संजय कोठारी बने नए CVC, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ



नई दिल्ली : संजय कोठारी ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के पद के लिए शनिवार सुबह शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और अन्य लोग मौजूद थे।





कोरोना वायरस की वजह से समारोह में मौजूद सभी लोगों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। वहीं, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। कुर्सियों को काफी दूर-दूर रखा गया था।


संजय कोठारी हरियाणा कैडर में वर्ष 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कोठारी जून, 2016 में डीओपीटी सचिव के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें नवंबर 2016 में लोक उद्यम चयन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। फरवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में नियुक्ति को मंजूरी दी गई थी। उस समय इस फैसले का कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विरोध किया था। हालांकि, बैठक में शामिल गृह मंत्री अमित शाह, जीतेंद्र सिंह, राजीव गौबा और सी चंद्रमौली ने समर्थन किया था।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास