में छह मौतें हो चुकी हैं। संदिग्ध हालात में मौत को देखते हुए चार मृतकों सहित परिवार के कुछ और लोगों के सैंपल लिए गए थे। गुरुवार देर रात दो मृतकों सहित परिवार के ही दो अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद शहरवासी सकते में आ गए। परिवार के 25 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही सैंपल भी लिए गए हैं। स्वजनों की मांग है कि उनकी रिपोर्ट जल्दी आए और इलाज मिले। परिवार में पहली मौत 30 मार्च को हुई थी। हजारीबाग रोड, बड़नगर निवासी 69 वर्षीय रमेशचंद्र वेद बाथरूम से बाहर निकले और गिर पड़े। उनकी मौत हो गई। 15 साल पहले उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी। इसके बाद 8 अप्रैल को 42 वर्षीय बेटे निलेश की भी संदिग्ध हालात में मौत हुई थी।


डॉक्टरों ने बताया कि निलेश को डेंगू था। 20 अप्रैल को रमेशचंद्र वेद के चचेरे भाई व चिकित्सक 72 वर्षीय डॉ. पुष्पेंद्र वेद की भी मौत हो गई। स्वजन अंतिम संस्कार कर लौटे ही थे कि रमेशचंद्र के 65 वर्षीय भाई राजकुमार वेद को भी घबराहट हुई। उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने तक उनकी मौत हो चुकी थी। स्वास्थ्य अमले ने परिवार के लोगों की स्क्रीनिंग की थी, मगर उस समय कोई लक्षण नहीं दिखे थे। इसके बाद डॉ पुष्पेंद्र और राजकुमार वेद की मौत ने सभी को चिंतित कर दिया। मृतक राजकुमार, कुसुम और अरविंद का सैंपल लिया गया था। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


स्वजनों ने की मांग-रिपोर्ट और इलाज जल्द मिले


संक्रमण की पुष्टि के बाद 25 स्वजनों के सैंपल लिए गए हैं। सभी को क्वारंटाइन किया गया है। परिवार का कहना है कि अगर रिपोर्ट जल्द मिले तो ठीक होगा। पूरा परिवार दहशत में है। ऐसे में प्रशासन से अपील है कि वह जल्द रिपोर्ट मंगवाने और फिर इलाज की व्यवस्था करे।


गमी में शहरवासी शामिल हुए


अंतिम संस्कार में कुछ शहरवासी भी शामिल हुए थे। इसके अलावा परिवार के संपर्क में आए लोगों की भी स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। कई लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट जल्द ही आएगी।


दो दिन बाद फिर दो मौतें


राजकुमार वेद की मौत के दो दिन बाद बुधवार रात को रमेशचंद्र वेद के छोटे भाई विनोद की 60 वर्षीय पत्नी कुसुम वेद की भी संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। इसके अगले ही दिन गुरुवार को रमेशचंद्र वेद के 65 वर्षीय चचेरे भाई अरविंद वेद की भी मृत्यु हो गई। उनकी मौत के भी कारण का पता नहीं लगा। स्वास्थ्य अमले ने निलेश, राजकुमार, कुसुम और अरविंद सहित कुछ स्वजनों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे।


दो मृतकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई


गुरुवार रात मृतक राजकुमार और अरविंद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा परिवार के ही दो अन्य लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। इनका इलाज जारी है। संक्रमण की पुष्टि के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य अमले ने परिवार और रिश्तेदार 25 लोगों को क्वारंटाइन किया है। सभी के सैंपल लिए गए हैं।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला