राहत की खबर : भोपाल में 44 लोगों ने कोरोना को मात दी, सम्मान में राष्ट्रगान और हम होंगे कामयाब की धुन बजाई गई
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- प्रदेश के लिए आज खुशी का दिन, हम सब को जीतना है
भोपाल. भोपाल से एक बार फिर राहत वाली खबर आई। बुधवार को एक साथ 44 लोग कोरोना के संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए। उन्हें शाम को चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इन्हें मिलाकर भोपाल में 78 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। अस्पताल परिसर में कोरोना फाइटर्स का फूल माला पहनाकर और तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला बढ़ाया गया। सभी ने अस्पताल प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया। हालांकि, 40 लोगों को अभी भी होम क्वारैंटाइन रहने के लिए कहा गया है।
वहीं, सहकर्मियों के ठीक होने पर पुलिसकर्मियों ने बैंड पर राष्ट्रगान और हम होंगे कामयाब की धुन बजाकर सभी का स्वागत किया। इससे पहले, शुक्रवार को इसी अस्पताल से दो आईएएस अफसरों समेत 30 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए थे। उन्हें फूलों का हार पहनाकर और वाटर कैनन सैल्यूट देकर विदा किया गया था।
आज प्रदेश के लिए खुशी का दिन: शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी 44 कोरोना योद्धाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात करके सभी को बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने कहा- सभी स्वस्थ हुए लोगों ने अपने माध्यम से प्रदेश की जनता को संदेश दिया कि कोरोना से जंग लड़कर जीतने का जज्बा भोपाल ने दिखाया है। आप सब इससे बचकर रहें। हम हर हाल में कोरोना को हराएंगे। प्रदेश की जनता से अपील है कि घर पर रहें। लॉकडाउन का पालन करें। प्रदेश और देश के विकास और उन्नति में अपना योगदान दें।
कोरोना कोई बीमारी नहीं: सब इंस्पेक्टर गिरीश त्रिपाठी
सब इंस्पेक्टर गिरीश त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना से जंग जीतकर हमने बताया है कि यह लाइलाज बीमारी नही है। ऋषिराज सिंह स्वास्थ्य कर्मी ने कहा कि चिरायु अस्पताल में हमे परिवार का माहौल मिला है, इससे हम जल्दी ठीक हुए है। डॉ. राजेश त्रिपाठी ने प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। राजकुमार पांडेय ने बेहतर प्रशासन को बेहतर प्रबंधन के लिए धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment