सच्ची कहानी : लॉकडाउन के कारण नरसिंहपुर जिले में फंसे 828 मजदूर पहुँचे अपने घर

भोपाल : रोना संक्रमण के कारण नरसिंहपुर जिले में फँसे अन्य जिलों के 828 श्रमिकों को 25 अप्रैल तक विशेष बसों से उनके गृह जिले में उनके घर तक भेजा गया। गत 25 अप्रैल को 319 श्रमिकों को गृह जिले के लिये विशेष बसों से रवाना किया गया। जिले से छिन्दवाड़ा के 60, शहडोल 83, सिवनी 181, मंडला 49, जबलपुर 16, सतना 16, पन्ना 35, कटनी 39, रीवा 8, डिण्डोरी 5, सीधी 4 और उमरिया 13, कुल 509 श्रमिकों को गृह जिले के लिये रवाना किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला