इरफान खान की 54 की उम्र में मौत, फिल्मकार Shoojit Sircar ने दी यह खबर

महान कलाकार इरफान खान अब हमारे बीच नहीं हैं, उनकी मौत की खबर सबसे पहले फिल्मकार सुजीत सरकार ने दी।


 


इरफान खान की 54 साल की उम्र में मौत हो गए हैं। तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के कारण उन्हें कल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिल्मकार शुजीत सरकार ने उनकी मौत की पुष्टि की है। वैसे बुधवार को रात लगभग 1 बजे एक आधिकारिक बयान जारी किया गया था जिसमें उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कोलोन इन्फेक्शन के कारण भर्ती कराने की बात कही गई थी।


लगभग दो साल से इरफान एक खतरनाक बीमारी का सामना कर रहे थे। उन्हें न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर था। 2018 में जैसे ही उन्हें इस बीमारी का पता लगा था वो लंदन चले गए थे और इसका इलाज करवाया था। आज करीब 11.30 पर फिल्मकार Shoojit Sircar ने ट्वीट किया और इरफान की मौत की बुरी खबर सुनाई।




इरफान और सुजीत सरकार की पुरानी दोस्ती है। दोनों ने 'पीकू' जैसी यादगार फिल्म दी थी। इस सुपरहिट फिल्म ने इरफान को अलग ही ऊंचाई पर पहुंचाया था, जो हिन्दी सिनेमा में उनके खाते में लंबे समय से मुल्तवी थी। वैसे वो हॉलीवुड में काफी नाम कमा चुके थे। उन्हें स्टीवन स्पिलबर्ग की 'जुरासिक वर्ल्ड' में भी खास रोल मिला था।


बता दें कि हाल ही में इरफान की मां का भी इंतकाल हुआ था। देशभर में चल रहे लॉकडाउन के कारण वो उनके अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाए थे।



Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला