पीएम मोदी ने 106 साल के पूर्व जनसंघ विधायक से फोन पर की बात, कोरोना के खिलाफ जंग में मांगा आशीर्वाद

 


106 साल के जनसंघ के पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन कर उनका हालचाल पूछा और कोरोना संक्रमण के इस मुश्किल वक्त में उनसे आशीर्वाद भी मांगा.


लखनऊ : जीवन के 106 वसंत देख चुके जनसंघ के पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई के लिये बुधवार का सूरज एक नयी खुशी लेकर आया, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद उन्हें फोनकर उनका हालचाल पूछा और कोरोना संक्रमण के इस मुश्किल वक्त में उनसे आशीर्वाद भी मांगा. कुशीनगर के रामकोला ब्लॉक स्थित पगर गांव के मूल निवासी भुलई भाई 1974 और 1980 में जिले की नौरंगिया सीट (अब खड्डा) से विधायक चुने गये थे. प्रधानमंत्री का फोन भुलई भाई के प्रपौत्र कन्हैया ने उठाया.


कन्हैया ने बताया ''बाबा उस वक्त घर में चाय पी रहे थे, तभी फोन की घंटी बजी. मैंने फोन उठाया. उधर से आवाज आयी कि प्रधानमंत्री जी आपके बाबा से बात करना चाहते हैं. उसके बाद फोन होल्ड हो गया. कुछ पलों के बाद प्रधानमंत्री ने बाबा को नमस्कार कहा.'' भुलई भाई ने बताया ''प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुझे नमस्कार किया और मेरी और मेरे परिवार की खैरियत पूछी. उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी पूछा कि अब तो आप 100 साल पूरे कर चुके होंगे. मैंने उन्हें बताया कि मैं 106 साल का हो चुका हूं.''


उन्होंने बताया ''प्रधानमंत्री जी ने मुझसे पूछा कि मैंने अब तक चार पीढ़ियां देख ली होंगे. मैंने कहा, हां." पूर्व विधायक ने कहा ''उसके बाद प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न कठिन समय में आशीर्वाद मांगा और कहा कि आपको देखे बहुत दिन हो गये हैं.'' भुलई भाई ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को लम्बे और स्वस्थ जीवन तथा देश की यूं ही सेवा करने का आशीर्वाद दिया.


उन्होंने कहा कि कई साल पहले वह नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम में मोदी से मिले थे. उस वक्त भी वह बेहद सक्रिय कार्यकर्ता थे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के पूर्व विधायक 99 वर्षीय रत्नाभाई थुम्मर को फोन किया और कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के वास्ते अपनी बचत राशि दान करने के लिए उनकी सराहना की.


उनकी बातचीत करीब तीन मिनट तक चली. अपनी बातचीत में, मोदी ने जिक्र किया कि वह एक बार गुजरात में जूनागढ़ जिले के बिलखा शहर में थुम्मर के घर गए थे. राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने थुम्मर से कहा, "मैंने आपको उस (दान) के लिए फोन किया है. आप इस उम्र में अच्छा काम कर रहे हैं. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें."


मोदी ने थुम्मर से पूछा कि क्या वह उन्हें याद आते हैं, इस पर थुम्मर ने हां में जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने थुम्मर के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की जो अब ठीक से सुन नहीं पाते हैं. एक रिश्तेदार के अनुसार थुम्मर ने मोदी को पूरी ताकत से कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की सलाह दी.


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला