LOCKDOWN : सेंधवा के पास बड़ी बिजासन घाट पर सड़क हादसे में 4 की मौत

सेंधवा में टैंकर ने बाइक को रौंदा, मां-बाप सहित दो बच्चों की मौत


मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4870 से ऊपर पहुंच गई है। अब तक यहां इससे 212 लोगों की मौत हो चुकी है और 2315 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। सेंधवा के पास बिजासन घाट पर एक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। रायसेन जिले के सांची की होटल में देर रात 12 लोग जुआं खेलते पकड़ाए। झाबुआ के राणापुर में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2470 पहुंच गई है। भोपाल में 1014, उज्जैन में 329, जबलपुर में अब तक 175 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 


सेंधवा (बड़वानी)। बड़ी बिजासन घाट में रविवार सुबह टैंकर (आरजे 11-जीए 7727) की चपेट में आने से दो बच्चों सहित माता-पिता की मौत हो गई। दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस के अनुसार वे मजदूर हो सकते हैं। पति-पत्नी चार बच्चों के साथ बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर महाराष्ट्र तरफ से आ रहे थे जबकि तेल से भरा टैंकर महाराष्ट्र की तरफ जा रहा था। ढलान पर संभवत: ब्रेक फेल होने से टैंकर अपनी लेन को तोड़ दूसरी ओर पहुंच गया और बाइक सवार परिवार को रौंद दिया।


सांची के होटल में 12 लोग जुआं खेलते हुए पकड़ाए


रायसेन जिले के सांची की होटल अपेक्षा में 68 हजार का जुआं पकड़ा गया है, यहां 12 लोग रविवार देर रात जुआं खेलते हुए पकड़े गए हैं। सभी ये विदिशा के निवासी बताए जा रहे हैं। इनके पास से 5 बाइक, 12 मोबाइल भी जब्त हुए है। सभी के खिलाफ जुआं एक्ट और लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।


राणापुर में कपास से भरे ट्रक में लगी आग


झाबुआ के राणापुर में कपास से भरा ट्रक बिजली के तार से छू गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और तेज गति से ट्रक को नगर के बाहर कुंदनपुर रोड पर ले गया और फिर फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।



Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला