प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- रमजान मुबारक! मैं हर किसी की सुरक्षा, सेहत और समृद्धि की दुआ मांगता हूं

नई दिल्ली। कर्नाटक, केरल समेत देश के कई हिस्सों में रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। बाकी इलाकों में मुसलमान शनिवार से रोजा रखेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों और खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने रमजान का मुबारकबाद देने के साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जीत की उम्मीद भी जताई।


प्रधानमंत्री ने कहा, 'रमजान मुबारक'
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'रमजान मुबारक! मैं हर किसी की सुरक्षा, सेहत और समृद्धि की दुआ मांगता हूं। यह पवित्र महीना दयालुता, भाईचारा और करुणा का प्रसार करे।' प्रधानमंत्री ने रमजान की बधाई देते हुए कोरोना के खिलाफ जारी जंग की भी बात की और उम्मीद जताई कि इस लड़ाई में जीत मिलेगी। उन्होंने लिखा, 'हम कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई जीतकर एक सेहतमंद विश्व बनाने में कामयाब हों।'


घरों में इबादत की चौतरफा अपील :- 
गौरतलब है कि इस बार कोरोना संकट के कारण पूरी दुनिया में रोजेदारों को घरों में ही इबादत करने की सलाह दी जा रही है। भारत में भी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी ऐसी ही अपील की है। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी मुसलमानों को रमजान के वक्त भी लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला