मध्यप्रदेश ने लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाया, सीएम शिवराज का एलान

शिवराज ने कहा- प्रदेश में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, लेकिन इस पर आखिरी फैसला 13 जून के बाद होगा


भोपाल. मध्यप्रदेश में लॉकडाउन 15 जून तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, लेकिन इस पर आखिरी फैसला 13 जून के बाद ही लिया जाएगा। कोरोना के खतरे के मद्देनजर लॉकडाउन 15 दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है।


मध्यप्रदेश सरकार ने यह फैसला ऐसे समय लिया है, जब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7645 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 192 नए केस मिले हैं। राज्य में अब तक कोरोना की वजह से 334 मरीज दम तोड़ चुके हैं। 4269 लोग ठीक हो चुके हैं।


खेल गतिविधियां 1 जून से शुरू होंगी


राज्य में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा और बड़वानी को छोड़कर बाकी सभी जिले ग्रीन जोन में हैं और सभी जगह शर्तों के साथ बाजार खोल दिए गए हैं। प्रदेश में खेल गतिविधियां भी 1 जून से शुरू हो रही हैं।


उधर, राज्य में सागर जिला नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां शुक्रवार को 24 नए केस मिले हैं। इनमें 16 सदर, 4 मढ़िया विट्ठल नगर के अलावा मकरोनिया, मोतीनगर, सिविल लाइन और सूबेदार वार्ड में एक-एक पॉजिटिव मिले। इसके साथ शहर में अब तक 165 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 92 सदर से हैं। जिले में 8 मौतें हो चुकी हैं।


जेल बंदियों से 30 जून तक नहीं हो पाएगी मुलाकात


मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जेल बंदियों के मुलाकात पर फिलहाल प्रतिबंध जारी रहेगा। शनिवार को जेल मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि 30 जून तक जेल बंदियों से उनके परिजन और संबंधी मुलाकात नहीं कर पाएंगे। जेल प्रशासन ने कहा कि ये निर्णय बंदियों और उनके परिवार के स्वास्थ को देखते हुए लिया गया है। इस संबंध में प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


कमलनाथ का ट्वीट: शराब की दुकानें खोलीं तो धार्मिक स्थल भी खोलो


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार से 1 जून से सभी धार्मिक स्थल खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर मध्यप्रदेश में लॉकडाउन में भी शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं तो आमजन की आस्था के केन्द्र धार्मिक स्थल अभी तक बंद क्यों?


Office Of Kamal Nath



@OfficeOfKNath


 मध्यप्रदेश सरकार भी कर्नाटक और प.बंगाल की तरह 1 जून से प्रदेश में सभी धर्मों के धार्मिक स्थल खोलने का निर्णय ले।


आवश्यक मापदंडो का पालन सुनिश्चित करवाकर यह निर्णय लेकर इसे अमल में लाया जावे।


1/2


2,890


2:02 pm - 30 मई 2020


मुरैना : 3 साल के बच्चे समेत कोरोना के चार नए मामले


मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए। इनमें तीन साल का बच्चा भी शामिल है। यह संक्रमित हाल ही में दिल्ली से यहां आए थे। जिले मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।


वाणिज्यिक कर विभाग के अफसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव


वाणिज्यिक कर विभाग के सहायक ग्रेड के एक अधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं। वे जबलपुर स्थित चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती किया गया है। परिवार के साथ वे कार से 25 मई को जबलपुर गए थे। रेड जोन भोपाल से आने के कारण उनकी जांच की गई थी। इससे पहले वे ऑफिस में उपस्थित होकर लगातार कार्य कर रहे थे। ऐसे में जबलपुर कलेक्टर से मामले की जानकारी मिलने के बाद मंत्रालय के आदेश पर ऑफिस को अंदर और बाहर से सैनिटाइज किए जाने का कार्य शुरू कर दिया। इसके साथ ही कोरोना पॉजीटिव अधिकारी के संपर्क में आने वाले कर्मचारियों और दोस्तों की पहचान की जा रही है।


इंदौर: शहर में 84 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित 3344 हो गए। इंदौर में कुल 126 मौत हुई और 1673 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। 1545 लोगों का इलाज चल रहा है। 


भोपाल: शहर में 22 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 1395 हो गई है। यहां 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 903 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 438 लोगों का इलाज चल रहा है।


 


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला