MP : लाॅकडाउन उल्लंघन के मामले में 17 विदेशी जमातियों को 14 दिन के लिए जेल भेजा

भोपाल. भोपाल में कोरोनावायरस के संक्रमण फैलाने के लिए जिम्मेदार माने जा रहे 17 विदेशी जमातियों को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जमातियों को आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में भोपाल जिला कोर्ट में पेश किया गया था। मामले की सुनवाई न्यायाधीश आशीष परसाई ने की।


गुरुवार दोपहर 17 जमातियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस वाहन से कोर्ट लाया गया। जमातियों को कोर्ट के अंदर ले जाने की जगह कोर्ट के बाहर ही न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई की और 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। विदेशी जमातियों को पुरानी जेल ले जाया गया है।


जानकारी के अनुसार 9 जमातियों पर तलैया थाने और 8 पर जमातियों पर मंगलवारा थाने में लॉकडाउन का उल्लंघन का मामला दर्ज है। जमातियों के संक्रमित पाए जाने के बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये जमाती कुछ दिन पहले ही स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।



Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला