भोपाल में कोरोना के 39 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 27 की अस्पताल से छुट्टी; अब तक 38 की मौत

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1053 पहुंच गई है। यहां इससे अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 639 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। भोपाल में रविवार को कोरोना के 39 नए मरीज मिले हैं। इनमें 10 लोग फतेहगढ़ में एक ही परिवार के हैं। इनमें एक डॉक्टर भी हैं। वह पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में फैकल्टी हैं। वहीं कुवैत से लाए गए लोगों में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसे हमीदिया में भर्ती कराया गया है। रविवार को 27 मरीजों की चिरायु अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी कर दी गई है। शहर में अभी तक मिले मरीजों में 244 यानी करीब 25 फीसदी जहांगीराबाद के हैं। यहां हर दिन 10 से 30 तक नए मरीज मिल रहे हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला